Suniel Shetty Birthday Gift
Suniel Shetty Birthday Gift

Summary: सुनील ने हाल ही में 11 तारीख तो बर्थ डे मनाया...

सुनील शेट्टी ने 64वें जन्मदिन पर नातिन एवराह से मिला कस्टमाइज्ड केक ‘सबसे कीमती तोहफ़ा’ बताया। बेटी अथिया, दामाद केएल राहुल और बेटे अहान ने उन्हें प्यार भरे संदेशों के साथ शुभकामनाएं दीं...

Suniel Shetty Birthday Gift: बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी ने 11 अगस्त को अपना 64वां जन्मदिन मनाया। उनके इस खास दिन के लिए  पूरी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर उनके दोस्तों और फैन्स ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं। लेकिन इस बार सबसे खास तोहफा उन्हें उनकी नातिन इवारा से मिला, जिसने पूरे दिन की चमक चुरा ली। इस छोटे से गिफ्ट को लेकर सुनील शेट्टी बेहद खुश नजर आए।

सोमवार को सुनील ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें जानवरों की सजावट वाला एक कस्टमाइज्ड केक दिखाई दे रहा था, उस पर लिखा था – “हैप्पी बर्थडे अज्जा” (अज्जा यानी नाना/दादा)। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- “मेरी सबसे कीमती चीज़, मेरी सबसे कीमती से!!” उन्होंने बताया कि यह केक उनकी नातिन इवारा ने उन्हें गिफ्ट किया है।

अथिया शेट्टी ने भी इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ बगीचे में बिताए गए पलों की एक अनदेखी तस्वीर पोस्ट की और प्यारा-सा नोट लिखा, “हैप्पी बर्थडे टू द बेस्ट फादर और अब बेस्ट अज्जा। हम आपको बहुत सारा प्यार करते हैं! आप जैसे हैं, उसके लिए धन्यवाद @suniel.shetty।” सुनील के दामाद केएल राहुल ने भी बधाई दी- “हैप्पी हैप्पी बर्थडे अज्जा @suniel.shetty … आप जो भी करते हैं उससे हमें प्रेरणा मिलती है। और हां, अब थोड़ा आराम भी कीजिए।”

अहान शेट्टी ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे पापा। आपके स्थिर और निरंतर सपोर्ट के लिए, आपकी शांत समझदारी के लिए और हमेशा बिना कहे साथ खड़े रहने के लिए शुक्रिया। आई लव यू @suniel.shetty।”

Sunil Shetty with  Evaarah
Sunil Shetty with Evaarah

अथिया और केएल राहुल ने इसी साल 24 मार्च को बेटी इवारा का स्वागत किया था। इससे पहले एक लिंक्डइन पोस्ट में सुनील ने दादा बनने की खुशी जाहिर करते हुए लिखा था, “दादा बनने का एहसास मैं शब्दों में बयान ही नहीं कर सकता। यह एक ऐसी खुशी है जो बिल्कुल शुद्ध है और जिसे दुनिया न तो दे सकती है, न ही छीन सकती है। मैंने दशकों तक बिजनेस बनाने, फिल्में करने और कुछ अर्थपूर्ण रचने में बिताए हैं और मुझे उस पर गर्व है। लेकिन जब मैं अपनी नातिन को गोद में लेता हूं, तो बाकी सब चीजें मायने ही नहीं रखतीं। जिंदगी के उस मुकाम पर आकर यह दौड़, जिसमें हम हमेशा और पाने की कोशिश करते हैं, फीकी पड़ जाती है, और समझ आता है कि असल में क्या महत्वपूर्ण है। अपनी अम्मा को उनकी पर नातिन को गोद में लिए देखना एक ऐसा लम्हा है जो अब मेरी यादों में हमेशा के लिए बस गया है। ऐसे पलों की खूबसूरती से मैं कभी उबर नहीं पाऊंगा।”

सुनील हाल ही में हंटर सीजन 2 में नज़र आए थे। इसमें उनका और जैकी श्रॉफ का टकराव दिखाया गया था। उनकी अगली फिल्म वेलकम टू द जंगल है, जो एक कॉमेडी-ड्रामा है। अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल, संजय दत्त, अरशद वारसी, लारा दत्ता, दिशा पाटनी, रवीना टंडन और कई अन्य कलाकार नज़र आएंगे। यह फिल्म साल के अंत में आएगी।

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...