Rupali Ganguly to host Star Parivaar Awards 2025 will give powerful performance with 25 mothers
Rupali Ganguly to host Star Parivaar Awards 2025 will give powerful performance with 25 mothers

Overview: स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 को होस्ट करेंगी रूपाली गांगुली

आज रात चैनल अपने सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो, 'स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025' के साथ 25 साल के शानदार सफर का जश्न मनाएगा।

Rupali Ganguly to host Star Parivaar Awards 2025: स्टार प्लस के इतिहास का एक नया अध्याय आज रात लिखा जाने वाला है। आज रात चैनल अपने सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो, ‘स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025’ के साथ 25 साल के शानदार सफर का जश्न मनाएगा। यह सिर्फ एक अवॉर्ड सेरेमनी नहीं है, बल्कि कहानियों, भावनाओं और दर्शकों के साथ बने अटूट रिश्ते की सिल्वर जुबली है। इस जश्न में चैनल के पुराने और वर्तमान सभी बड़े सितारे शामिल हुए, जिससे यह शाम ग्लैमर और यादों का एक खूबसूरत संगम बन गई। यह अवॉर्ड शो उन सभी लोकप्रिय चेहरों और शोज को सम्मानित करेगा, जिन्होंने इन सालों में टेलीविजन पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है।

रुपाली गांगुली ने कही ये बात

इस खास मौके पर, ‘अनुपमा‘ के किरदार से घर-घर में दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपनी खुशी और भावनाओं को व्यक्त किया है। उनके लिए यह साल कई वजहों से बेहद खास है। रुपाली ने कहा कि यह सिर्फ स्टार प्लस के 25 साल पूरे होने का जश्न नहीं है, बल्कि इस बड़े ‘परिवार’ का हिस्सा होने का गौरव है, जिसने दुनिया भर के दर्शकों के साथ एक गहरा भावनात्मक रिश्ता बनाया है। इस अवॉर्ड्स फंक्शन में उनका एक परफॉर्मेंस खास तौर पर यादगार रहा।

25 माओं के साथ दी शानदार परफॉर्मेंस

रुपाली ने बताया कि उन्हें स्टेज पर 25 शानदार मांओं के साथ परफॉर्म करने का एक अभूतपूर्व मौका मिला। उन्होंने कहा, “जब 25 मांएं एक साथ स्टेज पर आईं, तो उनकी ऊर्जा, गरिमा और जुनून ने पूरे माहौल को शानदार बना दिया। वह पल मेरे लिए किसी जादू से कम नहीं था।” यह परफॉर्मेंस स्टार प्लस की उन सभी महिला किरदारों को एक श्रद्धांजलि थी, जिन्होंने सालों से दर्शकों को प्रेरित किया है।

करियर के दो दशक पूरे

रुपाली के लिए यह जश्न इसलिए भी अधिक भावनात्मक है, क्योंकि इसी साल इंडस्ट्री में उनके 25 साल पूरे हो रहे हैं। यह एक संयोग है कि स्टार प्लस भी 25 साल पूरे कर रहा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत को याद करते हुए एक मजेदार बात बताई। रुपाली ने बताया कि निर्माता राजन शाही जी के साथ उन्होंने 2000 में लगभग एक ही समय में अपनी यात्रा शुरू की थी। राजन जी ने अपने पहले शो में बतौर डायरेक्टर और उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस करियर की शुरुआत की थी। 

रुपाली और स्टार प्लस का 25 सालों का कनेक्शन

रुपाली ने स्टार प्लस के साथ अपने लंबे और सफल रिश्ते को याद किया, जो लगभग 20 साल पहले ‘संजीवनी’ से शुरू हुआ था। इसके बाद ‘कहानी घर घर की’ और ‘साराभाई vs साराभाई’ जैसे कल्ट क्लासिक शोज ने उनकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, “स्टार प्लस के 25 साल, 25 मांओं का सम्मान और मेरे अपने 25 साल का सफर ये सब मेरे दिल के बहुत करीब हैं।”

आज रात एक धमाकेदार शाम की तैयारी

स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 एक धमाकेदार और भावुक शाम होने वाली है। इसमें शानदार डांस परफॉर्मेंस, पुराने और नए किरदारों का दिल छू लेने वाला मिलन और हंसी-मजाक के पल होंगे। दर्शक आज रात टेलीविजन के इतिहास को सेलिब्रेट होते देखेंगे, क्योंकि अलग-अलग दौर के पसंदीदा सितारे एक साथ आकर चैनल की समृद्ध कहानी को याद करेंगे। स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 आज, 12 अक्टूबर को शाम 7 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...