Summary: “बॉर्डर 2” से दिलजीत दोसांझ का लुक हुआ रिलीज, बने हैं फाइटर पायलट
‘बॉर्डर 2’ से रिलीज दिलजीत दोसांझ का पहला लुक दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा रहा है। युद्ध के बीच पायलट के रूप में उनका गंभीर लुक इस सीक्वल को शानदार तरीके से दर्शाता है।
Diljit Dosanjh Border 2 Look: जब से “बॉर्डर 2” के बनने की चर्चा शुरू हुई, तब से ही इस फिल्म का सब इंतजार कर रहे हैं। अब जब फिल्म बन गई है और सनी देओल के साथ वरुण धवन के पहले लुक रिलीज हो चुके हैं, तो लोगों को दिलजीत दोसंझ के पहले लुक का इंतजार था। आज यह इंतजार भी खत्म हुआ, दिलजीत दोसंझ के पहले लुक को रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर में दिलजीत फाइटर जेट के कॉकपिट में बैठे दिखाई देते हैं, जिसे देखकर फैंस के बीच रोमांच और भी बढ़ गया।
“बॉर्डर 2” में फाइटर पायलट बने हैं दिलजीत
अपने म्यूजिक और एक्टिंग से फैंस के दिल में अपनी जगह बना चुके दिलजीत दोसांझ फिल्म “बॉर्डर 2” में ऐसे लुक में नजर आ रहे हैं, जिसे उनके चाहने वालों ने पहले कभी नहीं देखा होगा। लेटेस्ट रिलीज किए गए लुक में वह एक फाइटर जेट के कॉकपिट में बैठे दिखाई देते हैं। उनके चेहरे पर चोट के निशान हैं, आंखों में मजबूती, और हवा में तैरती आग की लपटों के बीच उनकी यूनिफ़ॉर्म युद्ध की स्थिति बयान करती नजर आती है। कहा जा रहा है कि “बॉर्डर 2” में दिलजीत दोसांझ भारतीय वायुसेना के बहादुर फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
दिलजीत के पोस्टर के साथ खास है कैप्शन
फिल्म के निर्माताओं ने दिलजीत के पहले लुक वाले इस पोस्टर को रिलीज करते हुए कैप्शन भी बड़ा शानदार लिखा है। इसके कैप्शन में लिखा है, “इस देश के आसमान में गुरु के बाज पहरा देते हैं।” यह दमदार लाइन न केवल इस सीन की गंभीरता को बयान करती है है, बल्कि उस इमोशनल हिम्मत को भी दर्शाती है जो इस फ्रेंचाइजी की पहचान रही है। बैकग्राउंड में दुश्मन के विमान दिखते हैं, जो दिलजीत के जेट को निशाना बना रहे हैं।
दिलजीत ने भी शेयर की वीडियो
दिलजीत ने खुद भी अपने सोशल मीडिया पर एक छोटा वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पायलट की यूनिफॉर्म में दिखाई देते हैं और बैक ग्राउंड में ‘बॉर्डर’ का सदाबहार गीत “संदेशा आया है” की धुन सुनाई दे रही है। इस वीडियो के रिलीज होते ही इसे 4.7 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। इस वीडियो पर दिलजीत के फैंस ने उन्हें ढेर सारी बधाई भी दी है।
“बॉर्डर 2” की नई पीढ़ी, नई कहानी लेकिन जज़्बा वही
“बॉर्डर 2” सिर्फ एक सीक्वल नहीं है, बल्कि एक इमोशन को जिया जाने वाला पल है, एक कहानी है। 1997 की मूल फिल्म ने भारत पाक युद्ध 1971 की कहानी को ऐसे पेश किया था कि वह आज भी देशभक्ति फिल्मों की मिसाल मानी जाती है। नई फिल्म भी उसी संघर्ष और उसी इमोशन को अलग तरह से दिखाने वाली है। इस बार एक्टर्स की लिस्ट में सनी देओल के अलावा, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा नजर आने वाले हैं।
रिपब्लिक डे वीकेंड पर “बॉर्डर 2” होगी रिलीज
निर्माता भूषण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने मिलकर इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया है। फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है, यानी गणतंत्र दिवस वीकेंड पर। दिलजीत से पहले सनी देओल और वरुण धवन के फर्स्ट लुक भी जारी किए जा चुके हैं, जिन्हें देखकर दर्शकों ने काफी उत्साह दिखाया। अब दिलजीत के एक्शन से भरपूर लुक ने माहौल को और भी गर्म कर दिया है।
