Bralette Blouse: जब भी ट्रेडिशनल आउटफिट पहनने की बात निकलती है सबसे पहले साड़ी का नाम ही जुबान पर आता है। आए भी क्यों ना क्योंकि यह एक ऐसा ऊटपट है जिसमें हर महिला की खूबसूरती निखर कर सामने आती है। हर महिला के लिए इससे अच्छा एथनिक का आउटफिट दूसरा नहीं हो सकता है। हालांकि आजकल समय-समय पर फैशन में बदलाव होते रहते हैं इसलिए साड़ी लुक में स्टाइल का तड़का लगाना बहुत जरूरी हो गया है। जिस तरह से फैशन के रंगों में बदलाव होता है ठीक उसी तरह से साड़ी के डिजाइंस और उनके साथ पहने जाने वाले ब्लाउज के डिजाइन में भी हर दिन बदलाव होता नजर आता है। एथनिक वियर होने के बावजूद भी आजकल महिलाओं को इस में ग्लैमर का तड़का लगाना पसंद आता है और वह ग्लैमरस लुक अपनाना ज्यादा पसंद करती हैं। कहीं ना कहीं यह जुनून बॉलीवुड में चलने वाले स्टाइल को देखकर ही बाहर आया है जो अब ट्रेंड का हिस्सा बन चुका है। इन दिनों ब्रा लेट ब्लाउज महिलाओं की पहली पसंद बने हुए हैं और आज हम आपको इसी की कुछ डिजाइन के बारे में बताते हैं।
फुल कवरेज

नेट रफल साड़ी के साथ यदि साटन का फुल कवरेज ब्लाउज पहना जाएगा तो बहुत ही शानदार लुक निकलकर सामने आएगा। इससे आपको स्टाइलिश लुक तो मिलेगा ही साथ ही आप कंफर्टेबल भी महसूस करेंगी। इस तरह के ब्लाउज के बैक में नॉट डिजाइन बनवाया जा सकता है और आप चाहें तो इसे राउंड डीप नेक लुक भी दे सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में फ्रंट नेक लाइन ज्यादा डीप नहीं होती है इसलिए आप इसे कंफर्ट के साथ पहन सकती हैं।
स्ट्रैपलेस ब्रालेट

ब्लाउज की डिजाइन में इन दिनों बिकिनी स्टाइल बहुत ज्यादा फेमस हो गया है और जब से फिल्म पठान का गाना बेशर्म सामने आया है तब से इसकी मांग और भी ज्यादा बढ़ गई है। बिकनी पहनने में भले ही आपको झिझक महसूस होती हो लेकिन स्ट्रैपलेस ब्लाउज आपके इस शौक को पूरा कर सकता है। साड़ी के साथ आप इस तरह की डिजाइन रिक्रिएट करके पहन सकती हैं। इस तरह की डिजाइन पहनने में अगर आप अनकंफरटेबल महसूस कर रही हैं तो आप इसमें ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप लगवा सकती हैं जो नजर नहीं आएगी लेकिन आपको कंफर्टेबल फील होगा।
प्लीटेड ब्रालेट

रफल साड़ी के साथ अगर इस तरह का ब्लाउज पहना जाए तो बहुत ही स्टाइलिश लुक निकलकर सामने आएगा। इस तरह की डिजाइन लहंगे के साथ भी अच्छी लगती है लेकिन जब आप इसे साड़ी के साथ पहनेंगी तो कॉकटेल लुक दिखाई देगा। प्लीटेड ब्लाउज की नेकलाइन हॉल्टर ज्यादा अच्छी लगेगी। इससे परफेक्ट लुक तो मिलेगा ही साथ ही कंफर्टेबल भी महसूस होगा।जब आप इस तरह का ब्लाउज पहने तो पल्लू को काउल स्टाइल में ढीला छोड़ दें और कंधे पर पिनअप कर लें, ये बहुत ही शानदार लगेगा।ब्रालेट ब्लाउज की इन खूबसूरत डिजाइंस को जब आप इस तरह से स्टाइल कर साड़ी के साथ कैरी करेंगी तो आपका लुक बिल्कुल परफेक्ट लगेगा। आप इसे किसी भी फेस्टिवल, पार्टी या शादी के हिसाब से अपने पसंदीदा रंगों में चुन सकती हैं।
अंडर वायर ब्रालेट

साड़ी के साथ अंडर वियर ब्रालेट ब्लाउज पहनने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। ब्रालेट की तरह नजर आने वाला ये ब्लाउज साड़ी के साथ क्लब होकर बहुत ही ग्लैमरस लुक देता है। इस के ब्लाउज को कैरी करने के दौरान बल्लू को काउल स्टाइल में डाले। आपकी खूबसूरती निखर कर सामने आएगी। स्ट्रक्चर्ड साड़ी के साथ ये बहुत ही खूबसूरत लगेगा।
3D प्रिंट ब्रा लेट ब्लाउज

ये ब्लाउज साड़ी के साथ पहनने पर बहुत ही खूबसूरत लगते हैं क्योंकि इसमें जो डिजाइन बनाई जाती है वह आपके ओवरऑल लुक को परफेक्ट बनाती है। नेट के कपड़े के साथ की गई कलाकारी से जो अलग-अलग शेप इस ब्लाउज की डिजाइन में उकेरे जाते हैं वह आपको किसी भी साड़ी के साथ ग्लैमरस लुक देने के लिए परफेक्ट है।
