Suniel Shetty approaches Bombay High Court misuse of his granddaughter Evaraah photographs
Suniel Shetty approaches Bombay High Court misuse of his granddaughter Evaraah photographs

Overview: सुनील शेट्टी ने नातिन के लिए खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा

बॉलीवुड के अन्ना यानी दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपनी निजी पहचान और तस्वीरों की सुरक्षा के लिए अब कानून का सहारा लिया है।

Suniel Shetty moves Bombay High Court: बॉलीवुड के अन्ना यानी दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपनी निजी पहचान और तस्वीरों की सुरक्षा के लिए अब कानून का सहारा लिया है। उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर अपने पर्सनल राइट्स को सुरक्षित करने की मांग की है। सुनील शेट्टी का साफ कहना है कि कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट्स बिना उनकी इजाजत के उनके नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल करके अपना धंधा चमका रहे हैं और यह उन्हें मंजूर नहीं है।

यह मामला केवल सुनील शेट्टी तक सीमित नहीं है, बल्कि उनकी नन्हीं नातिन इवारा की तस्वीरों के दुरुपयोग का भी है। एक्टर ने कोर्ट में दावा किया है कि ये डिजिटल प्लेटफॉर्म्स न सिर्फ उनकी, बल्कि उनकी नातिन की तस्वीरों का भी कमर्शियल इस्तेमाल कर रहे हैं। जाहिर है, एक नाना के लिए यह बात बेहद संवेदनशील है।

‘फेक’ तस्वीरों पर कोर्ट में जोरदार दलील

गुरुवार को, जस्टिस आरिफ डॉक्टर की पीठ के सामने सुनील शेट्टी के वकील बीरेंद्र सराफ ने इस मामले की जोरदार पैरवी की। याचिका पर सुनवाई हुई और कोर्ट ने इस पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। वकील सराफ ने कोर्ट को बताया कि कुछ वेबसाइट्स पर सुनील शेट्टी और उनकी नातिन इवारा की गलत और फर्जी तस्वीरें भी इस्तेमाल की जा रही हैं, जो सीधे तौर पर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने वाला कदम है। सुनील शेट्टी ने अपनी याचिका में साफ तौर पर कहा है कि उनकी तस्वीरों पर उनका पूरा अधिकार है और कोई भी व्यावसायिक संस्था बिना उनकी सहमति के उनका इस्तेमाल नहीं कर सकती।

रियल एस्टेट से लेकर गैम्बलिंग साइट तक

याचिका में जिन संस्थाओं को खासतौर पर निशाने पर लिया गया है, उनमें एक रियल एस्टेट एजेंसी और एक ऑनलाइन गैम्बलिंग साइट शामिल हैं। वकील सराफ ने दलील दी कि इन दोनों तरह की वेबसाइट्स ने एक्टर की तस्वीरों को अपने विज्ञापन के तौर पर दिखाया है, जबकि सुनील शेट्टी का इन कंपनियों से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है।

यह धोखेबाजी का मामला है, क्योंकि जनता को ऐसा लग सकता है कि अभिनेता इन ब्रांड्स का समर्थन कर रहे हैं। सुनील शेट्टी का मानना है कि इस तरह की अनधिकृत गतिविधियां न केवल उनके व्यावसायिक हितों को चोट पहुंचाती हैं, बल्कि उनकी प्रतिष्ठा को भी धूमिल करती हैं।

अंतरिम राहत की मांग

मामले की गंभीरता को देखते हुए, सुनील शेट्टी ने कोर्ट से एक अंतरिम आवेदन भी किया है। इस आवेदन में उन्होंने कोर्ट से यह आदेश देने की मांग की है कि वह तुरंत ऐसी सभी वेबसाइटों और सोशल मीडिया पेजों को उनकी तस्वीरें हटाने और भविष्य में उनके इस्तेमाल से बचने का निर्देश दे। यह याचिका दिखाती है कि डिजिटल दुनिया में सेलिब्रिटी पर्सनैलिटी राइट्स का उल्लंघन किस हद तक बढ़ गया है। इस मामले ने एक बार फिर से एक्टर्स की प्राइवेसी के मुद्दे को उठा दिया है। आपको बता दें कि सुनील शेट्टी की नातिन इवारा, उनकी बेटी अथिया शेट्टी और दामाद, क्रिकेटर केएल राहुल की बेटी हैं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...