Overview: मृणाल ठाकुर और अदिवी शेष के साथ हैदराबाद में शूटिंग के दौरान हादसा
मृणाल ठाकुर हैदराबाद में अपनी अपकमिंग मूवी 'डकैत' की शूटिंग के दौरान घायल हो गईं। उनके साथ इस हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन में उनके को-एक्टर अदिवि शेष भी चोटिल हो गए। हालांकि, चोटें मामूली थीं, पर इस घटना ने एक बार फिर फिल्म सेट पर कलाकारों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
Mrunal Thakur and Adivi Sesh Got Injured During Shoot of Film Dacoit: बॉलीवुड और टॉलीवुड की चकाचौंध के पीछे कई बार खतरों से भरा एक ऐसा संसार भी होता है, जहां एक्टर्स अपनी जान जोखिम में डालकर शानदार परफॉरमेंस देते हैं। ऐसी ही एक खबर सामने आई है, जहां अपनी सादगी और दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली मृणाल ठाकुर हैदराबाद में अपनी अपकमिंग मूवी ‘डकैत’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गईं। उनके साथ इस हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन में उनके को-एक्टर अदिवि शेष भी चोटिल हो गए। हालांकि, चोटें मामूली थीं, पर इस घटना ने एक बार फिर फिल्म सेट पर कलाकारों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
‘डकैत’ के सेट पर हादसा
तेलुगु 360 की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘डकैत’ की शूटिंग के दौरान मृणाल और अदिवी एक बेहद इंटेंस एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे। ये वो पल होते हैं जहां जरा सी भी चूक बड़े हादसे की वजह बन सकती है। हालांकि, सभी सही सलामत हैं। दोनों ही एक्टर्स को काफी मामूली चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें तुरंत फर्स्ट एड दे दिया गया।
चोट लगने पर भी जारी रखा काम
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चोट लगने के बाद भी दोनों कलाकारों ने शूटिंग जारी रखी। यह उनके प्रोफेशनलिज्म और अपनी फिल्म के प्रति उनके जुनून को दर्शाता है। अदिवि शेष को बाद में अपनी जांच के लिए डॉक्टर के पास जाना पड़ा, जबकि मृणाल ने भी दिन का शेड्यूल पूरा करने और शूटिंग में किसी तरह की देरी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए अपना काम जारी रखा। इससे पता चलता है कि कलाकार अपनी कला के प्रति कितने समर्पित होते हैं, लेकिन क्या यह समर्पण कभी-कभी उनकी सुरक्षा को अनदेखा कर देता है?
क्या सीख नहीं ले रहा सिनेमा जगत?
यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म सेट पर कोई हादसा हुआ हो। दुखद रूप से, हाल ही में साउथ से ही एक बेहद दर्दनाक खबर आई थी, जब डायरेक्टर पा रंजीत की फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टंटमैन एसएम राजू की मौत हो गई थी। उनकी कार एक रैंप पर गलत तरीके से चढ़ गई, हवा में कई बार पलटी और फिर जोर से जमीन पर गिरी। इस भयावह घटना में अनुभवी स्टंटमैन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
‘डकैत’ फिल्म की स्टारकास्ट
‘डकैत’ फिल्म की बात करें तो यह अदिवि शेष के साथ श्रुति हासन की पहली पसंद थी, लेकिन अज्ञात कारणों से श्रुति ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया। इसके बाद मेकर्स ने मृणाल ठाकुर को कास्ट किया, जो अपने खास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। यह फिल्म सिनेमैटोग्राफर शनील देव के निर्देशन में पहली फिल्म है। यह तेलुगू और हिंदी दोनों भाषाओं में एक साथ शूट की जा रही है, जिससे इसकी पहुंच अधिक दर्शकों तक हो सके। फिल्म क्रिसमस 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
