Sanjay Gupta reveals Some stars keep separate kitchen and vanity vans on set

Summary: संजय गुप्ता ने खोला किस बॉलीवुड कपल्स का राज, सेट पर 11 वैनिटी वैन की करते हैं डिमांड

बॉलीवुड में सितारे जितने पॉपुलर होते हैं, उनके वैनिटी वैन भी उतने ही चर्चित। डायरेक्टर संजय गुप्ता के मुताबिक कई स्टार्स सेट पर अपने स्टाफ के लिए कई वैनिटी वैन मांगते हैं।

Sanjay Gupta Statement: जितने ज्यादा पॉपुलर होते हैं बॉलीवुड के सितारे, उनके वैनिटी वैन भी उतने ही चर्चित हो जाते हैं। कहा जाता है कि किसी सॉन्ग के सेट पर एक स्टार के कई वैनिटी वैन होते हैं, जो उनके स्टाफ के लिए रिजर्व रहते हैं। इसी बात पर डायरेक्टर संजय गुप्ता ने भी खुलासा किया और बताया कि बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर्स हैं, जो साथ में बड़ी संख्या में वैनिटी वैन की डिमांड करते हैं। उन्होंने एक ऐसे कपल का उदाहरण भी दिया, जो सेट पर 11 वैनिटी वैन लेकर आता है। गुप्ता के इस खुलासे पर फैंस का कहना है कि वो दीपिका और रणवीर सिंह की बात कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।

संजय गुप्ता ने अपने इंटरव्यू में कहा कि एक बॉलीवुड कपल सेट पर 11 वैन लेकर आते हैं, जिनमें दो अलग-अलग किचन वैन शामिल हैं। सबसे हैरानी की बात यह थी कि पति-पत्नी होने के बावजूद भी वे सेट पर अलग-अलग खाना पसंद करते हैं। गुप्ता की इस टिप्पणी के वायरल होते ही फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि वे किस स्टार्स का ज़िक्र कर रहे थे। कुछ का मानना था कि यह रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हैं, जबकि अन्य लोग इसे अक्षय कुमार से जोड़ रहे थे।

फिल्म डायरेक्टर संजय गुप्ता ने यह भी कहा कि आजकल कई सितारे सेट पर सात-सात वैनिटी वैन तक की मांग करते हैं। गुप्ता की माने तो कुछ सितारों के पास एक अतिरिक्त वैन सिर्फ खाने के लिए होती है, जिसमें उनका व्यक्तिगत शेफ रहता है और खाना मापकर परोसा जाता है। वहीं, छठी वैन उनके स्टाफ के लिए रिजर्व रहती है। जो प्रोड्यूसर की परेशानियों को बढ़ाने जैसा होता है।

वहीं, संजय गुप्ता ने अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते हुए कहा कि अमिताभ बच्चन ऐसे एकमात्र स्टार हैं, जो आज भी अपने कर्मचारियों का खर्च खुद उठाते हैं और फिल्म मेकर्स से बिल नहीं लेते। इसी तरह, अजय देवगन और ऋतिक रोशन के पास केवल एक मेकअप मैन और एक स्पॉट बॉय होता है। लेकिन अब निर्माता अक्सर एन्टोरेज की बढ़ती लागत से परेशान रहते हैं, क्योंकि कभी-कभी लाखों रुपये स्टाफ के खर्च में ही निकल जाते हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो, रणवीर सिंह जल्द ही आदित्य धर की अपकमिंग फिल्म धुरंधर में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ सारा अर्जुन, संजय दत्त और कई अन्य कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी और एक्शन सीक्वेंस काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। वहीं, दीपिका पादुकोण भी जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाका करने वाली हैं। वह एटली की अगली फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। दोनों की जोड़ी और फिल्म की सेटिंग को लेकर फैंस पहले से ही काफी उत्साहित हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...