Sunil Shetty & Mana Shetty Love story
Sunil Shetty & Mana Shetty Love story

Overview: सुनील शेट्टी ने बताया क्यों 'दुनिया से लड़कर' की थी माना से शादी

सुनील शेट्टी ने बताया कि उन्होंने माना शेट्टी से शादी समाज और परिवार की इच्छा के खिलाफ जाकर की थी। करियर की शुरुआत में भी लोगों ने मना किया, पर प्यार और भरोसे के कारण उन्होंने 1991 में शादी की।

Sunil Shetty and Mana Shetty Love story: आज जब कई फिल्मी सितारों की शादियां टूट रही हैं, ऐसे में सुनील शेट्टी और माना शेट्टी की शादीशुदा जिंदगी एक बड़ी प्रेरणा है। सुनील शेट्टी, जिन्होंने 1992 में अपनी पहली फिल्म ‘बलवान’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड माना से अपनी पहली फिल्म आने से एक साल पहले, यानी 1991 में ही शादी कर ली थी। और यह शादी उन्होंने सबकी मर्जी के खिलाफ की थी।

करियर से पहले शादी: सुनील का अटूट फैसला

हाल ही में पिंकविला के साथ एक पॉडकास्ट में सुनील शेट्टी ने बताया कि वे हमेशा इस बात को लेकर साफ थे कि चाहे कुछ भी हो जाए, माना (तब उनकी गर्लफ्रेंड) उन्हें कभी छोड़कर नहीं जाएगी, भले ही वे अपने करियर में सफल न हो पाते। यह दिखाता है कि सुनील को माना पर कितना भरोसा था।

परिवार की आपत्ति और अलग समुदाय की चुनौती

सुनील शेट्टी के माता-पिता उनकी शादी माना से करने के हक में नहीं थे। सुनील ने बताया कि माना उनके समुदाय से नहीं थीं, इसलिए उनके माता-पिता अड़े हुए थे कि उनकी शादी नहीं हो सकती। सुनील ने माना के बारे में कहा, “मेरे मां-बाप साफ थे कि शादी होनी नहीं है। आप शादी कर नहीं सकते हो, समुदाय अलग है उनकी। लेकिन उसने कभी ऐसा नहीं सोचा। उसने हमेशा कहा कि मैं तुम्हारे साथ रहूंगी जब तक तुम मुझे अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाना चाहो।”

डेब्यू फिल्म साइन करते ही शादी का फैसला

‘हेरा फेरी’ एक्टर सुनील शेट्टी ने बताया कि माना के बिना शर्त के सपोर्ट के कारण ही उन्होंने अपनी पहली फिल्म साइन करते ही शादी करने का फैसला कर लिया था। उन्होंने विस्तार से बताया कि कई लोगों ने उन्हें हतोत्साहित करने की कोशिश की और फिल्मी करियर की शुरुआत में शादी न करने की सलाह दी। लेकिन वे अपने मन में पूरी तरह क्लियर थे।

सुनील ने कहा, “इसलिए जब पहली फिल्म मुझे मिली। मुझे लगता है कि उसी समय हमने शादी करने का फैसला कर लिया। मैं अपनी पहली फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही शादीशुदा था। जबकि दुनिया ने कहा कि यार अगर आपने शादी कर ली तो वो फैन-फॉलोइंग नहीं होती है। लड़कियों की फैन-फॉलोइंग नहीं होती है। बहुत लोगों ने हतोत्साहित किया लेकिन मैंने अपना मन बना लिया था।”

‘व्यवहार गलत होता तो माना छोड़ देती’

सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि अगर वे जिंदगी में कुछ हासिल नहीं भी कर पाते, तो भी माना उन्हें छोड़कर नहीं जातीं। हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर उनका व्यवहार गलत होता या उनमें प्रतिबद्धता की कमी होती, तो माना उन्हें जरूर छोड़ देतीं। सुनील ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, “मुझे पता था कि अगर मैं फेल होता, मैं कुछ हासिल नहीं कर पाता, वो मुझे जिंदगी में नहीं छोड़ती। हां, मेरा बिहेवियर गलत रहता, मैं कमिटिंग नहीं होता, तो डेफिनेटली छोड़ देती। वो सेल्फ-रिस्पेक्ट माना में तब भी था, और आज भी है।”

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...