Kritika Malik
पायल मलिक की प्रेगनेंसी को फेक कहने वालों पर भड़कीं कृतिका मालिक, जमकर लगाई हेटर्स की क्लास

Overview:पायल मलिक की प्रेगनेंसी को फेक कहने वालों पर भड़कीं कृतिका मालिक, जमकर लगाई हेटर्स की क्लास

पायल मलिक की प्रेगनेंसी को फेक कहने वालों पर भड़कीं कृतिका मालिक

Payal Malik Fake Pregnancy News: यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दो बीवियां पायल मलिक और कृतिका मलिक आए दिन किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों मालिक परिवार अपने घर में आने वाले नए मेहमान को लेकर काफी एक्साइड है। दरअसल अरमान की पहली पति पायल प्रेग्नेंट हैं और वो अपने चौथे बच्चे को जन्म देने वाली है। वहीं अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका का एक बेटा है। यानी अब इनके घर में पांचवी बार बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। 

जब से मालिक परिवार ने बच्चे की आने की खबर सोशल मीडिया पर दी है लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि पायल की प्रेगनेंसी फेक है। इस बार कृतिका ने लोगों की जमकर क्लास भी लगाई है।

 

पायल मलिक की प्रेगनेंसी को लेकर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। एक यूजर ने इसे सिर्फ नाटक बताया और कहा कि जल्द ही सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। हेटर्स के इस तरह के कमेंट पर कृतिका काफी भड़क गई और लोगों को जमकर लताड़ा। कृतिका ने एक वीडियो के जरिए हेटर्स को मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहा कि फेक प्रेगनेंसी का नाटक आपके घर में होता होगा। हमारे घर में ऐसा नहीं होता है। कृतिका ने कहा कि लोग झूठे हो सकते हैं लेकिन रिपोर्ट्स और अल्ट्रासाउंड झूठे नहीं होते हैं।

अरमान ने पायल की प्रेगनेंसी को किसी चमत्कार से कम नहीं बताया है। सबसे पहले ने नैचुरली कंसीव किया था और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था। इसके बाद पायल आईवीएफ के जरिए प्रेग्नेंट हुई थीं। इस बार पायल जुड़वां बच्चों की मां बनी थीं। अब एक बार फिर उन्होंने नैचुरली कंसीव किया है। दअरसल पायल के अंदर सिर्फ एक ट्यूब है और ऐसे में कंसीव करना लगभग नामुमकिन होता है। 

कृतिका ने पायल की प्रेगनेंसी पर अपनी खुशी जताते हुए कहा कि वे उनका पूरा ध्यान रखेंगी। पायल के 3 बच्चे हैं जिसमें 2 बेटे और 1 बेटी है। वहीं कृतिका का एक बेटा है। इस बार परिवार को एक और बेटी की उम्मीद है। इससे पहले अरमान मलिक भी हेटर्स पर भड़क चुके हैं जब वो पायल के पांचवी बार मां बनने पर लोग उन्हें ट्रोल के रहे थे। अरमान का कहना है कि इससे उनका वंश बढ़ रहा है और 1 बच्चे हों या 5 पायल को इसका पूरा हक है।