Overview: मृणाल का बिपाशा पर बयान और माफी
मृणाल ठाकुर ने बिपाशा बसु पर ‘मर्दाना’ टिप्पणी को लेकर अफसोस जताया, कहा- यह किशोरावस्था में कही गई बात थी, इरादा आहत करने का नहीं था।
Bipasha body shaming controversy and Mrunal Thakur regret: मनोरंजन जगत में सितारों के पुराने बयान अक्सर विवादों की वजह बन जाते हैं। ऐसा ही अभिनेत्री मृणाल ठाकुर का एक बयान सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु के बारे में ‘मर्दाना मांसपेशियों वाला’ कमेंट किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक बड़ी बहस छिड़ गई।
जैसे ही यह वीडियो सामने आया, तो लोगों ने मृणाल पर बॉडी शेमिंग के आरोप लगाए, जिससे बाद मामला तेजी से चर्चा का विषय बन गया।
वायरल वीडियो पर मृणाल ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी

जब विवाद बढ़ने लगा तो मृणाल ठाकुर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से ऑफिशियल बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “19 साल की उम्र में मैंने कई ऐसी बातें कही। ऐसी बातों का असर मुझे किशोरावस्था में समझ नहीं आता था। मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था। कभी सोचा भी नहीं था कि मज़ाक में निकली कोई बात किसी के दिल को कितना घायल कर सकती है। हालांकि जब यह वीडियो फिर सामने आया तो मुझे गहरा अफसोस है। मेरा इरादा कभी भी बॉडी शेम करने का नहीं था। दरअसल, यह बस इंटरव्यू के समय मजाक में कही गई महज एक लाइन थी, जो यहां तक पहुंच गई।”
अभिनेत्री ने आगे कहा कि समय के साथ उन्होंने इस बात को सीखा है कि सुंदरता कई रूपों में होती है और हर व्यक्ति का सम्मान करना ज़रूरी है। मृणाल ने आगे लिखा, “काश मैंने उस दौरान अपने शब्दों को ध्यान रखकर बेहतर तरीके से चुना होता,”।
पुराना वीडियो हुआ वायरल तो बना विवाद का कारण
वायरल हो रहा यह वीडियो उस समय का है, जब मृणाल ठाकुर ज़ी टीवी के पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य में नजर आती थीं। वायरल वीडियो मेें एक्ट्रेस अपने को-स्टार अर्जित तनेजा से बातें कर रही हैं। बातचीत के दौरान अर्जित ने कहा कि वह बिपाशा बसु को अपना आदर्श मानते हैं। इस पर मृणाल ने जवाब दिया, “क्या तुम ऐसी लड़की से शादी करना चाहोगे, जो मर्दाना हो और जिसके शरीर पर मांसपेशियां हों?” उन्होंने आगे कहा, “जाओ बिपाशा से शादी कर लो।” मृणाल ने खुद की तुलना बिपाशा से करते हुए कहा, “सुनो, मैं बिपाशा से कहीं बेहतर हूं।” फिर क्या, यही बयान अब उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है।
बिपाशा बसु का रहस्यमयी करारा जवाब
मामला जब तूल पकड़ने लगा तो बिपाशा बसु ने भी बिना कोी नाम लिए एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट कर दी, जिसमें लिखा था, “ स्ट्रॉन्ग वुमन एक-दूसरे को ऊपर उठाती हैं। अपनी मांसपेशियों को मजबूत बनाओ, क्योंकि मसल्स आपको लंबे समय तक अच्छा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य देती हैं।” उनका ये वार कई यूजर्स को काफी पसंद आया, जिसकेे बाद मृणाल ठाकुर ने भी अपने मन की बात कह डाली कि उनका इरादा कभी भी बॉडी शेम करने का नहीं था।
बिपाशा बसु और मृणाल ठाकुर का वर्कफ्रंट
मृणाल ठाकुर इन दिनों ‘सन ऑफ सरदार 2’ की तैयारी में व्यस्त हैं, जबकि बिपाशा बसु आखिरी बार अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ वेब सीरीज़ ‘डेंजरस’ में दिखाई दी थीं। उनकी लास्ट बड़ी फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ थी।
