Anupama: किसी भी खास मौके पर शाह परिवार में हंगामा न हो भला ऐसा हो सकता है। इस बार भी किंजल की गोदभराई की रस्म में भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा। अनुपमा अपनी बहू के स्पेशल दिन के लिए उत्साहित है लेकिन इस खुशी में भी रंग में भंग पडने वाला है। इस बार वनराज पाखी को उसके बॉयफ्रैंड के साथ देखकर अपना आपा खोते हुए नजर आएंगे, तो वहीं पाखी वनराज के एक्स्ट्रा मैराइटल अफेयर पर और दूसरी शादी पर सवाल उठाती नजर आएगी।
वनराज को फिर आया गुस्सा
अनुपमा सीरियल में वनराज के गुस्से से भला अब कौन अनजान है। हाल ही में सीरियल के मेकर्स ने अनुपमा का नया प्रोमो रिलीज किया है। जिसमें वनराज अपनी बेटी पाखी और आदिक को क्लोज होते हुए पकड़ लेता है और पूरे परिवार के सामने आदिक को जोरदार तमाचा मारता है। वहीं आदिक के बारे में पूरे परिवार को जानकारी देता है। इसके बाद वनराज की बात को सुनते ही पाखी भड़क जाती है और जवाब देते हुए कहती है कि हम एक-दूसरे को पसंद करते हैं और वनराज और अनुपमा को ताना मारते हुए कहती है कि उसके घर में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल सकता है या 50 साल में दूसरी शादी हो सकती है तो वह अपनी पसंद के साथ क्यों नहीं रह सकती है। पाखी की इस बात को सुनते ही अनुपमा और वनराज समेत पूरा परिवार हक्का-बक्का रह जाता है।
पाखी होगी कैद
पाखी ऐलान करेगी कि वो और आदिक दोस्ती नहीं तोडेंगे। पाखी की मनमानी को देख वनराज का पारा और चढ जाएगा। वनराज पाखी को घर में कैद करने की कोशिश करेगा। पाखी वनराज के खिलाफ बगावत करती नजर आएगी। ऐसे में अनुपमा सिचुएशन संभानले के लिए पाखी का साथ देती नजर आएगी। जिससे एक बार फिर वो वनराज के निशाने पर आएगी और उससे दुश्मनी मोल लेगी।
अनुपमा के ससुराल वालों के साथ बा का बुरा सलूक
इस हाई वोल्टेज ड्रामा में ‘बा’ का भी अपना अलग एंगल दिखाई देगा। अनुपमा के ससुराल वालों के साथ बा अजीबो गरीब व्यवाहार करती दिख रही हैं। राखी दवे, बरखा और बा के बीच अलग ही सिलसिला चलता नजर आ रहा है। हालांकि हर सिचुएशन की तरह अनुपमा इस सिचुएशन को भी संभालने की कोशिश करती दिख रही हैं। आगे शाह परिवार में आई पाखी की इस नई सिचुएशन के चलते क्या होगा वो तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता चलेगा।
क्या अनुपमा फिर से मां बनेगी
इस सीरियल में अनुपमा के जीवन में भी नया मोड लाने की कोशिश मेकर्स कर रहे हैं। अनुज के लिए अनुपमा जल्द ही एक ऐसा फैसला लेगी। अनुपमा मां बनने का फैसला करेगी। एक तरफ पाखी की सिचुएशन और दूसरी तरफ अनुपमा की नई जिंदगी की उलझने। देखतें हैं आने वाले दिनों में दर्शकों के लिए मेकर्स क्या एक्साइटमेंट लाते हैं।
