Mrunal Thakur Bipasha Basu controversy
Mrunal Thakur Bipasha Basu controversy

Overview: मृणाल ठाकुर के पुराने कमेंट पर बिपाशा का जबरदस्त पलटवार

मृणाल ठाकुर का बिपाशा बसु पर पुराना बयान वायरल, बिपाशा ने स्ट्रॉन्ग पोस्ट से दिया करारा जवाब, फिटनेस और बॉडी पॉजिटिविटी पर छिड़ी बहस।

Mrunal and Bipasha Controversy: मनोरंजन जगत में इन दिनों एक पुराना वीडियो चर्चा में है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर, बिपाशा बसु को लेकर कटाक्ष करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो उनके टीवी करियर के शुरुआती दिनों का है और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के सामने आते ही बिपाशा ने भी अपने अंदाज में जवाब देकर इस बहस को और तेज कर दिया है।

वायरल हो रहा यह वीडियो उस समय का है जब मृणाल ठाकुर ज़ी टीवी के पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य में नजर आती थीं। इसमें वह अपने को-स्टार अर्जित तनेजा से बातें कर रही हैं। बातचीत के दौरान अर्जित ने कहा कि वह बिपाशा बसु को अपना आदर्श मानते हैं। इस पर मृणाल ने जवाब दिया, “क्या तुम ऐसी लड़की से शादी करना चाहते हो जो मर्दाना हो और जिसके शरीर पर मांसपेशियां हों?” उन्होंने आगे कहा, “जाओ बिपाशा से शादी कर लो।” इतना ही नहीं, मृणाल ने खुद की तुलना बिपाशा से करते हुए कहा, “सुनो, मैं बिपाशा से कहीं बेहतर हूं।”

Bipasha Basu Reacts to Mrunal Thakur Viral video
Bipasha Basu Reacts to Mrunal Thakur Viral video

इस पुराने बयान के दोबारा सामने आने के बाद, बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा, “स्ट्रॉन्ग महिलाएं एक-दूसरे को ऊपर उठाती हैं… सुंदर महिलाओं, अपनी मांसपेशियां मजबूत बनाइए… हमें मजबूत होना चाहिए… मांसपेशियां आपको हमेशा के लिए अच्छा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पाने में मदद करती हैं! इस पुरानी सोच को तोड़ दीजिए कि महिला को मजबूत नहीं दिखना चाहिए या शारीरिक रूप से मजबूत नहीं होना चाहिए।” बिपाशा का यह जवाब सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है और कई लोग इसे महिलाओं के लिए प्रेरणादायक मैसेज बता रहे हैं।

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, इंटरनेट पर बवाल मच गया। कई यूज़र्स ने मृणाल ठाकुर पर बॉडी शेमिंग का आरोप लगाते हुए आलोचना किया तो वहीं कुछ यूजर्स का कहना था कि यह एक पुराना मजाकिया लहजे में किया गया कमेंट है, जिसे आज गलत समझा जा रहा है। हालांकि, बॉडी पॉजिटिविटी के दौर में इस तरह के बयान को लेकर बहस होना स्वाभाविक है।

जहां बिपाशा का जवाब महिलाओं के आत्मविश्वास और फिटनेस को बढ़ावा देता है, वहीं यह मामला इस बात की याद दिलाता है कि शब्दों का असर समय के साथ भी कम नहीं होता।

हालांकि मृणाल ठाकुर ने इस विवाद पर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने अपने नए फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, “घूरना बंद करो।” फैन्स के बीच इसे भी उनके आत्मविश्वासी रवैये के रूप में देखा जा रहा है।

करियर की बात करें तो मृणाल ठाकुर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में नजर आईं, जिसमें अजय देवगन, रवि किशन और कुब्रा सैत भी अहम किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में उनके अभिनय की सराहना हुई है और आने वाले महीनों में वह कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में भी दिखाई देंगी।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...