Group of kids using mobile phones together
Tips to Save Mobile Data

Summary: मोबाइल डेटा खत्म होने की टेंशन ख़त्म! अपनाएं ये 5 ट्रिक्स और पाएं फास्ट इंटरनेट पूरे दिन

मोबाइल डेटा जल्दी खत्म होने की समस्या से परेशान हैं? इन 5 आसान टिप्स को अपनाकर आप पूरे दिन तेज़ और स्मूद इंटरनेट का मज़ा ले सकते हैं।

Save Mobile Data: आजकल इंटरनेट हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। सोशल मीडिया, ऑनलाइन क्लासेस, वर्क फ्रॉम होम या मनोरंजन हर काम के लिए हमें डेटा की ज़रूरत होती है। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि मोबाइल डेटा जल्दी खत्म हो जाता है और पूरे दिन इंटरनेट चलाना मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान रहते हैं, तो कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप अपने मोबाइल डेटा को बचा सकते हैं और दिनभर इंटरनेट का मज़ा ले सकते हैं। चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में-

बैकग्राउंड डेटा को करें बंद

कई बार हम सोचते हैं कि डेटा सिर्फ वही ऐप खा रहे हैं जिन्हें हम इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन सच ये है कि बैकग्राउंड में भी कई ऐप्स डेटा का इस्तेमाल करते रहते हैं। ईमेल, सोशल मीडिया ऐप्स और न्यूज़ ऐप्स लगातार बैकग्राउंड में रिफ्रेश होते रहते हैं। इसे रोकने के लिए सेटिंग्स में जाएं फिर डेटा यूज़ेज़ पर क्लिक करें फिर बैकग्राउंड डेटा ऑप्शन में जाकर गैर-ज़रूरी ऐप्स का बैकग्राउंड डेटा बंद कर दें। इससे आपका डेटा सिर्फ ज़रूरी कामों में ही खर्च होगा।

वीडियो स्ट्रीमिंग क्वालिटी को करें कम

आजकल लोग यूट्यूब, इंस्टाग्राम रील्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर घंटों वीडियो देखते हैं। हाई-क्वालिटी वीडियो डेटा का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं। अगर आपका डेटा लिमिटेड है तो वीडियो को 360p या 480p क्वालिटी पर देखें। यूट्यूब और ओटीटी ऐप्स में क्वालिटी सेटिंग्स बदलकर आप काफी डेटा बचा सकते हैं। इससे आपको वीडियो का मज़ा भी मिलेगा और डेटा भी जल्दी खत्म नहीं होगा।

वाई-फाई का इस्तेमाल करें जब भी संभव हो

डेटा बचाने का सबसे आसान तरीका है की आप ज्यादा से ज्यादा वाई-फाई का उपयोग करें। घर, ऑफिस या कैफे में उपलब्ध फ्री वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट होकर आप मोबाइल डेटा खर्च किए बिना इंटरनेट चला सकते हैं। कई बार वाई-फ़ाई होने के बाद भी मोबाइल डेटा बंद करना भूल जाते हैं और हमारा डेटा बिना वजह खर्च होता रहता है।

ऑटो-अपडेट और ऑटो-डाउनलोड बंद करें

मोबाइल ऐप्स का ऑटो-अपडेट और व्हाट्सएप या टेलीग्राम पर मीडिया का ऑटो-डाउनलोड सबसे ज़्यादा डेटा खाता है। गूगल प्ले स्टोर में जाकर ऑटो-अपडेट ऑप्शन को वाई-फाई ओनली पर सेट करें। व्हाट्सएप/टेलीग्राम सेटिंग्स में जाकर ऑटो-डाउनलोड फीचर बंद कर दें ताकि फोटो और वीडियो सिर्फ तभी डाउनलोड हों जब आप चाहें।

डेटा सेवर मोड ऑन करें

लगभग सभी स्मार्टफोन में आजकल डेटा सेवर मोड का फीचर मौजूद होता है। इस मोड को ऑन करने पर आपके मोबाइल में चलने वाले सभी ऐप्स सिर्फ उतना ही डेटा इस्तेमाल करेंगे जितना ज़रूरी होगा। बैकग्राउंड डेटा अपने आप बंद हो जाएगा और आपका इंटरनेट दिनभर चल सकेगा। ये फीचर खासकर उन लोगों के लिए बहुत मददगार है जिनका डेटा लिमिटेड होता है।

तो, आप भी अगर अपने मोबाइल का डेटा बचाना चाहते हैं तो इन आसान से तरीक़ों को ज़रूर आज़माकर देखें। इन तरीक़ों से आप न सिर्फ डेटा बचा पाएंगे बल्कि तेज़ इंटरनेट स्पीड का भी मज़ा ले पाएंगे।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...