Varun Dhawan shared a funny video
Varun Dhawan shared a funny video

Summary: पुणे में शूटिंग पूरी कर वरुण धवन ने शेयर किया वीडियो, अहान के साथ दिखे रिलैक्स मूड में

वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर साझा किया बॉर्डर 2 का बिहाइंड द सीन वीडियो,
फिल्म में हैं सनी देओल, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ, जो 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Border 2 Set Photos: इन दिनों ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग काफी जोरों-शोरों से चल रही है और इसे लेकर दर्शकों में भारी एक्साइटमेंट भी देखने को मिल रही है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सनी देओल, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ स्टारर बॉर्डर 2 को लेकर फैंस काफी उत्साहित है। साथ ही वह फिल्म के बारे में हर अपडेट भी जानना चाहते हैं। अब वरुण धवन ने सेट से बेहद मजेदार वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उनके साथ अहान नजर आ रहे हैं। इस दौरान वरुण धवन ने बताया कि पुणे में उन्होंने अपना एनडीए शेड्यूल कर लिया है।

दरअसल, कुछ समय पहले वरुण धवन ने बॉर्डर 2 से अपना लुक शेयर किया था, जिसमें वह क्लीन शेव लुक में काफी हैंडसम दिखे थे। हालांकि पहले जब उनका लुक सामने आया था तो उसमें वह मूंछों वाले लुक में दिखे थे। एक्टर ने पिछले साल फिल्म का हिस्सा बनने पर कहा था कि वह काफी खुश है और सनी देओल के साथ काम करने का उन्हें मौका मिला है। वरुण धवन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।

यह वीडियो बॉर्डर 2 के सेट का है। वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा, #बॉर्डर 2 चाय और बिस्कुट, एनडीए में मेरा सफर पूरा हुआ और हमने इसे बिस्कुट के साथ सेलिब्रेट किया। वीडियो में वरुण और अहान साथ में कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं और बारिश हो रही है। इसपर सुनील शेट्टी ने रिप्लाई करते हुए लिखा, आप दोनों और हंसने वाला इमोजी। एक यूजर ने लिखा, पूरी टीम को ऑल द बेस्ट। एक यूजर ने लिखा, सनी देओल को भी बुला लो साथ में।

अहान शेट्टी उन स्टार किड्स में से एक हैं जो लाइमलाइट से दूर रहते हैं। अन्य स्टार किड्स की तुलना में उन्हें डेब्यू के बाद उन्हें ज्यादा काम करने का मौका नहीं मिला। मगर अब 4 साल बाद अहान बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं।

अहान शेट्टी ने साल 2021 में फिल्म तड़प से डेब्यू किया था जो तेलुगु मूवी आरएक्स 100 की हिंदी रीमेक थी। अब अहान शेट्टी के पास पहले ही अनुराग सिंह निर्देशित फिल्म बॉर्डर 2 और एक रोमांटिक फिल्म है। अब उनके हाथ एक और बड़ी फिल्म आ गई है। अहान ने एक अपकमिंग एक्शन थ्रिलर मूवी साइन की है जिसका निर्देशन बंगाली निर्देशक बिरसा दासगुप्ता करने वाले हैं जिनकी बतौर डायरेक्टर पहली हिंदी फिल्म होगी।

‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत दोसांझ के साथ सनी देओल, सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी, वरुण धवन जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। इन सभी की जोड़ी दर्शकों के लिए एक नया और दमदार एक्सपीरियंस लाएगी। ये फिल्म अगले साल 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

‘बॉर्डर 2’ जेपी दत्ता की 1997 की ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित फिल्म थी। उसमें सनी, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे। ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल लीड रोल में होंगे। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले 2019 में अक्षय कुमार स्टारर ‘केसरी’ का निर्देशन किया था। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा तैयार की जा रही यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...