Mr Bajaj and Prerna reunite After 17 years shweta tiwari ronit roy perform kasautii zindagii kay
Mr Bajaj and Prerna reunite After 17 years shweta tiwari ronit roy perform kasautii zindagii kay

Overview: 17 साल बाद मिस्टर बजाज और प्रेरणा ने फिर धड़काया फैंस का दिल

ब्लॉकबस्टर टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' की आइकॉनिक जोड़ी स्टार परिवार अवार्ड्स की 25वीं वर्षगांठ पर एक बार फिर से साथ दिखी।

Shweta Tiwari and Ronit Roy Perform Viral Video: इस साल स्टार परिवार अवार्ड्स की 25वीं वर्षगांठ का जश्न सिर्फ एक अवॉर्ड सेरेमनी नहीं, बल्कि भारतीय टेलीविजन के इतिहास के पन्नों को पलटने का एक सुनहरा मौका बन गया। इस मौके पर जो पल सबसे ज्यादा यादगार रहा, वह था ब्लॉकबस्टर टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की‘ की आइकॉनिक जोड़ी। श्वेता तिवारी और रोनित रॉय का रीयूनियन इन सबमें सबसे खास था। दोनों सितारों ने स्टेज पर शो के सदाबहार टाइटल ट्रैक, ‘चाहत के सफर में’ पर दोबारा परफॉर्म करके दर्शकों को 25 साल पीछे की सुनहरी यादों में डुबो दिया।

श्वेता तिवारी और रोनित रॉय की परफॉर्मेंसे ने जीता दिल

स्टार प्लस के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वायरल हो रही क्लिप में श्वेता तिवारी लाल रंग के रॉयल गाउन में नजर आईं। इस रंग की ड्रेस पहनकर एक्ट्रेस ने फैंस को इमोशनल कर दिया, क्योंकि ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा के सफर और उसकी पहचान में लाल रंग की साड़ी ने एक अहम भूमिका निभाई थी। रोनित रॉय, मिस्टर बजाज की उसी गंभीर और दमदार अदा के साथ, श्वेता के साथ स्टेज पर उतरे। उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री ने साबित कर दिया कि पर्दे पर बनी कुछ जोड़ियां समय के साथ फीकी नहीं पड़तीं, बल्कि और भी गहरी हो जाती हैं।

एक प्रेम कहानी जो सात साल तक चली

‘कसौटी जिंदगी की’ सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि भारतीय टेलीविजन का एक मील का पत्थर था। बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित यह सीरियल पहली बार 2001 में प्रसारित हुआ और लगातार सात सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज करता रहा। यह शो मुख्य रूप से प्रेरणा शर्मा (श्वेता तिवारी) और अनुराग बसु (सीजेन खान) की प्रेम कहानी पर आधारित था। अलगाव, बलिदान और तमाम चुनौतियों से गुजरती उनकी यह प्रेम गाथा ही शो की नींव थी।

मिस्टर ऋषभ बजाज के किरदार ने हासिल की थी पॉपुलैरिटी

हालांकि, कहानी में एक और ऐसा किरदार आया जिसने इतिहास रच दिया। ये किरदार था मिस्टर ऋषभ बजाज का। रोनित रॉय ने इस ग्रे शेड वाले, लेकिन दिल को छू लेने वाले किरदार को इस तरह निभाया कि वह तुरंत ही बेहद लोकप्रिय हो गया। प्रेरणा और मिस्टर बजाज के बीच बनी दूसरी, लेकिन इंटेंस, केमिस्ट्री ने भी दर्शकों को बांधे रखा और शो की सफलता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।

जब विलेन और हीरोइन ने स्टेज किया शेयर

इस इवेंट में केवल प्रेरणा और मिस्टर बजाज ही नहीं, बल्कि भारतीय टेलीविजन की सबसे बड़ी विलेन कोमोलिका का किरदार निभाने वाली उर्वशी ढोलकिया भी मौजूद थीं। यह शो कोमोलिका के स्टाइलिश विलेन अवतार के लिए भी जाना जाता है। रोनित और श्वेता के परफॉर्मेंस के दौरान उर्वशी ढोलकिया ने भी मंच पर उपस्थिति दर्ज कराई, जो इस मौके को ‘कसौटी’ के फैंस के लिए कंप्लीट रीयूनियन बना गया। इस एक पल ने भारतीय टीवी के तीन सबसे प्रभावशाली किरदारों को एक साथ लाकर, 25वीं वर्षगांठ को सचमुच यादगार बना दिया।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...