Medha Rana's entry is in 'Border 2'
Medha Rana's entry is in 'Border 2'

Summary: 'बॉर्डर 2' की लीड एक्ट्रेस मेधा राणा का प्रोफाइल, वरुण धवन के साथ करेंगी रोमांस

'बॉर्डर 2' में वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी मेधा राणा, मेकर्स ने लीड एक्ट्रेस के नाम पर लगाई मुहर। ओटीटी से करियर की शुरुआत करने वाली मेधा अब बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं।

Who is Medha Rana:बॉर्डर 2‘ की शूटिंग इन दिनों काफी जोरों-शोरों से चल रही है और इसे लेकर दर्शकों में भारी एक्साइटमेंट भी देखने को मिल रही है। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और वरुण धवन की आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2‘ के एक-एक अपडेट का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। अब मेकर्स ने फिल्म की हीरोइन का नाम फाइनल कर दिया है। मेकर्स ने फिल्म की कास्टिंग को लेकर एक अहम जानकारी साझा करते हुए फिल्म की हीरोइन का एलान किया है, जिनका नाम है मेधा राणा। अब वरुण धवन के अपोजिट आप इस एक्ट्रेस को फिल्म में देख पाएंगे।

दरअसल, ‘बॉर्डर 2’ फिल्म की शूटिंग से जुड़े कई फोटोज और वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अब एक बार फिर से फिल्म को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है, क्योंकि निर्माताओं ने एक नई कास्टिंग कर सभी को चौंका दिया है। प्रोडक्शन टीम ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए बताया कि ‘बॉर्डर 2’ में मेधा राणा बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी, जो वरुण धवन के अपोजिट किरदार में दिखेंगी। इसके अलावा मेकर्स ने कहा कि उन्हें यह खबर देते हुए खुशी हो रही है कि उनके ‘बॉर्डर 2’ परिवार में एक नई सदस्य आ गई हैं। फिल्म से जुड़े इस अपडेट के बाद लोग काफी उत्साहित हो गए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।

बता दें, मेधा राणा एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं और अपने बैकग्राउंड के कारण देशभक्ति की भावना से गहराई से जुड़ी हुई हैं।मेधा राणा ने फिल्मों में आने से पहले कई मडॉलिंग प्रोजेक्ट्स किए हैं। बड़े पर्दे पर आने से पहले उन्होंने ओटीटी वेब सीरीज की राह चुकी।

लंदन फाइल्स दमदार डेब्यू से उन्हें पहचान मिली और उनके काम की सराहना की गई। इसके अलावा ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ के जरिए उन्होंने दर्शकों चक पहुंच बनाई। सभी अनुभवों और मेहनत के बाद अब वह ‘बॉर्डर 2’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर अगले कदम की ओर बढ़ रही हैं। वहीं फिल्म की सह-निर्माता निधि दत्ता ने मेधा के चयन पर कहा, ‘वरुण के साथ मेधा की केमिस्ट्री स्क्रीन पर ताजगी लेकर आएगी। उनकी मासूमियत और ईमानदारी इस किरदार के लिए जरूरी थीं। ‘बॉर्डर 2’ जैसी संवेदनशील फिल्म में एक नई और सशक्त महिला आवाज का होना बहुत मायने रखता है।’

‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत दोसांझ के साथ सनी देओल, सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी, वरुण धवन जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। इन सभी की जोड़ी दर्शकों के लिए एक नया और दमदार एक्सपीरियंस लाएगी। ये फिल्म अगले साल 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

‘बॉर्डर 2’ जेपी दत्ता की 1997 की ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित फिल्म थी। उसमें सनी, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे। ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल लीड रोल में होंगे। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले 2019 में अक्षय कुमार स्टारर ‘केसरी’ का निर्देशन किया था। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा तैयार की जा रही यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है।