हाल ही में बार्क की 20वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग लिस्ट जारी की गई और इसमें पहले स्थान पर जगह बनाकर एकता कपूर के मोस्ट पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की 2 ने बाजी मार ली। नंबर वन होने की गुडन्यूज शो की स्टारकास्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
 

 

ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि 20वें हफ्ते में अनुराग-प्रेरणा की प्रेम कहानी, कोमोलिका का पर्दाफाश होना और मिस्टर बजाज की एंट्री के सस्पेंस नें इसको टॉप पर लाने में मदद की। 
 

 

बता दें कि दूसरे नंबर पर कुमकुम भाग्य है. पिछले हफ्ते ये शो पहले नंबर पर था।तीसरे नंबर पर कुंडली भाग्य है. शो की स्टोरीलाइन लोगों को पसंद आ रही है।

 

इसी के साथ नागिन 3 के सीजन का एंड होने से पहले शो की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है. शो इस महीने तक ऑफएयर हो जाएगा. मेकर्स ने फिनाले के लिए ग्रैंड क्लाइमैक्स प्लान किया है. लेकिन लगता है दर्शकों को ये प्लॉट खास पसंद नहीं आ रहा है।
 

 

टीआरपी रेटिंग में कपिल शर्मा का शो पांचवें नंबर पर है. टीवी पर कपिल शर्मा की वापसी धमाकेदार चल रही है. स्टैंडअप कॉमेडियन दर्शकों को हंसाने में कामयाब हुए हैं।

 

 
दयाबेन के मिसिंग होने की वजह से तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीआरपी रेटिंग में लगातार पिछड़ रहा है. लेकिन इस हफ्ते शो की टीआरपी में उछाल देखने को मिल रहा है. शो 10वें नंबर से 8वीं पॉजिशन पर आया है।