Raj Kundra Offers Kidney to Premanand Maharaj
Raj Kundra Offers Kidney to Premanand Maharaj

Overview: राज कुंद्रा का किडनी ऑफर

राज कुंद्रा ने वृंदावन में प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी देने का ऑफर कर सबको भावुक कर दिया।

Raj Kundra Offers Kidney to Premanand Maharaj: 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में फंसे कारोबारी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज को अपनी एक किडनी देने की भावुक पेशकश की है। यह घटना तब सामने आई जब दंपति हाल ही में वृंदावन पहुंचे और वहां गुरु महाराज के सानिध्य में कुछ समय बिताया।

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी, बाकी भक्तों की तरह हाथ जोड़कर ज़मीन पर बैठे थे। राज ने प्रेमानंद जी से कहा, “मैं पिछले दो साल से आपको देख और सुन रहा हूं। मेरे मन में जो भी सवाल आता, उसका जवाब अगले ही दिन आपके इंस्टाग्राम वीडियो में मिल जाता। आज की युवा पीढ़ी भी आपको बड़े ध्यान से सुनती है। आपका दिया हुआ ज्ञान सच में बहुत मददगार है।”

YouTube video

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी शांत वातावरण में प्रेमानंद महाराज की बातों को ध्यान से सुनते हुए देखा जा सकते है। बातचीत के दौरान प्रेमानंद महाराज ने जब बताया कि उनकी दोनों किडनी पिछले 10 सालों से खराब हैं और इसी कंडीशन में वह अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं तो यह सुनते ही राज कुंद्रा ने भावुक होकर  कहा, “अगर मैं आपकी मदद कर सकता हूँ, तो मेरी एक किडनी आपको दे दी जाएगी।” इस बात को सुनकर वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो गए।

प्रेमानंद महाराज ने मुस्कान के साथ राज कुंद्रा की इस भावना के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके लिए इतना ही काफी है कि उनके शिष्य खुश रहें और स्वस्थ रहें। इसके बाद महाराज ने कहा कि जब तक ईश्वर का बुलावा नहीं आता तब तक केवल किडनी के लिए वह इस दुनिया को नहीं छोड़ेंगे। इसी समय शिल्पा शेट्टी ने उनसे ‘राधा’ नाम के जाप के महत्व पर सवाल किया, जिस पर महाराज का उत्तर आया कि  ‘राधा’ नाम का जाप मन को शांति और समस्याओं से मुक्ति दिलाता है।

इस वीडियो पर कुछ लोगों ने टिप्पणी की कि, जो लोग दर्शन कर पाए वह सममुच भाग्यशाली हैं। तो वहीं किसी ने लिखा कि लोग अब अपनी अच्छी इमेेज बनाने के लिए महाराज जी के पास आने का दिखावा करते हैं। कुछ लोगों ने तो यहां कि कहा कि ऐसे लोगों को अंदर महाराज से मिलने इजाज़त नहीं होनी चाहिए। एक टिप्पणी में तो ये लििख डाला कि नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली।

प्रेमानंद महाराज भारत के प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरुओं में शामिल हैं, जिन्हें देश ही नहीं विदेशों में भी लोग फॉलो करते हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जैसे बड़े सितारे भी इन्हें बहुत मानते हैं और उनके दर्शन करने आते हैं। प्रेमानंद महाराज राधा-कृष्ण की भक्ति नाम जप की शक्ति पर आधारित उपदेश देते हैं, जिसे लाखों भक्त ऑनलाइन सुनते और मानते हैं।

प्रेमानंद महाराज को किडनी की भावुक पेशकश के अलावा राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी अभी एक बड़े विवाद में घिरे हुए हैं। दरअसम, मुंबई के एक कारोबारी ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। ये आरोप बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़ा है, जो अब बंद हो चुकी है। शिकायत है कि यह मामला एक ऋण-सह-निवेश सौदे से जुड़ा हुआ है। लेकिन इस कपल ने इन आरोपों को सख्ती से खारिज करते हुए निराधार बताया।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...