Woman in dark outfit with handbag.
deepika padukone

Summary: Louis Vuitton Prize 2025 की पहली भारतीय जूरी मेंबर बनीं दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने नया इतिहास रचते हुए Louis Vuitton Prize 2025 की जूरी मेंबर बनकर भारत का नाम रोशन किया। पेरिस में उनके स्टाइल और ग्लैमरस लुक्स ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

Deepika Padukone Created History: दीपिका पादुकोण का नाम आज सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं है, बल्कि वह भारत की ऐसी स्टार हैं जिन्होंने अपने टैलेंट और ग्रेस से अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी खूब नाम कमाया है। फिल्मों में शानदार अभिनय के साथ-साथ उनका फैशन स्टाइल भी हमेशा सुर्खियों में रहता है। चाहे कान्स फिल्म फेस्टिवल हो, मेट गाला हो या कोई इंटरनेशनल ब्रांड इवेंट। दीपिका हर जगह अपने लुक्स से लोगों का दिल जीत लेती हैं। इस बार उन्होंने एक नया इतिहास रचते हुए Louis Vuitton Prize 2025 की जूरी मेंबर बनकर भारत का नाम रोशन किया।

लूई वीटॉन प्राइज फैशन इंडस्ट्री का एक बेहद फेमस अवॉर्ड है, जिसकी जूरी में दुनिया के बड़े-बड़े डिजाइनर्स और फैशन आइकॉन्स शामिल होते हैं। इस साल इस लिस्ट में पहली बार किसी भारतीय का नाम जुड़ा और वह कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण हैं। यह उनके करियर का ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का पल है।

पेरिस पहुंचते ही दीपिका पादुकोण का क्रेज़ ऐसा था कि हर कोई उन पर एक नज़र डालने को बेताब दिखा। इस खास मौके के लिए उन्होंने Louis Vuitton के स्प्रिंग/समर 2025 कलेक्शन का शानदार आउटफिट चुना। उनकी ओवरसाइज्ड सिल्क शर्ट पर पीले और भूरे रंग का एब्सट्रैक्ट प्रिंट बना हुआ था, जिसे डीप वी-नेकलाइन के साथ डिजाइन किया गया था। इस शर्ट के साथ उन्होंने गोल्डन मिनी स्कर्ट पहनी, जिस पर चमकते सीक्विन्स और फ्लोर-लेंथ फ्रिंज डिटेलिंग की गई थी। जैसे ही वह इस लुक में सामने आईं, कैमरों की फ्लैश लाइट्स थमने का नाम ही नहीं ले रही थीं।

दीपिका का यह लुक इतना खास इसलिए भी रहा क्योंकि इसमें ग्लैमर और क्लास का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिला। ओवरसाइज्ड शर्ट का लूज़ पैटर्न कूल और कॉन्फिडेंट वाइब दे रहा था, वहीं मिनी स्कर्ट का गोल्डन फ्रिंज इसे पार्टी-रेडी और हाई-फैशन बना रहा था। उनके इस अंदाज़ को देखकर साफ था कि दीपिका सिर्फ फैशन फॉलो नहीं करतीं, बल्कि खुद ट्रेंड सेट करती हैं।

ज्यादातर लोग रेड कार्पेट पर भारी जूलरी पहनते हैं, लेकिन दीपिका ने केवल गोल्डन स्टड इयररिंग्स पहने और अपने पूरे लुक को उसी पर फोकस रहने दिया। साथ ही उन्होंने ब्लैक Louis Vuitton बैग और ब्लैक पंप हील्स कैरी कीं, जिसने उनके पूरे आउटफिट को बैलेंस किया।

दीपिका का मेकअप बेहद नैचुरल और क्लासी रखा गया था। न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा से सजी पलके, हल्का ब्लश और ब्राउन-न्यूड लिपस्टिक ने उनके चेहरे को और निखारा। हेयरस्टाइल में उन्होंने लो बन बनाया, जो उन्हें एलीगेंट पेरिसियन लुक दे रहा था।

दीपिका की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आईं, वह छा गईं। फैंस उनकी खूबसूरती और स्टाइल की जमकर तारीफ करने लगे। उनके पति रणवीर सिंह भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने दीपिका की फोटो पर फायर इमोजी के साथ लिखा – “हॉट मामा”। एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने उन्हें “गॉर्जियस” कहा, वहीं कई फैंस ने मां बनने के बाद उनकी बढ़ती खूबसूरती की तारीफ की।

लक्ज़री ब्रांड LVMH ने इस खबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया और लिखा, “DEEPIKA PADUKONE FOR LOUIS VUITTON: 2025 LVMH PRIZE JURY MEMBER. हम बेहद खुश हैं कि दीपिका इस साल की जूरी का हिस्सा बनी हैं। अपनी दमदार परफॉर्मेंस और ग्लोबल इन्फ्लुएंस से वह दुनियाभर के लोगों को प्रेरित करती हैं।”

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...