Anupama Update: अनुपमा टेलीविजन का एक चर्चित शो है जिसमें बड़ा लीप आ चुका है और नए किरदारों की शो में एंट्री हो चुकी है। फिलहाल दिखाया जा रहा है कि अनुज और अनु एक ही शहर में है लेकिन दोनों को इस बारे में पता नहीं है। अनु एक वृद्ध आश्रम चलाती है और अनुज पागल जैसा हो गया है। आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि लीप के बाद बाबूजी अनु के साथ रहते हैं और बा वनराज के पास हैं। मीरा और बाल दो नए किरदारों की एंट्री घर में हुई है। मीरा बाबूजी को खाना देती है और उनसे अपना ख्याल रखने को कहती है।
पड़ोसी हैं अनु और वनराज
शाह हाउस में पार्टी तेजी से म्यूजिक बजाती हुई दिखाई देती है और अनु की आरती खराब कर देती है। वनराज से बा काव्या को लेकर शिकायत करती है कि उसने फिर से मॉडलिंग शुरू कर दी है। वनराज उनसे यह सब ना सोचने को कहता है। लीला उसे बताती है कि पाखी और तोशू कमरे से बाहर ही नहीं आते हैं। उधर टीटू और डिंपी ने क्लास में व्यस्त रहना शुरू कर दिया है और किंजल घर चला रही है। वहीं अनुपमा उनके पड़ोसी है और आशा भवन चलकर वह बहुत खुश है।
अनु और अनुज को होगा एहसास
आने वाले एपिसोड में पाखी का जन्मदिन होता है और वनराज उसे विश करता है। दूसरी तरफ आशा भवन में बाबूजी बाला से कहते हैं की लीला ने वनराज के साथ रहने का फैसला किया और उन्होंने अनुपमा के साथ। अनू को पाखी का बर्थडे याद आ जाता है और बाबूजी इस बारे में उससे पूछते हैं। अनु कहती है कि उसे फर्क नहीं पड़ता। उधर मंदिर के बाहर अनुज बांसुरी बजाता है और पंडित दुआ करते हैं कि अनुज को उसका प्यार मिल जाए। तभी अनु वहां पर पहुंचती है और दोनों को एक दूसरे के पास होने का एहसास होता है।
