Overview:
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का फिल्मी करियर बेहतरीन रहा है, लेकिन उनकी निजी जिंदगी बॉलीवुड में सबसे अलग रही है। तनुश्री ने इंडस्ट्री से दूरी बनाकर आज तक शादी नहीं की है। आइए उनके करियर और निजी जिंदगी के बारे में जानते हैं।
Tanushree Dutta Marriage-Family and Career: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अपने करियर में कई सुपरहिट और यादगार फिल्में दी हैं। हालांकि उनका फिल्मी करियर थोड़ा छोटा रहा है, लेकिन आज भी उनकी फिल्मों में एक खास नॉस्टैल्जिया बना हुआ है। बॉलीवुड में सफल कैरियर के बावजूद, तनुश्री दत्ता लगभग एक दशक से लाइमलाइट से दूर हैं। इसके अलावा, तनुश्री ने अभी तक शादी नहीं की है। और उनके निजी जीवन के बारे में मीडिया और उनके फैंस को बहुत कम जानकारी है। इसलिए आज हम आपको उनके निजी जीवन और करियर के बारे में विस्तार
बताने वाले हैं। आइए बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के बारे में जानते हैं।
बंगाली हिंदू परिवार में जन्मी तनुश्री दत्ता ने मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का जन्म झारखंड के जमशेदपुर में एक बंगाली हिंदू परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल से की और आगे की शिक्षा सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय से पूरी की। पढ़ाई पूरी करने के बाद तनुश्री दत्ता ने मॉडलिंग को अपना करियर चुना और वर्ष 2004 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेकर मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने उसी साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जहां वे रनर-अप रहीं।
मॉडलिंग के बाद बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया
मॉडलिंग के बाद तनुश्री दत्ता ने हिंदी और साउथ की फिल्मों में काम कर खूब नाम कमाया। मॉडलिंग करियर के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और 2005 में इमरान हाशमी के साथ फिल्म “आशिक बनाया आपने” से बॉलीवुड में डेब्यू किया। बता दें कि इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ उनके इंटीमेट सीन्स ने खूब सुर्खियां बटोरीं और सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। ऐसे में आज भी लोग उन्हें ‘आशिक बनाया आपने गर्ल’ के नाम से जानते हैं। इस फिल्म के बाद तनुश्री ने अक्षय कुमार के साथ भागम भाग और तुषार कपूर के साथ ढोल जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के बाद तनुश्री दत्ता ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख किया और 2010 में रिलीज हुई थिरू सहित कई साउथ फिल्मों में काम किया। आपको बता दें कि तनुश्री दत्ता आखिरी बार 2013 में स्क्रीन पर नजर आई थीं। जिसके बाद उन्होंने भारत छोड़ दिया और अमेरिका चली गईं, और बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बना ली।
तनुश्री दत्ता का निजी जीवन और रिलेशनशिप
खबरों के अनुसार, आशिक बनाया आपने के डायरेक्टर आदित्य दत्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता रिलेशनशिप में रहे हैं। लेकिन, कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए थे। आपको बता दें कि शादी को लेकर पूछे गए सवालों पर तनुश्री दत्ता ने कहा कि “मैं शादी को एक बहुत पवित्र बंधन मानती हूं।” उन्होंने कहा कि वह अब तक सिंगल इसलिए हैं क्योंकि उन्हें हमेशा से पता था कि जिंदगी में क्या चाहती हैं। तनुश्री ने कहा, “मेरी सोच हमेशा से बिल्कुल साफ और स्पष्ट रही है, इसलिए मैं तब तक सिंगल रहना चाहती हूं जब तक मुझे शादी करने की कोई ठोस वजह नहीं मिल जाती है।”
