Akshay Kumar took a special initiative after the death of stuntman Raju did this work for the safety of the workers
Akshay Kumar took a special initiative after the death of stuntman Raju did this work for the safety of the workers

Overview: अक्षय कुमार ने स्टंटमैन राजू की मौत के बाद एक खास पहल

तमिलनाडु में फिल्म डायरेक्टर पा. रंजीत की फिल्म 'आर्या' की शूटिंग के दौरान स्टंटमैन एस.एम. राजू की दर्दनाक मौत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। इस दुखद घटना के बाद, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में स्टंट कलाकारों की सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम उठाया है।

Akshay Kumar Took a Special Initiative After The Death: तमिलनाडु में फिल्म डायरेक्टर पा. रंजीत की फिल्म ‘आर्या’ की शूटिंग के दौरान स्टंटमैन एस.एम. राजू की दर्दनाक मौत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। इस दुखद घटना के बाद, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में स्टंट कलाकारों की सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने भारत भर के लगभग 650 से 700 स्टंटमैन और स्टंटवुमन का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा कराया है।

अक्षय कुमार ने की पहल

एस.एम. राजू की मौत ने फिल्म सेट पर सुरक्षा मानकों की कमी को उजागर किया था। इसी को देखते हुए अक्षय कुमार ने इंडियन स्टंट आर्टिस्ट्स के लिए इंश्योरेंस स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत, 650 से 700 स्टंट पेशेवरों को बीमा कवर प्रदान किया गया है। अनुभवी स्टंट डायरेक्टर विक्रम सिंह दहिया, जिन्होंने ‘गुंजन सक्सेना’, ‘अंतिम’, ‘ओएमजी 2’ और आने वाली ‘धड़क 2’ और ‘जिगरा’ जैसी फिल्मों में काम किया है, उन्होंने इसकी शुरुआत की है। 

स्टंटमैन और एक्शन क्रू सदस्यों के लिए बीमा

दहिया के अनुसार, “अक्षय सर की बदौलत, अब बॉलीवुड में लगभग 650 से 700 स्टंटमैन और एक्शन क्रू सदस्य बीमा के तहत कवर हो गए हैं। इस पॉलिसी में ₹5 से ₹5.5 लाख तक का कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट शामिल है, चाहे चोट सेट पर लगी हो या सेट के बाहर।” यह एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि यह सुनिश्चित करता है कि स्टंट कलाकारों को न केवल काम के दौरान बल्कि सामान्य जीवन में भी किसी भी दुर्घटना या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के लिए वित्तीय सहायता मिल सके। 

क्यों है यह पहल इतनी जरूरी?

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में स्टंट कलाकार अक्सर अपनी जान जोखिम में डालकर काम करते हैं, लेकिन उन्हें अक्सर पर्याप्त सुरक्षा और बीमा जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलतीं। एस.एम. राजू की मौत ने इस कड़वी सच्चाई को सामने ला दिया था। अक्षय कुमार का यह कदम न केवल एक जिम्मेदार सितारे के तौर पर सराहनीय है, बल्कि यह फिल्म इंडस्ट्री में सेफ्टी के नए मानदंड भी स्थापित कर सकता है। सोशल मीडिया पर भी लोग अक्षय कुमार की इस मानवीय पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

एक्शन क्रू सदस्यों के परिवार को मिलेगी आर्थिक सुरक्षा

यह बीमा योजना सैकड़ों एक्शन क्रू सदस्यों को स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा प्रदान करती है, जिससे उनके जीवन में कुछ हद तक सुरक्षा और स्थिरता आ सकेगी। स्टंट कलाकारों को यह आश्वासन मिलेगा कि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में उन्हें और उनके परिवार को वित्तीय सहायता मिलेगी, जिससे वे बिना किसी अतिरिक्त चिंता के अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। 

एस.एम. राजू की दर्दनाक मौत

स्टंटमैन एस.एम. राजू की मौत का एक लाइव वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह कार से स्टंट कर रहे थे। स्टंट के दौरान, गाड़ी का रैंप पर संतुलन बिगड़ गया और वह जमीन पर कई बार पलट कर गिर पड़ी। टीम तुरंत कार के पास पहुंची और राजू को घायल अवस्था में पाया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी मौत हो गई। राजू की मौत का यह वीडियो देखकर सभी सहम गए थे और इसने फिल्म सेट पर सुरक्षा प्रोटोकॉल की कमी पर गंभीर सवाल उठाए थे।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...