इन शर्तों पर फिल्म साइन करते हैं बॉलीवुड के ये बड़े सुपरस्टार्स: Celebrity Weird Demand
Celebrity Weird Demand

बॉलीवुड के ये बड़े सुपरस्टार्स फिल्म करने से पहले रखते हैं ये शर्तें

इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जो फिल्म साइन करते वक्त प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के सामने कई शर्ते रखते हैं। कई बार स्टार्स की शर्तों को मेकर्स मान भी लेते हैं, जिसके बाद एक बेहतरीन फिल्म बनती हैं।

Celebrity Weird Demand: फैंस अक्सर अपने फेवरेट स्टार्स की लाइफ से प्रभावित दिखाई देते हैं। इसलिए फैंस स्टार्स की लाइफस्टाइल के बारे में हर छोटी सी छोटी डिटेल जानना काफी पसंद करते हैं। बॉलीवुड सितारे कितनी लग्जरियस लाइफ जीते हैं, इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल काम है। इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जो फिल्म साइन करते वक्त प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के सामने कई शर्ते रखते हैं। कई बार स्टार्स की शर्तों को मेकर्स मान भी लेते हैं, जिसके बाद एक बेहतरीन फिल्म बनती है। आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताने वाले हैं, जो मेकर्स के सामने बड़ी-बड़ी शर्तें रखकर फिल्म साइन करते हैं।

Celebrity Weird Demand: ऋतिक रोशन


ऋतिक रोशन इंडस्ट्री के मोस्ट टैलेंटेड एक्टरों में से एक हैं फिल्म साइन करते वक्त ऋतिक की दो शर्तें होती हैं, जिनमें पहली शर्त होती है कि शूटिंग के दौरान उनका एक पर्सनल जिम बनाया जाएगा। क्योंकि वो फिटनेस फ्रीक हैं। दूसरी शर्त रहती है कि शूटिंग अगर बाहर किसी लोकेशन पर होगी, तो वहां उनके साथ उनका शेफ भी जाएगा, क्योंकि ऋतिक खाने-पीने के काफी शौकीन हैं।

करीना कपूर खान


बेबो करीना कपूर खान फिल्म में अपनी खूबसूरती से ग्लैमर का तड़का लगाती हैं। वह करोड़ों दिलों पर राज करती है। लेकिन, फिल्म साइन करते वक्त वो ऐसी शर्त रखती है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाता हैं। दरअसल, करीना की मेकर्स के सामने बस यही शर्त होती है कि वो जिस भी फिल्म में काम करें, उनके ऑपोजिट कोई बड़ा एक्टर होना चाहिए। गौरतलब है कि करीना इस वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी है, लेकिन बेबो को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता।


आमिर खान


बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिल्म साइन करते समय कोई बड़ी शर्त नहीं रखते हैं। लेकिन उन्हें लो एंगल शॉट करना पसंद नहीं है। इसलिए वह अपने क्लॉज में ‘नो लो एंगल शॉट’ जरूर मेंशन करते हैं। इसके साथ ही आमिर खान हर काम में परफेक्शन चाहते है, जिस वजह से वह कोशिश करते हैं कि शूटिंग के दौरान भी वही माहौल बना रहे।


अक्षय कुमार


अक्षय कुमार साल में चार से पांच फिल्मों में काम करते हैं।जिस वजह से उनका शेड्यूल्ड काफी टाइट होता है। वह सुबह से लेकर शाम तक शूटिंग करते हैं। लेकिन, रात में वह कभी भी 9:00 बजे के बाद काम नहीं करते हैं। इसी के साथ अक्षय सप्ताह में किसी भी दिन शूटिंग कर सकते हैं, लेकिन संडे को वह किसी भी हाल में कोई काम नहीं करते हैं। वह संडे को सिर्फ अपने परिवार के लिए रखते हैं, ताकि उनके साथ इंजॉय कर सके।

शाहरुख की अजीबोगरीब शर्त ने मेकर्स को किया था हैरान

सलमान खान


भाईजान सलमान खान का इंडस्ट्री में एक अलग क्लास है। इंडस्ट्री में सलमान सभी की मदद के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, फिल्म साइन करते वक्त सलमान की बस एक ही शर्त होती है, जिसके बारे में अमूमन सभी लोग जानते हैं। सलमान ने आज तक फिल्मों में इंटिमेट सीन नहीं दिए हैं और उनकी यही शर्त होती है कि वह फिल्म में एक्शन – रोमांस कर सकते हैं, लेकिन इंटिमेट सीन नहीं कर सकते हैं। उनकी यह शर्त हमेशा मेकर्स मान भी लेते हैं।

शाहरुख खान


बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख फिल्मों में काम करने से पहले कोई बड़ी शर्त नहीं रखते हैं। लेकिन, उनकी एक बेहद अजीबोगरीब शर्त होती है, जिसके बारे में बेहद कम लोग जानते हैं। दरअसल, शाहरुख को घोड़ों से काफी डर लगता है। इसलिए मेकर्स जब भी उनके सामने कोई फिल्म का प्रस्ताव लेकर आते हैं, तो शाहरुख बस एक ही बात बोलते हैं कि फिल्म में ऐसा कोई सीन नहीं होना चाहिए, जिसमें उन्हें घोड़े पर बैठना पड़े।

बॉलीवुड सितारे फिल्म साइन करने से पहले भले ही बड़ी-बड़ी शर्ते रखते हो। लेकिन, शूटिंग के दौरान वह सिर्फ निर्माता और निर्देशक की ही बात मानते हैं, जिस वजह से फिल्म समय रहते पूरी भी हो जाती हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...

Leave a comment