Ronit Roy Weight Loss: आपमें से कई लोग पृथ्वीराज चौहान की कहानियां पढ़कर बड़े हुए होंगे और उनकी बहादुरी से अचंभित भी होंगे। अब यही पृथ्वी राज चौहान छोटे परदे पर नजर आएंगे, जिसकी भूमिका में आप एक्टर रॉनित रॉय को देखेंगे। खास बात तो यह है कि इस शानदार भूमिका के लिए रॉनित रॉय ने 8 किलो वजन कम किया है। इस शो का नाम “चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान” है, जिसके लिए 59 साल की उम्र में रॉनित रॉय का 8 किलो वजन कम करना किसी प्रेरणा से कम नहीं है।
रॉनित रॉय ने कैसे किया 8 किलो वजन कम?
“चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान” नामक यह शो 6 जून से सोनी टीवी पर नजर आएगा, जिसके लिए रॉनित ने 8 किलो वजन कम करके शानदार अनुशासन का परिचय दिया है। रॉनित खुद इस बारे में बताते हैं, “इस तरह के कद और विरासत वाले कैरेक्टर के साथ न्याय करने के लिए मुझे उसकी इमोशनल यात्रा को समझने से परे जाना होगा। यह मैं समझ गया था कि मुझे ताकत, अनुशासन और शाही आचरण को अपनाने के लिए खुद को शारीरिक रूप से बदलना होगा”।
रॉनित ने आगे बताया, “दो महीने के समय में मैंने 8 किलो वजन कम किया। मेरे दिन की शुरुआत सुबह स्ट्रेन्थ ट्रेनिंग सेशन से होती थी। उसके बाद शाम को इंटेन्स कार्डियो वर्कआउट होता था। इसके साथ ही मैंने मार्शल आर्ट और स्टिक फाइटिंग ट्रेनिंग भी ली।”
पृथ्वीराज चौहान के रोल में रॉनित
रॉनित रॉय ने यह माना कि यह रोल काफी डिमांडिंग है, जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की। उन्होंने शेयर किया, “यह एक थकाऊ लेकिन मेरे लिए कायफ़ों संतोषजनक प्रक्रिया भी रही। मेरा लक्ष्य यह नहीं था कि मैं सिर्फ इस शो का हिस्सा बनूं बल्कि मैं चाहता था कि मैं खुद हर दृश्य को महसूस करूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को वही शक्ति और गर्व महसूस होगा जो मैंने इस शानदार कैरेक्टर को निभाते हुए महसूस किया।”
कब ऑन एयर होगा शो
अजमेर के पृथ्वीराज चौहान को भारतीय इतिहास के सबसे महान योद्धाओं में से एक माना जाता है, जिन्होंने बर्बर आक्रमणकारी मुहम्मद गौरी के साथ युद्ध किया था। यह भीषण युद्ध उस समय हुआ था जब चौहान युवा थे। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर यह शो 6 जून से शाम 7:30 बजे शुरू होगा। रॉनित रॉय इस शो में मुख्य रोल में नजर आ रहे हैं, साथ ही बाल कलाकार सावलिया, आशुतोष राणा, अनुज साठे भी हैं। इसमें पद्मिनी कोल्हापुरे को भी देखा जा सकता है।
रॉनित रॉय का सफर
रोनित रॉय का जन्म 11 अक्टूबर, 1965 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था। उन्हें उड़ान (2010), 2 स्टेट्स (2014) और काबिल (2017) जैसी फिल्मों में एक्टिंग के लिए जाना जाता है। उनकी शादी एक्ट्रेस नीलम सिंह से हुई है और उनके दो बच्चे हैं। इस समय रॉनित रॉय काजोल के साथ फिल्म “मां” में नजर आने को तैयार हैं, जो 27 जून को थिएटर में रिलीज होने जा रही है।
