सिल्क साड़ी है पसंद, तो मृणाल ठाकुर के लुक को करें रिक्रिएट: Mrunal Thakur Silk Saree
Mrunal Thakur Silk Saree

Mrunal Thakur Silk Saree: छोटे पर्दे से बॉलीवुड में बेहद कम समय में मृणाल ठाकुर ने नाम कमाया है। एक्ट्रेस की एक्टिंग के लाखों दीवाने हैं, वहीं उनके लुक भी फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। मृणाल जिस तरह के कपड़े पहनती हैं उसी लुक में पूरी तरह ढल जाती हैं। वेस्ट्रन हो या इंडियन एक्ट्रेस सभी ऑउटफिट बहुत ही खूबसूरत लगती हैं। वहीं मृणाल के साड़ी लुक पर तो लड़कियां फिदा हैं। एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर साड़ी पहने हुए तस्वीरें उपलोड करती रहती हैं। उन्होंने कुछ तस्वीरें सिल्क की साड़ियों में भी उपलोड की हैं, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। अगर आप भी एक्ट्रेस की तरह सिल्क साड़ी वाला लुक चाहती हैं तो एक बार मृणाल के इन लुक्स पर नजर जरूर डाल लें।

रेड और गोल्डन साड़ी

वैसे तो मृणाल ठाकुर हर तरह के ऑउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। लेकिन उनका ये रेड और गोल्डन साड़ी लुक कमाल का है। उन्होंने रेड और गोल्डन सिल्क साड़ी के साथ कुंदन का चोकर और इयररिंग्स पहने हुए है। मिनिमल मेकअप के साथ मृणाल बहुत सूंदर नजर आ रही हैं। उनका ये लुक दक्षिण भारतीय दुल्हन जैसा है। अगर आप किसी शादी के फंक्शन में जा रही हैं तो एक्ट्रेस के इस लुक को बिना सोचे ट्राई कर सकती हैं।

सादगी भरा है लुक

अगर आप अपनी दोस्त की शादी में जा रही हैं तो मृणाल की ये सिल्क साड़ी आपके परफेक्ट है। इस साड़ी में मौजूद सभी कलर डार्क शेड में है, जो आपको भीड़ में सबसे अलग दिखाएंगे। मृणाल ठाकुर ने साड़ी को बेहद सादगी से पहना हुआ है। मिनिमल मेकअप, खुले बाल और हल्की ज्वेलरी के साथ उन्होंने अपने इस लुक को पूरा किया है। वहीं माथे पर छोटी काली बिंदी उन्हें और आकर्षक बना रही है।

डे पार्टी के परफेक्ट है मृणाल का ये लुक

यहां मृणाल ठाकुर ने खुद के लिए पिंक और गोल्डन कलर की साड़ी चुनी है, जिसमें वे बाला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बालों को हल्का कर्ली कर पीछे की तरफ क्लच किया हुआ है। साड़ी में एम्ब्रॉयडरी वर्क है जो उसको बेहद खूबसूरत बना रहा है। बात करें मृणाल की ज्वेलरी कि तो उन्होंने टेम्पल ज्वेलरी पहनी हुई है, जो बेहद ही प्यारी लग रही है। साथ ही मृणाल के हाईलाइट होते झुमके उनके लुक को अट्रैक्टिव बना रहे हैं। अगर आप किसी दिन के फंक्शन में जा रहे हैं तो इस लुक से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता।

मृणाल का अपकमिंग प्रोजेक्ट

बात करें एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट कि तो जल्द ही वे तेलगु फिल्म ‘नानी 30’ में नजर आएंगी। ये फिल्म डायरेक्टर शौर्यव द्वारा निर्देशित की जा रही है। फिल्म एक इमोशनल फैमिली ड्रामा फिल्म होगी, जो पिता और बेटी के रिश्ते के इर्दगिर्द घूमती हुई नजर आएगी। मृणाल की ‘सीता-रामम’ फिल्म को फैंस का खूब प्यार मिला। साथ ही इस फिल्म ने एक्ट्रेस की लोकप्रियता को भी बढ़ावा दिया।