anupama
टीआरपी में अनुपमा ने फिर से मारी बाजी, क्योंकि सास भी…को भी मिला फैंस का प्यार, इन शोज को भी मिली टॉप 10 में जगह

Overview: टीआरपी में अनुपमा ने फिर से मारी बाजी, क्योंकि सास भी…को भी मिला फैंस का प्यार, इन शोज को भी मिली टॉप 10 में जगह

टीआरपी में अनुपमा ने फिर से मारी बाजी

Indian Top 10 TV Shows: टीवी शोज की टीआरपी में हर हफ्ते उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। कभी कोई शो टॉप पर पहुंच जाता है तो कभी वह नीचे खिसक जाता है। कुछ शोज तो ऐसे भी हैं जिन्हें टॉप 10 की लिस्ट में जगह भी नहीं मिलती है। रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा लंबे समय से नंबर 1 की कुर्सी पर धाक जमाए बैठा हुआ है। तो वहीं स्मृति ईरानी का शो क्योंकि सास भी बहू थी कि टीआरपी इन दिनों बढ़ती नजर आ रही है। हाल ही में ऐसी खबर आ रही थी कि झनक जल्द ही ऑफर एयर होने वाला है लेकिन इस हफ्ते इसकी रेटिंग में भी सुधार आया है जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि मेकर्स अपना फैसला बदल सकते हैं। 

आइए जानते है सितंबर के दूसरे हफ्ते में कौन से शो ने बाजी मारी है और किसी रेटिंग में गिरावट आई है।

पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी अनुपमा नंबर 1  ही कुर्सी पर बना हुआ है। इस हफ्ते शो की टीआरपी 2.4 रिकॉर्ड की गई है। इन दिनों शो में अनुपमा और राही के डांस कंपटीशन का ट्रैक दिखाया जा रहा है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

स्मृति ईरानी के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी इस हफ्ते नंबर 2 पर है। पिछले हफ्ते यह नंबर 3 पर था लेकिन इस हफ्ते इसकी रेटिंग में सुधार आया है। शो में स्मृति ईरानी के पॉवरफुल डॉयलॉग्स इन दिनों काफी चर्चा में है।

राजन शाही का सबसे लंबा चलने वाला शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इस हफ्ते नंबर 3 के पायदान पर है। इसकी रेटिंग 2 रिकॉर्ड हुई है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही शो में 15 साल का लीप आने वाला है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे समय से लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है लेकिन इसकी टीआरपी में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी यह शो नंबर 4 पर है। इस हफ्ते इसकी टीआरपी 1.9 है।

कंवर ढिल्लन और नेहा हरसोरा का शो उड़ने की आशा पिछले हफ्ते छठे नंबर पर था लेकिन इस हफ्ते यह पांचवें नंबर पर है। सितंबर के दूसरे हफ्ते में इसे 1.8 टीआरपी मिली है।

तुम से तुम तक की टीआरपी में इस हफ्ते गिरावट दर्ज की गई है। पिछले हफ्ते या पांचवें नंबर पर था लेकिन यह फिसल कर छठे नंबर पर आ गया है। शरद केलकर के इस शो को 1.7 टीआरपी मिली है।

इस शो की टीआरपी में उछाल आया है। पिछले हफ्ते यह नंबर 9 पर था लेकिन इस हफ्ते यह नंबर 7 पर है। इस शो की टीआरपी 1.4 रिकॉर्ड की गई है।

शुरुआत में यह शो लोगों को काफी पसंद आ रहा था लेकिन धीरे-धीरे इसकी टीआरपी में गिरावट आ रही है। पिछले हफ्ते जहां यह सातवें नंबर पर था इस हफ्ते फिसलकर 9 नंबर पर आ गया है। इस हफ्ते इसकी टीआरपी 1.4 है।

शो की शुरुआत में श्रीतमा मित्रा ने अपने अपनी दमदार एक्टिंग और डायलॉग से लोगों का दिल जीत लिया था लेकिन शो में लीप के बाद लगातार टीआरपी में गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले हफ्ते यह शो नंबर 8 पर था लेकिन इस हफ्ते यह नंबर 9 पर आ गया है। इसकी टीआरपी 1.3 है।

खबरें आ रही थी कि जल्द ही झनक ऑफ एयर हो जाएगा और इसका कारण इसकी गिरती हुई टीआरपी है। लेकिन इस हफ्ते शो की टीआरपी रेटिंग में सुधार नजर आया है। पिछले हफ्ते जहां यह 15 वे नंबर पर था इस हफ्ते 10 इसने टॉप 10 की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। झनक दसवें नंबर पर है और इसकी टीआरपी 1.3 रिकॉर्ड की गई है।