Overview: लंदन में किसके साथ घूम रहे हैं अक्षय कुमार?
अपनी प्रोफेशनल से ब्रेक लेकर, अक्षय लंदन की सड़कों पर बेफिक्र होकर घूम रहे थे, तभी एक घटना ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया। उनका एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है।
Akshay Kumar Roaming in London Video Viral: बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। हाल ही में उन्हें ‘हाउसफुल 5‘ में देखा गया था और तेलुगू फिल्म ‘कन्नप्पा’ में भी उनका कैमियो रोल था। अपनी प्रोफेशनल से ब्रेक लेकर, अक्षय लंदन की सड़कों पर बेफिक्र होकर घूम रहे थे, तभी एक घटना ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया। उनका एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है।
वीडियो बनाने पर भड़के अक्षय और छीन लिया फोन
लंदन की सड़कों पर टहलते हुए, अक्षय कुमार को काले रंग की टी-शर्ट, शॉर्ट्स और उसी रंग की टोपी में देखा गया। जब उन्होंने देखा कि एक फैन बिना उनकी इजाजत के उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है, तो उनका पारा चढ़ गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गुस्से में अक्षय उस फैन का फोन भी छीनने लगते हैं। यह पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैंस के बीच बहस का विषय बन गया। वीडियो में अक्षय एक विदेशी महिला के साथ टहलते हुए भी नजर आ रहे हैं, जिसके बारे में फैंस उत्सुकता से पूछ रहे हैं। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर अक्षय किसके साथ लंदन में घूम रहे हैं।
गुस्से के बाद भी जीता दिल
हालांकि, जो बात इस घटना को खास बनाती है, वह है वीडियो का एंड। जिस फैन पर अक्षय कुमार गुस्सा हुए थे, उसी के साथ उन्होंने मुस्कुराते हुए सेल्फी भी क्लिक की। अक्षय का यह बदला हुआ अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आया और उन्होंने एक्टर की तारीफ की। यह घटना दिखाती है कि कैसे सेलेब्स भी अपनी प्राइवेसी का सम्मान चाहती हैं, लेकिन फैंस के प्रति उनका प्रेम भी कम नहीं होता।
फैंस का मिला सपोर्ट
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ज्यादातर फैंस अक्षय कुमार के समर्थन में दिखे। उनका कहना था कि किसी की बिना अनुमति के उसका वीडियो या फोटो लेना गलत है और अक्षय का गुस्सा होना जायज था। एक फैन ने टिप्पणी की, “लोगों में सिविक सेंस कब आएगा कि वे किसी की सहमति के बिना उसका वीडियो नहीं बना सकते। शर्मनाक। आप सामान्य रूप से सेल्फी मांग सकते थे।” यह दिखाता है कि लोग भी सार्वजनिक स्थानों पर दूसरों की निजता के महत्व को समझते हैं।
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार के पास फिल्मों की लंबी लाइन है। उन्हें जल्द ही ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘भूत बंगला’, ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘हेरा फेरी 3’ जैसी बड़ी फिल्मों में देखा जाएगा। इसके अलावा, वह ऐतिहासिक फिल्म ‘Vedat Marathe Veer Daudle Saat’ में छत्रपति शिवाजी महाराज के महत्वपूर्ण किरदार में भी नजर आएंगे। अक्षय के फैंस को उनकी इन आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।
VIDEO CREDIT: @iamharryy24
