Summary: नीतू ने बताया कि रणबीर की एकमात्र गर्लफ्रेंड थी दीपिका पादुकोण
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है, रणबीर ने दीपिका को धोखा भी दिया था। बावजूद इसके, मां नीतू कपूर ने रणबीर का साथ दिया। इससे जुड़ा एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।
Neetu Kapoor Defended Ranbir: बॉलीवुड की चमक-धमक भरी दुनिया में सितारों की कहानियां अक्सर हमें रील और रियल के बीच का अंतर दिखाती हैं। प्यार, तकरार और ब्रेकअप यहां उतने ही आम हैं जितना पर्दे पर रोमांस। ऐसा ही एक रिश्ता था दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर का, जिसने लाखों फैंस को उत्साहित किया, लेकिन अंत उतना ही कड़वा साबित हुआ। रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर का एक पुराना इंटरव्यू फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने रणबीर की साइड ली।
दीपिका और रणबीर के रिश्ते की शुरुआत और अंत

जब दीपिका और रणबीर इंडस्ट्री में नए-नए कदम रख रहे थे, तभी उनकी नजदीकियां सुर्खियां बनने लगी थीं। दोनों की केमिस्ट्री फिल्मों से बाहर असल जिंदगी में भी दिखाई देने लगी थी। फैंस को लगता था कि यह जोड़ी लंबा सफर तय करेगी। लेकिन कुछ सालों में ही सब बदल गया। दीपिका ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि रणबीर ने उन्हें धोखा दिया और यहीं से उनका रिश्ता खत्म हो गया।
नीतू कपूर का पुराना वीडियो हुआ वायरल
रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर का एक पुराना इंटरव्यू इसी संदर्भ में वायरल हो रहा है। उन्होंने उस इंटरव्यू में इस रिश्ते पर बात करते हुए कहा था, मुझे नहीं लगता कि उसकी ज्यादा गर्लफ्रेंड रही हैं। उसकी सिर्फ एक गर्लफ्रेंड रही है और वह है दीपिका। उन्होंने यह भी माना कि शायद इस रिश्ते में कुछ कमी थी, जिसकी वजह से रणबीर खुद भी पूरी तरह सहज महसूस नहीं करते थे। नीतू कपूर ने यह भी खुलासा किया कि जब उनका बेटा दीपिका को डेट कर रहा था, तब वह “खुद से अलग” था।
दीपिका का दिल टूटने का अनुभव
दीपिका ने भी एक पुराने इंटरव्यू में अपने दर्द को खुलकर शेयर किया था। उन्होंने कहा कि अगर किसी को रिश्ते में रहते हुए इधर-उधर देखना है, तो बेहतर है वह सिंगल रहे। उनके अनुसार, रिश्ते में सबसे अहम चीज होती है विश्वास और सम्मान और जब धोखा इसमें शामिल हो जाए तो सब कुछ बिखर जाता है। उन्होंने यह भी कहा था कि रणबीर को एक बार माफ करने के बाद भी जब उन्होंने दोबारा वही गलती दोहराई, तो उन्हें अहसास हुआ कि समस्या उनके रिश्ते में नहीं बल्कि रणबीर की आदतों में है। दीपिका ने टूटने के बाद बहुत रोया, लेकिन खुद को संभाला और आगे बढ़ गईं। उनके शब्दों में, “ब्रेकअप ने मुझे मजबूत बनाया और आज मैं एक बेहतर इंसान हूं।”
रणबीर ने भी मानी अपनी गलती
2011 में रणबीर कपूर ने भी खुलकर माना कि उन्होंने दीपिका को धोखा दिया था। उन्होंने इसे अपनी अपरिपक्वता और अनुभवहीनता का नतीजा बताया। रणबीर ने कहा था कि समय के साथ वह मैच्योर हुए हैं और अपनी गलतियों से सीख चुके हैं।
दीपिका और रणबीर की वर्तमान जिंदगी
समय बीतने के साथ दोनों एक्टर्स ने अपनी जिंदगी में नए रिश्तों को अपनाया। दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से शादी की, जबकि रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को अपना जीवनसाथी चुना। आज ये चारों न सिर्फ एक-दूसरे की खुशी में शामिल होते हैं, बल्कि दोस्ती भी निभाते हैं। दोनों की एक बेटी भी है।
