Urfi Red Carpet Outfit
Urfi Red Carpet Outfit

उर्फी जावेद के ये लुक्स भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में बिखेर सकते थे ग्लैमर का जलवा: Uorfi Javed Look

उर्फी जावेद के पास ऐसी कई और अनोखी ड्रेसें भी हैं, जिन्हें अगर कान फिल्म फेस्टिवल जैसे इवेंट में पहना जाए, तो उनके लुक में चार चांद लग सकते हैं। आइए देखते हैं लुक्स।

Urfi Red Carpet Outfit: इन दिनों हर तरफ कान फिल्म फेस्टिवल की चर्चा हो रही है। यह एक ऐसा ऐसा फेस्टिवल है जिसमें हर सेलिब्रिटी शामिल होना चाहता है। ऐसा ही एक सपना सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर उर्फी जावेद का भी था। इस बार उर्फी अपने अनोखे फैशन को कान फिल्म फेस्टिवल में फ्लॉन्ट करना चाहती थीं। लेकिन उनका यह सपना वीज़ा रिजेक्ट हो जाने की वजह से अधूरा रह गया। सबसे दुख की बात यह है कि इस खास अपीयरेंस के लिए उर्फी ने एक बेहद खूबसूरत ड्रेस भी डिज़ाइन करवाई थी। अब जब वह ड्रेस कान में नहीं पहन सकीं, तो उन्होंने उसे मुंबई की सड़कों पर पहनकर घूमने का फैसला किया। इसका एक वीडियो उर्फी ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद की Cannes वाली रेड कलर की ड्रेस इन दिनों काफी वायरल हो रही है, जो एक खिले हुए गुलाब की तरह दिखाई देती है। इस ड्रेस की खासियत यह है कि शुरुआत में यह एक बंद कली जैसी नजर आती है, लेकिन धीरे-धीरे खिलकर एक खूबसूरत फूल का रूप ले लेती है। सिर्फ यही नहीं, उर्फी जावेद के पास ऐसी कई और अनोखी ड्रेसें भी हैं, जिन्हें अगर कान फिल्म फेस्टिवल जैसे इवेंट में पहना जाए, तो उनके लुक में चार चांद लग सकते हैं। आइए देखते हैं लुक्स।

पेस्टल ड्यूल शेड की इस बॉल ड्रेस में उर्फी जावेद बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। अगर उन्होंने यह ड्रेस कान फिल्म फेस्टिवल में पहनी होती, तो उनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते। इस आउटफिट के साथ उर्फी ने सटल मेकअप किया है और उनके बालों का बन लुक भी देखने लायक है, जो उनके पूरे अंदाज़ को और भी खास बना रहा है।

अगर उर्फी जावेद ने कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी ऑफ-व्हाइट रफल साड़ी के साथ केप स्टाइल पर्ल स्टडेड ब्लाउज़ पहना होता, तो वहां मौजूद हर शख्स उनकी खूबसूरती का दीवाना हो जाता। यह आउटफिट कान जैसे इंटरनेशनल फैशन इवेंट के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इस लुक के साथ उर्फी ने रेड बोल्ड लिपस्टिक लगाई है और बालों को बन स्टाइल में सजाया है।

इस फोटो में उर्फी जावेद ने ब्राउन कलर की शिमरी कट-आउट डिटेल वाली थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहनी है, जिसके ऊपर उन्होंने एक लॉन्ग केप पहनकर अपने लुक को बोल्ड टच दिया है। इस गाउन के मिडल पार्ट को चैन के साथ सपोर्ट दिया गया है। लुक को परफेक्ट फिनिश देने के लिए उर्फी ने रेड बोल्ड लिपस्टिक लगाई है, जो उनके ग्लैमर को और भी निखार रही है।

इस फिल्म फेस्टिवल में लोग अक्सर अतरंगी ड्रेसेज़ पहनकर आते हैं। अगर हमारी उर्फी जावेद अपनी सेफ्टी पिन से बनी ये यूनिक ड्रेस पहनकर वहां पहुंचतीं, तो लोग अपनी आंखें चौड़ी करके उन्हें देखते रह जाते। इस लुक में उर्फी ने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस के ऊपर से सेफ्टी पिन् वाली आउटफिट कैरी की थी, जो देखने में बेहद खूबसूरत और हटकर लग रही थी।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...