Summary: हर महिला की वॉर्डरोब में होने चाहिए ये 5 ब्लाउज़ डिज़ाइन
साड़ी का लुक तभी पूरा होता है जब उसके साथ सही ब्लाउज़ पहना जाए। हर बार नया ब्लाउज़ बनवाना मुश्किल हो सकता है, इसलिए वॉर्डरोब में कुछ यूनिवर्सल डिज़ाइन होना जरूरी है।
Essential Blouse Color: भारतीय परंपरा में साड़ी न केवल एक पारंपरिक परिधान है, बल्कि महिलाओं के फैशन एक्सप्रेशन का एक खूबसूरत माध्यम भी बन चुकी है। साड़ी को पहनने के ढेरों तरीके हैं, लेकिन उसका पूरा लुक तब ही निखरता है जब उसके साथ परफेक्ट ब्लाउज़ पेयर किया जाए।
आजकल महिलाएं स्टाइलिश दिखने के लिए हर साड़ी के साथ अलग-अलग ब्लाउज़ ट्राई करती हैं। पर हर बार नया ब्लाउज़ बनवाना आसान नहीं होता, समय, फैब्रिक और बजट सभी फैक्टर आ जाते हैं। ऐसे में अगर आपकी वॉर्डरोब में कुछ यूनिवर्सल स्टाइल के ब्लाउज़ मौजूद हों, तो किसी भी मौके पर तैयार होना आसान हो जाता है।
आइए जानते हैं 5 ऐसे ब्लाउज़ डिज़ाइन जो हर महिला की वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए…
लेस फैब्रिक ब्लाउज़

लेस फैब्रिक इन दिनों महिलाओं की पहली पसंद बन चुका है। इसका सौंदर्य और हल्का ट्रांसपेरेंसी वाला लुक किसी भी सिंपल साड़ी को रॉयल बना देता है। अगर आपके पास वाइट या ऑफ-व्हाइट कलर का लेस ब्लाउज़ है, तो आप इसे कई तरह की कॉटन या सिल्क साड़ियों के साथ मैच कर सकती हैं। खास बात ये है कि ये ब्लाउज़ रेडीमेड रूप में भी आसानी से बाजार में उपलब्ध होते हैं और किसी भी फंक्शन या डे पार्टी के लिए परफेक्ट लुक देते हैं।
वेलवेट ब्लाउज़

वेलवेट फैब्रिक की खासियत यह है कि यह रिच और क्लासी दिखता है। अगर आप किसी फेस्टिव सीज़न या शादी-पार्टी में जा रही हैं, तो वेलवेट ब्लाउज़ आपके लुक को एकदम रॉयल टच दे सकता है। ये ब्लाउज़ खासतौर पर सिल्क, नेट या शिफॉन जैसी साड़ियों के साथ बेहद आकर्षक लगते हैं। वेलवेट ब्लाउज़ को आप लहंगे या स्कर्ट्स के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं, जिससे यह मल्टीपर्पज़ बन जाता है।
गोल्डन ब्लाउज़

गोल्डन कलर का ब्लाउज़ आपकी वॉर्डरोब का सबसे वर्सेटाइल पीस हो सकता है। चाहे गोटा पट्टी हो, सीक्वेंस वर्क या सिंपल गोल्डन सिल्क – ये ब्लाउज़ लगभग हर फंक्शन में चल सकते हैं। इन्हें आप ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी, सिंपल कॉटन या शिफॉन साड़ी के साथ पहनें, यह हर बार पार्टी-रेडी लुक देता है। गोल्डन ब्लाउज़ उन मौकों के लिए आदर्श हैं जब आपके पास साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज़ न हो और समय कम हो।
ब्रोकेड ब्लाउज़
ब्रोकेड ब्लाउज़ सदाबहार होते हैं और खासकर त्योहारों, शादी-विवाह या पारंपरिक आयोजनों में यह ब्लाउज़ शानदार विकल्प साबित होते हैं। इसकी बनावट और टेक्सचर किसी भी सादी या सॉलिड कलर की साड़ी को ग्लैमरस बना देता है। आप इन्हें डीप नेक, बोट नेक या ज्वेल नेक डिज़ाइन में बनवाकर एक नया लुक पा सकती हैं। ब्रोकेड ब्लाउज़ को आप कुर्ता स्टाइल में भी ट्राई कर सकती हैं।
ब्लैक ब्लाउज़
ब्लैक ब्लाउज़ वॉर्डरोब का बेस्ट बेसिक आइटम है जो लगभग हर तरह की साड़ी के साथ फिट बैठता है। जब कभी आपके पास साड़ी का मैचिंग ब्लाउज़ न हो या जल्दी में तैयार होना हो, तब ब्लैक ब्लाउज़ आपकी पहली पसंद होनी चाहिए। आजकल मार्केट में ब्लैक कलर में नेट, एम्ब्रॉयडरी, कटवर्क या सिंपल कॉटन में कई ऑप्शन मिलते हैं जिन्हें आप अलग-अलग मौकों के अनुसार पहन सकती हैं।
