Akshay Kumar on India Couture Week 2025 Ramp
Akshay Kumar on India Couture Week 2025 Ramp

Summary: फाल्गुनी-शेन पीकॉक के लिए शोस्टॉपर बने अक्षय कुमार, हिन्दी में मीडिया से की दिलचस्प बातचीत

इंडिया कुट्योर वीक 2025 के तहत दिल्ली में आयोजित फैशन शो में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने 12 साल बाद रैंप वॉक किया। उन्होंने डिजाइनर जोड़ी फाल्गुनी-शेन पीकॉक के लिए शोस्टॉपर के रूप में रैंप पर कदम रखा और शाही लुक में सबका दिल जीत लिया।

Akshay Kumar Ramp Walk: दिल्ली इन दिनों एक बार फिर रौशन है। वजह है इंडिया कुट्योर वीक 2025, जहां हर शाम सितारों से सजी नजर आती है। लेकिन कल की रात कुछ अलग ही जादू बिखेर गई, जब बॉलीवुड के चहेते सुपरस्टार और ‘खिलाड़ी कुमार’ के नाम से फ़ेमस अक्षय कुमार ने रैंप पर कदम रखा। यह मौका था डिजाइनर जोड़ी फाल्गुनी शेन पीकॉक के शो का, जहां अक्षय ने शोस्टॉपर बनकर सबका दिल जीत लिया। सिर्फ यही नहीं अक्षय कुमार ने सबसे हिन्दी में बात की और यह भी कहा कि आज काफी लेट हो गया है। 

शाही अंदाज में रैंप पर उतरे अक्षय कुमार ने जैसे ही कदम रखा, सबकी नजर उन पर ही गई। आंखों पर काले सनग्लासेज़ और आइवरी रंग का बंदगला कोट पहने उनका लुक किसी भारतीय राजकुमार से कम नहीं था। फैशन शो का थीम भी शाही विरासत पर आधारित था, जहां राजा और रानी की भव्यता को मॉडर्न अंदाज में दोबारा जिंदा किया गया।

अक्षय कुमार का यह फैशन वॉक केवल स्टाइल नहीं, बल्कि एक इमोशनल वापसी भी थी। शो के बाद जब मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “करीब 12 साल बाद फिर से रैंप वॉक कर रहा हूं, और पिछली बार भी मैंने फाल्गुनी शेन के साथ ही किया था,” तो यह साफ हो गया कि उनके लिए यह केवल एक प्रोफेशनल ड्यूटी नहीं, बल्कि एक खास जुड़ाव था।

मीडिया से बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, “आप लोगों का यहां आने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। मैं हिंदी में बोलूंगा। जितने भी यहां लोग आएं उनका और मीडिया को धन्यवाद। (अपनी घड़ी को देखते हुए) काफी देर नहीं हो गई है?” अक्षय हमेशा से अपनी अनुशासित जीवनशैली के लिए जाने जाते हैं। जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने घड़ी देखकर कहा, “काफी लेट नहीं हो गया है?” तो वहां मौजूद हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ गई। किसी ने जब मजाक में कहा, “दिल्ली में चलता है सर,” तो अक्षय ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया, “दिल्ली में चलता है? तभी हाल देख तेरा।” उनका यह हंसमुख और बेबाक अंदाज भी भीड़ को खूब भाया।

शो के अनुभव पर बात करते हुए अक्षय ने कहा, “मैंने हर पल को इन्जॉय किया है। यह देखना बहुत खास होता है कि केवल 25 मिनट के एक शो के पीछे कितनी मेहनत लगती है, डिजाइनिंग, तैयारी, मॉडल्स, मैनेजमेंट, सब कुछ।” उन्होंने यह भी स्वीकारा कि फाल्गुनी और शेन पीकॉक ने जिस तरीके से भारतीय डिजाइन को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर पेश किया है, वह वाकई गर्व का विषय है। “वे भारत को फैशन की दुनिया में गौरव दिला रहे हैं,” उन्होंने कहा।

इस शो में अक्षय का रॉयल अंदाज और फाल्गुनी-शेन का भव्य कलेक्शन एक दूसरे को जैसे कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे। हर आउटफिट में बारीकियों का ख्याल रखा गया था, कढ़ाई, रंगों का संतुलन और फैब्रिक की भव्यता ने साफ दिखा दिया कि यह केवल फैशन नहीं, एक कलात्मक विरासत है जिसे जीवंत किया गया है। इस रैंप वॉक के जरिए अक्षय कुमार ने यह साबित कर दिया कि उम्र या समय की कोई सीमा नहीं होती, जब आप अपने काम से प्यार करते हैं और स्टाइल को कॉन्फिडेंस से निभाते हैं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...