Overview: तनुश्री दत्ता ने लगाए चौंकाने वाले आरोप
बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में कई ऐसे राज छिपे हैं, जो काफी डरावने हैं। इसी तरह इन दिनों एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाल ही में अपने साथ हो रही घटनाओं का खुलासा किया है। बीते मंगलवार को तनुश्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनकी आंखों से आंसू दिख रहे थे।
Tanushree Dutta Allegations: बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में कई ऐसे राज छिपे हैं, जो काफी डरावने हैं। इसी तरह इन दिनों एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाल ही में अपने साथ हो रही घटनाओं का खुलासा किया है। बीते मंगलवार को तनुश्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनकी आंखों से आंसू दिख रहे थे। उनका ये वीडियो देखकर हर कोई सन्न है। इस वीडियो की हर तरफ चर्चा हो रही है। उन्होंने कैमरे के सामने रोते हुए एक एक्टर और ‘बॉलीवुड माफिया गैंग’ पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया।
घर के अंदर सालों से चल रहा उत्पीड़न
तनुश्री की कहानी सिर्फ बाहरी खतरों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उनके अपने घर की चारदीवारी तक पहुंच चुकी है। उन्होंने वीडियो में बताया कि पिछले 4-5 सालों से उन्हें अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है। अजीबोगरीब आवाजें, एक अनजाना डर—ये सब उनके जीवन का हिस्सा बन गए हैं। हालांकि, उस वीडियो में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन बाद में एक इंटरव्यू में उन्होंने सारी चुप्पी तोड़ दी। उनके निशाने पर थे नाना पाटेकर, जिन पर उन्होंने इस पूरे उत्पीड़न के पीछे होने का आरोप लगाया।
नाना पाटेकर पर लगाए गंभीर आरोप
तनुश्री ने टीवी9 मराठी से बात करते हुए अपनी आपबीती सुनाई, “पिछले चार-पांच सालों से मेरे साथ अजीबोगरीब चीजें हो रही हैं। मेरी कार के ब्रेक से छेड़छाड़ की गई। उसके बाद, मुझे एहसास हुआ कि कोई मेरा पीछा कर रहा है। मैं जहां भी जाती, लोग मेरा पीछा करते। मैं जो प्रोजेक्ट साइन करती थी, वे मुझसे छीन लिए गए।” उनके लहजे में सिर्फ गुस्सा नहीं था, बल्कि एक गहरी निराशा भी थी। उन्होंने कहा, “नाना पाटेकर इस उत्पीड़न में शामिल हैं।”
सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ाव
तनुश्री दत्ता ने अपने इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र करके एक और चौंकाने वाला दावा किया। उन्होंने कहा कि जो उनके साथ हुआ, वही अब उनके साथ भी हो रहा है। यह बात सुनकर हर कोई सोचने पर मजबूर हो गया कि क्या वाकई बॉलीवुड में कोई ऐसा काला हाथ है जो अपनी मर्जी के खिलाफ जाने वालों की जिंदगी नरक बना देता है?
कुछ लोग मेरा हर जगह पीछा करते हैं
तनुश्री ने आगे बताया, “जो लोग मेरे पीछे पड़े हैं, वे नाना पाटेकर और उनके बॉलीवुड सहयोगियों से जुड़े हैं। उन्होंने ही मेरे पीछे लोगों को भेजा है। मुझे उन पर शक है। मैं जिन होटलों में ठहरती थी, वहां लोग आते थे और मुझे परेशान करने के लिए मेरे कमरे का दरवाजा खटखटाते थे। कई बार तो मुझे जहर भी दिया गया और मुझे बीमार करके जान से मारने की कोशिश भी की गई—लेकिन मैं बच गई।” उनकी यह बातें किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगतीं, पर यह उनका भयानक सच है।
नौकरानी पर भी लगाए इल्जाम
तनुश्री यहीं नहीं रूकी। उन्होंने अपनी नौकरानी पर भी इल्जाम लगाया। उन्होंने कहा, “मेरे घर में काम करने वाली नौकरानी भी इस पूरे मामले में शामिल थी।” एक्ट्रेस ने दावा किया, “वो हमेशा मेरे खाने में कुछ मिलाती थी। इसी वजह से मेरी तबीयत खराब होने लगी। मैं लगातार 17-18 घंटों तक बेहोश ही रहती थी। उन लोगों ने मुझे पागल करने की कोशिश की। साथ ही मुझे जान से मारने की हर मुमकिन कोशिश की।”
