Summary: ‘बॉर्डर 2’ से मेधा राणा को मिली नई पहचान
मेधा राणा एक उभरती हुई एक्ट्रेस हैं। ‘लंदन फाइल्स’ और ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ जैसे प्रोजेक्ट्स के बाद उन्हें सबसे बड़ी पहचान ‘बॉर्डर 2’ से मिली, जिसमें वह वरुण धवन के साथ नज़र आएंगी।
Who is Medha Rana: जैसे ही फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का नाम सामने आया, दर्शकों की नजरें एक नए चेहरे पर टिक गईं। यह चेहरा है मेधा राणा का, जो इस फिल्म में वरुण धवन के साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के जरिए वह पहली बार बड़े परदे पर डेब्यू करने जा रही हैं लेकिन इससे पहले अर्जुन रामपाल के साथ वेब सीरीज ‘लंदन फाइल्स’ और बाबिल खान के साथ ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में देखा जा चुका है। आइए जानते हैं आर्मी बैकग्राउन्ड से ताल्लुक रखने वाली मेधा राणा के बारे में।
आर्मी बैकग्राउंड से हैं मेधा राणा
मेधा राणा का जन्म 25 दिसंबर 1999 को गुरुग्राम में हुआ था। उनके पिता इंडियन आर्मी में रह चुके हैं, इसलिए उनका बचपन एक अनुशासित माहौल में बीता। मेधा ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, “मेरे परिवार की तीन पीढ़ियों के पुरुषों ने हिम्मत और गर्व के साथ सशस्त्र बलों में सेवा की है, और महिलाओं ने प्यार और मजबूती से अपने परिवारों का साथ दिया है। यह प्रोजेक्ट उन सभी परिवारों के लिए दिल से दी गई श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए सेवा की है और कर रहे हैं। मैंने यह जज्बा अपने दादाजी, चाचाओं और अपने पिता में देखा है, जो सैनिक रह चुके हैं लेकिन उतना ही अपनी दादी, चाची और अपनी मां में भी, जो सैल्यूट के पीछे की शांत ताकत हैं।”
मेधा की शुरुआती पढ़ाई चंडीगढ़ के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में हुई। बाद में परिवार के बेंगलुरु शिफ्ट होने पर उन्होंने आर्मी पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। आगे चलकर उन्होंने क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु से बीबीए की डिग्री हासिल की।
16 साल की उम्र में मॉडलिंग की शुरुआत
पढ़ाई के साथ-साथ मेधा ने महज 16 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। उनका कॉन्फिडेंस और कैमरे के सामने सहज अंदाज जल्दी ही लोगों को पसंद आने लगा। यही वजह रही कि वह कई नामी ब्रांड्स के विज्ञापनों का हिस्सा बनीं। यह अनुभव आगे चलकर उनके एक्टिंग करियर के लिए बेहद काम आया।
वेब सीरीज से फिल्मों तक का सफर
मेधा ने एक्टिंग की शुरुआत 2022 में आई क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘लंदन फाइल्स’ से की, जिसमें वह अर्जुन रामपाल के साथ नजर आईं। इसके बाद 2023 में उन्होंने नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में काम किया, जहां वह दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान के साथ नजर आईं।
‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन के साथ
“बॉर्डर 2” मेधा राणा के करियर का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। इस फिल्म में वह वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी। फिल्म के टीजर में इनकी जोड़ी सबको पसंद आ रही है। वरुण धवन इस फिल्म में होशियार सिंह दहिया का किरदार निभा रहे हैं, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध में वीरता के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किए गए थे। मेधा होशियार सिंह दहिया की पत्नी के रोल में हैं।
23 जनवरी को रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, आन्या सिंह और सोनम बाजवा जैसे कई बड़े सितारे नजर आएंगे। टी-सीरीज फिल्म्स और जेपी फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को थिएटर में रिलीज होगी।
