kyunki saas bhi kabhi bahu thi
औंधे मुंह गिरी क्योंकि सास भी कभी बहू थी की टीआरपी, 31वें हफ्ते में इस शो ने मारी बाजी

Overview:औंधे मुंह गिरी क्योंकि सास भी कभी बहू थी की टीआरपी

औंधे मुंह गिरी क्योंकि सास भी कभी बहू थी की टीआरपी, 31वें हफ्ते में इस शो ने मारी बाजी

TRP Report Of 31st Week: एक बार फिर नए हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है जिसमें कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। क्योंकि सास भी कभी बहू थी के नए सीजन के आने के बाद दूसरे शोज की टीआरपी रेटिंग पर खतरे के बादल मंडरा लगे थे। पिछले हफ्ते क्योंकि ने नंबर की कुर्सी भी हासिल कर ली थी लेकिन 31 वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में मामला कुछ और ही नजर आ रहा है। जी हां क्योंकि के सिर से नंबर एक का ताज हटकर वापस से अनुपमा के पास चला गया है। 

पिछले हफ्ते क्योंकि सास भी कभी बहू थी के मेकर्स को कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इसकी वजह थी शो में स्मृति ईरानी के बॉडी डबल का अधिक इस्तेमाल करना। सोशल मीडिया पर लोगों ने मेकर्स पर यहां तक स्मृति पर टैंकर कसने का मौका नहीं छोड़ा था। हो सकता है शो की गिरती टीआरपी इसी का नतीजा है।

आइए आपको बताते हैं 31 वें हफ्ते में कौन कौन से सीरियल टॉप 5 की लिस्ट में है।

2.3 रेटिंग के साथ इस बार रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा ने एक बार फिर नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। पिछले हफ्ते स्मृति ईरानी का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी टॉप पर था। अनुपमा की बढ़ती हुई रेटिंग यह साबित करती है की यह शो आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है।

राजन शाही का दूसरा शो यह रिश्ता क्या कहलाता है नंबर दो की पोजीशन पर है। 31वें हफ्ते में इस शो को 2.1 रेटिंग मिली है। फिलहाल इस शो में अभीरा, अरमान और मायरा का ट्रैक दिखाया जा रहा है जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। यही वजह है कि इस हफ्ते शो को नंबर दो की रैंकिंग मिली है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 17 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। दिलीप जोशी स्टारर यह शो आज भी लोगों का पसंदीदा बना हुआ है। हालांकि बीच-बीच में इसकी टीआरपी में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। इस हफ्ते इसे 2.1 रेटिंग मिली है और यह तीसरे नंबर पर है।

स्मृति ईरानी के कम बैक के बाद लोगों में क्योंकि सास भी कभी बहू थी को लेकर काफी क्रेज था और इसका अच्छा फायदा भी शो को मिला। पहले ही हफ्ते में शो को नंबर वन की पोजीशन मिल गई थी। लेकिन धीरे-धीरे शो की टीआरपी में गिरावट आ रही है। 31वें हफ्ते में यह शो नंबर 1 के पायदान से फिसलकर 4 पर पहुंच गया है। पिछले हफ्ते क्योंकि सास भी कभी बहू थी को 2.3 रेटिंग मिली थी वहीं इस हफ्ते इसे 1.8 रेटिंग मिली है।

उड़ने की आशा

कंवर  ढिल्लन और नेहा हरसोरा स्टारर उड़ने की आशा भी लोगों का पसंदीदा शो बना हुआ है। इस हफ्ते इस शोक को 1.7 रेटिंग मिली है टॉप 5 की लिस्ट में यह अपनी जगह बनाने में सफल रहा है। शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं जो दर्शकों काफी पसंद भी आ रहे हैं।