Payal Malik publicly apologized after facing backlash for appearing as Goddess Kali in a video. She said her intention was never to hurt anyone's religious sentiments

Summary: पायल मलिक का काली अवतार बना मुसीबत, माफी मांगते हुए छलक पड़े आंसू

सोशल मीडिया पर मशहूर और बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट पायल मलिक एक बार फिर विवादों में हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह मां काली के रूप में नजर आईं थीं जिसपर अब उन्होंने माफी मांगी है।

Payal Malik Viral Videos: सोशल मीडिया पर मशहूर और बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट पायल मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है एक ऐसा वीडियो, जिसे लेकर लोगों की भावनाएं आहत हुईं। दरअसल, पायल मलिक ने कुछ समय पहले एक वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने मां काली का रूप धारण किया था। इस वीडियो में उन्होंने त्रिशूल और मुकुट जैसे धार्मिक प्रतीकों का इस्तेमाल किया था। इस पर सोशल मीडिया पर भारी नाराजगी देखने को मिली और लोगों ने इसे देवी का अपमान बताया। जिसके बाद अब पायल ने माफी मांगी है। आइए जानते हैं पायल ने क्या क्या कहा है।

इस विवाद के बाद पायल मलिक ने पटियाला के फेमस काली माता मंदिर जाकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। वे अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचीं और देवी के सामने सिर झुकाकर अपनी गलती स्वीकार की। उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों से माफी मांगी। मंदिर में मीडिया से बात करते हुए पायल भावुक हो गईं और रोते हुए कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का बिल्कुल नहीं था।

पायल मलिक ने कहा कि,मेरी बेटी मां काली की बहुत बड़ी भक्त है। मैंने सोचा था कि उसके लिए मां काली का लुक बनाऊं। लेकिन शायद मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई। मैं सभी लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं। जो मैंने किया, वो कोई और दोहराए नहीं। उन्होंने यह भी बताया कि यह वीडियो तीन महीने पहले बनाया गया था और जैसे ही लोगों ने इस पर नकारात्मक प्रतिक्रिया दी, उन्होंने उसे तुरंत डिलीट कर दिया। लेकिन कुछ सोशल मीडिया पेजों ने उस वीडियो को सेव करके आगे शेयर कर दिया, जिससे मामला और बढ़ गया।पायल ने मीडिया से बातचीत में साफ कहा कि वो अपनी गलती मानती हैं और जो भी सजा उन्हें दी जाएगी, वह उसे स्वीकार करने को तैयार हैं।

इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पायल मलिक देवी काली के गेटअप में नजर आ रही थीं। उन्होंने अपने सिर पर मुकुट और हाथ में त्रिशूल पकड़ा था। वीडियो में वह मां काली की तरह तैयार होकर कैमरे के सामने एक्टिंग करती दिख रही थीं। हालांकि, लोगों को यह गेटअप बिल्कुल पसंद नहीं आई। कई लोगों ने इसे धर्म का मजाक उड़ाना बताया और पायल पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी कहा कि देवी के रूप को इस तरह मनोरंजन के लिए दिखाना गलत है। देखते ही देखते मामला तूल पकड़ गया और लोगों ने पायल के खिलाफ गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...