Summary: कियारा आडवाणी की बेटी सरायाह की क्यूटनेस पर आ गया फैंस का दिल
कियारा आडवाणी ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये अपनी बेटी सरायाह की पहली झलक फैंस को दिखाई। मैगजीन पढ़ते हुए मां-बेटी का यह प्यारा पल सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया।
Kiara Advani Daughter: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी प्रोफेशनल जिंदगी से ज्यादा अपनी बेटी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में कियारा ने अपने फैंस के लिए पहली बार अपनी बेटी सरायाह की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की। यह पल न सिर्फ कियारा के लिए खास था, बल्कि उनके फैंस के लिए भी किसी सरप्राइज से कम नहीं रहा।
इंस्टाग्राम स्टोरी में दिखा मां-बेटी का क्यूट मोमेंट
5 जनवरी की शाम कियारा आडवाणी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह अपनी बेटी के साथ एक मैगजीन पलटती नजर आ रही हैं, जिसमें कियारा की ही तस्वीरें छपी हुई हैं। वीडियो में कियारा की आवाज सुनाई देती है, जिसमें वह बहुत प्यार से अपनी बेटी से बात कर रही हैं।
वह कहती हैं, “तुम मम्मा की मैगजीन पढ़ना चाहती हो? चलो देखते हैं मम्मा कहां है।” जैसे ही मैगजीन में कियारा की तस्वीर आती है, कैमरे में सारायाह की नन्ही उंगलियां दिखाई देती हैं। कियारा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “मैं और मेरी मिनी सोमवार को मैगजीन पढ़ने को इन्जॉय कर रहे हैं।”।
जुलाई 2025 में जन्म हुआ सरायाह का
कियारा आडवाणी और उनके एक्टर पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 15 जुलाई 2025 को अपनी बेटी का स्वागत किया था। मुंबई के रिलायंस अस्पताल में जन्मी सारायाह ने कपल की जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया। हालांकि बेटी के जन्म के बाद दोनों ने काफी समय तक उसकी झलक को दुनिया से बचाकर ही रखा। नवंबर 2025 में कियारा और सिद्धार्थ ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये अपनी बेटी का नाम फैंस के साथ शेयर करते हुए उसका नाम सरायाह बताया। तभी से लोग उनकी नन्ही परी की एक झलक पाने के लिए बेसब्र थे और उनकी यह ख्वाहिश अब जाकर पूरी हुई है।
मां बनने के बाद बदली कियारा की दुनिया
मां बनने के बाद कियारा के जीवन में एक अलग ही ठहराव और सुकून नजर आने लगा है। सोशल मीडिया पर भी वह अब ज्यादा निजी और इमोशनल पलों को शेयर करती दिखाई दे रही हैं। हाल ही में जब वह मां बनने के बाद पहली बार शूट पर लौटीं, तब भी उन्होंने अपने बेहद निजी पलों को अपने फैंस के साथ शेयर किया। उन्होंने अपनी मां के हाथ से लिखे लेटर को भी शेयर किया, जो मां बनने के बाद उनके शूट पर लौट जाने को लेकर बेहद खुश थीं।
काम के मोर्चे पर भी पूरी तरह एक्टिव हैं कियारा
मां बनने के बावजूद कियारा ने अपने करियर की रफ्तार धीमी नहीं होने दी है। वह जल्द ही फिल्म “टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स” में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रही हैं और इसमें कन्नड़ सुपरस्टार यश भी में हैं। ‘टॉक्सिक’ में कियारा नादिया के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में नयनतारा गंगा के रोल में हैं, जबकि हुमा कुरैशी एलिजाबेथ की भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा तारा सुतारिया, रुक्मिणी वसंत, अक्षय ओबेरॉय और सुदेव नायर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
यह फिल्म 19 मार्च 2026 को थिएटर में रिलीज होने वाली है। खास बात यह है कि फिल्म को कन्नड़ और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में शूट किया गया है, जबकि अन्य भारतीय भाषाओं में इसके डब्ड वर्जन भी रिलीज किए जाएंगे।
