Sawan Kamika Ekadashi 2025
Sawan Kamika Ekadashi 2025

Overview: इन राशियों पर बसरेगी भगवान हरिहर की कृपा

21 जुलाई को सावन के दूसरे सोमवार और कामिका एकादशी का योग बन रहा है। इस दिन शिव-विष्णु की पूजा से दोगुना पुण्य मिलेगा।

Sawan Somwar and Kamika Ekadashi 2025: सावन हिंदू धर्म के सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण महीने में एक माना जाता है। खासकर सावन में पड़ने वाले सोमवार के दिन का महत्व धार्मिक नजरिए से और अधिक बढ़ जाता है। इस दिन लोग व्रत रखते हैं, शिवलिंग का रुद्राभिषेक करते हैं और पूजा-पाठ करते हैं। इस साल सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई से हुई है जोकि 9 अगस्त तक रहेगा। इस दौरान कुल चार सावन सोमवार पड़ेंगे, जिसमें आने वाला सावन का दूसरा सोमवार भक्तों के लिए बेहद खास रहने वाला है। क्योंकि सावन के दूसरे सोमवार पर ऐसा दुर्लभ संयोग बन रहा है जिसमें एक साथ भगवान शिव और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त की जा सकती है। साथ ही यह दिन कुछ राशियों के लिए भी विशेष और लाभकारी रहेगा।

अद्भुत संयोग देगा पूजा और व्रत का दोहरा फल

Sawan Somwar and Kamika Ekadashi 2025-Lord shiva and Vishnu Blessings
Lord shiva and Vishnu Blessings

सावन का दूसरा सोमवार 21 जुलाई 2025 को है और इसी दिन कामिका एकादशी का व्रत भी रखा जाएगा। कामिका एकादशी कामनाओं को पूर्ण करने वाला व्रत माना जाता है। धार्मिक ग्रंथों में भी सावन महीने में पड़ने वाले एकादशी व्रत का महत्व बताया जाता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, सावन महीने के कृष्ण पक्ष की ग्यारहवीं तिथि को कामिका एकादशी होती है। लेकिन इस वर्ष यह तिथि सावन के दूसरे सोमवार के दिन पड़ रही है, जिससे इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है। सावन का महीना भगवान शिव को और एकादशी तिथि भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित होती है।

ऐसे में एक ही दिन व्रत रखने और शिव-विष्णु की पूजा करने से आपको दोगुना फल प्राप्त होगा। जब भगवान शिव और विष्णु जी की पूजा एक साथ की जाती है तो शास्त्रों में इसे हरिहर योग भी कहा जाता है। ऐसे में 21 जुलाई को सावन सोमवार और कामिका एकादशी के दुर्लभ संयोग पर श्रद्धापूर्वक व्रत रखने वाले जातकों को जीवन में संतुलन, समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होगी। कष्टों से छुटकारा मिलेगा और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होगी।

इन राशियों पर बरसेगी भगवान विष्णु और शिव की कृपा

Sawan Somwar and kamika Ekadashi coincidence lucky for these zodiac
Sawan Second Somwar and kamika Ekadashi coincidence lucky for these zodiac
  1. मिथुन राशि:- मिथुन राशि वाले जातकों के लिए भी यह अद्भुत और दुर्लभ योग लाभकारी साबित होगा। इस समय आपकी रुचि धर्म-कर्म से जुड़े कार्यों में बढ़ेगी और साथ ही अच्छी नौकरी भी मिल सकती है। भगवान शिव और भगवान विष्णु की कृपा से आमदनी में वृद्धि के योग बन रहे हैं।
  2. कर्क राशि:- दूसरा सावन सोमवार और कामिका एकादशी का दिन कर्क राशि वालों के लिए भी शुभ साबित होगा। आपके कार्य के नए-नए अवसर प्राप्त होंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। साथ ही वैवाहिक रिश्ते के लिए भी समय अच्छा रहेगा। इस समय आपके रिश्ते में खुशहाली का आगमन हो सकता है।
  3. सिंह राशि:- इस राशि के जीवन में सावन के दूसरे सोमवार और कामिका एकादशी पर खुशियों का आगमन होगा। धन प्राप्ति के योग बनेंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। साथ ही करियर में भी तरक्की देखने को मिलेगी। कर्ज मे डूबे लोगों को इससे छुटकारा मिलेगा और जीवन में नई ऊर्जा का आगमन होगा।
  4. धनु राशि:- कामिका एकादशी और दूसरे सावन सोमवार पर बनने वाले शुभ योग का लाभ धनु राशि वालों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा। आपके पारिवारिक जीवन में प्रसन्नता और एकता रहेगा। इस दौरान निवेश का भी लाभ मिल सकता है।

मेरा नाम पलक सिंह है। मैं एक महिला पत्रकार हूं। मैं पिछले पांच सालों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैं लाइव इंडिया और सिर्फ न्यूज जैसे संस्थानों में लेखन का काम कर चुकी हूं और वर्तमान में गृहलक्ष्मी से जुड़ी हुई हूं। मुझे...