Special Ops Season 2 Trailer
K.K Menon in Special Ops Season 2

Overview:

स्पेशल ऑप्स सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें के.के. मेनन एक बार फिर हिम्मत सिंह के रोल में नजर आ रहे हैं। देशभक्ति, सस्पेंस और हाई-ऑक्टेन एक्शन से भरपूर ये सीजन डिज्नी + हॉटस्टार पर जल्द स्ट्रीम होगा। ऐसे में फैंस ट्रेलर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

Special Ops 2 Trailer: डिज्नी+हॉटस्टार की सबसे पॉपुलर थ्रिलर वेब सीरीज में से एक “स्पेशल ऑप्स” एक बार फिर से दर्शकों के बीच तहलका मचाने के लिए एकदम तैयार है। जी हां, आपको बता दें “स्पेशल ऑप्स सीजन 2” का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। जिसमें एक बार फिर से के.के मेनन अपने आईकॉनिक किरदार हिम्मत सिंह के रूप में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है, कि इस बार मिशन और भी ज्यादा खतरनाक और दुश्मन पहले से कई गुना ज्यादा चालाक हैं। ऐसे में क्या आप भी स्पेशल ऑप्स सीजन 2 के लिए एक्साइटेड हैं…?

स्पेशल ऑप्स सीजन 2 में एक बार फिर के.के मेनन की दमदार वापसी

स्पेशल ऑप्स सीजन 1 में हिम्मत सिंह के किरदार से दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाने वाले एक्टर के.के मेनन। एक बार फिर से स्पेशल ऑप्स सीजन 2 में अपनी दमदार वापसी के लिए तैयार हैं। ऐसे में आपको बता दें, के.के मेनन का किरदार इस बार पहले से ज्यादा शार्प लग रहा है। ट्रेलर में उनके डायलॉग्स, एक्शन सीन और गंभीरता साफ तौर पर दर्शकों को एकबार फिर से इंप्रेस करने में कामयाब है। फैंस को सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार था। और ट्रेलर को देखने के बाद ये कहा जा सकता है, कि यह इंतजार बिल्कुल वाजिब था।

स्पेशल ऑप्स सीजन 2 में होगा हाई-ऑक्टेन एक्शन और साजिश

स्पेशल ऑप्स सीजन 2 के ट्रेलर में एक बार फिर देश के खिलाफ बड़ी साजिश की झलक मिलती है। और इसी साजिश को जानकर हिम्मत सिंह और उनकी टीम इसे सुलझाने निकलते हैं। ट्रेलर में अंडरकवर मिशन, इंटरनेशनल सेटिंग्स और तेजी से बदलते ट्विस्ट कहानी को और अधिक दिलचस्प बनाते हैं। इसके अलावा ट्रेलर में दिखाए गए बेहतरीन लोकेशंस और बैकग्राउंड इसे इंटरनेशनल लेवल की सीरीज बना रहे हैं।

ट्रेलर लॉन्च के साथ दिखी दर्शकों की एक्साइटमेंट

सोशल मीडिया पर ट्रेलर के रिलीज के साथ ही “#special ops 2” ट्रेंड कर रहा है। जिसमें शो के फैंस हिम्मत सिंह के नए मिशन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में आपको बता दें, स्पेशल ऑप्स सीजन 2 की स्ट्रीमिंग जल्द ही disney + hotstar पर शुरू हो जाएगी। हालांकि ट्रेलर लॉन्च पर सीजन की रिलीज डेट का कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन यह उम्मीद की जा रही है। कि जुलाई की शुरुआत तक यह सीरीज दर्शकों के सामने होगी।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...