Mukesh Khanna commented on Ranbir Kapoor playing the role of Ram saying Hindus will not spare you
Mukesh Khanna commented on Ranbir Kapoor playing the role of Ram saying Hindus will not spare you

Overview: राम के रोल में रणबीर कपूर को देख मुकेश खन्ना ने किया कमेंट

टेलीविजन के मशहूर 'शक्तिमान' यानी मुकेश खन्ना ने हाल ही में नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' पर अपनी राय दी है।

Mukesh Khanna Commented on Ranbir Kapoor playing the role of Ram: टेलीविजन के मशहूर ‘शक्तिमान’ यानी मुकेश खन्ना ने हाल ही में नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ पर अपनी राय दी है। उन्होंने फिल्म में रणबीर कपूर के भगवान राम का किरदार निभाने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मुकेश खन्ना ने कहा कि रणबीर एक अच्छे अभिनेता हैं और राम का किरदार निभा सकते हैं, लेकिन उनकी पिछली फिल्म ‘एनिमल’ की छवि उनके लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है।

राम के किरदार पर मुकेश खन्ना की राय

Mukesh Khanna Commented on Ranbir-Mukesh Khanna's opinion on the character of Ram
Mukesh Khanna’s opinion on the character of Ram

हाल ही में, ‘रामायण’ के सेट से लीक हुई कुछ तस्वीरों पर भी मुकेश खन्ना ने टिप्पणी की। ‘गल्लाटा इंडिया’ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “रणबीर कपूर को राम के रूप में पेड़ों पर चढ़ते और तीर चलाते हुए दिखाया जा रहा है। कृष्ण या अर्जुन ऐसा कर सकते थे, लेकिन राम नहीं। अगर राम खुद को इतना शक्तिशाली योद्धा मानते, तो उन्हें कभी वानर सेना से मदद की जरूरत नहीं पड़ती। रावण को हराने के लिए वे अकेले ही काफी थे।”

मर्यादा पुरुषोत्तम राम की छवि से रणबीर की तुलना

मुकेश खन्ना ने रणबीर कपूर के बारे में कहा, “जहां तक मैं देख पा रहा हूं, मुझे नहीं पता कि रणबीर कपूर मर्यादा पुरुषोत्तम राम की छवि को सही तरीके से निभा पाएंगे या नहीं। वह एक अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन उनके पीछे ‘एनिमल’ की छवि है। हालांकि, मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है और वह यह भूमिका निभा सकते हैं।”

‘रामायण’ के बजट और ‘आदिपुरुष’ पर टिप्पणी

मुकेश खन्ना ने ‘रामायण’ के लिए बड़े बजट और बड़े सितारों को लेने की बात पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “रामायण 1000 करोड़ के बजट से नहीं, बल्कि कंटेंट से बनती है। जैसे ‘शक्तिमान’ भी कंटेंट की वजह से सफल हुआ था, न कि किसी बड़े स्टार की वजह से। अगर आप यह सोचकर किसी बड़े स्टार को लेते हैं कि सिर्फ उनके नाम से फिल्म हिट हो जाएगी, तो आप ‘शक्तिमान’ और ‘रामायण’ जैसे विषयों के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं।”

आदिपुरुष की चटनी बना दी थी…

उन्होंने ‘आदिपुरुष’ का उदाहरण देते हुए कहा, “रामायण से बड़ा विषय कोई नहीं हो सकता, लेकिन मैंने देखा है कि उन्होंने ‘आदिपुरुष’ की क्या हालत कर दी थी। अगर आप इस बार भी उसी तरह का दृष्टिकोण अपनाएंगे, तो आज के हिंदू दर्शक इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। आदिपुरुष की तो इन्होंने चटनी ही बना दी थी।”

रणबीर की कास्टिंग पर मुकेश छाबड़ा का खुलासा

एक और इंटरव्यू में, फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने ‘बॉलीवुड बबल’ से बात करते हुए खुलासा किया था कि उन्होंने रणबीर कपूर को इस फिल्म के लिए कास्ट नहीं किया है। उन्होंने बताया कि रणबीर की कास्टिंग का फैसला पहले ही हो चुका था और यह उनकी कास्टिंग प्रक्रिया का हिस्सा नहीं था। उन्होंने कहा, “‘रामायण’ एक बहुत बड़ी फिल्म है, और इसे बनाने के लिए बड़े सितारों की जरूरत होती है। मैं फिल्म से जुड़ी बाकी चर्चाओं का हिस्सा रहा हूं, लेकिन रणबीर की कास्टिंग पहले ही हो चुकी थी।”

मेरा नाम सुनेना है और मैं बीते पाँच वर्षों से हिंदी कंटेंट लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, मानसिक सेहत, पारिवारिक रिश्ते, बच्चों की परवरिश और सामाजिक चेतना से जुड़े विषयों पर काम किया है। वर्तमान में मैं...