क्या एक ही समय में दो अलग अलग लोगों से प्यार संभव है: Two Time Dating
Two Time Dating

क्या एक ही समय में दो अलग अलग लोगों से प्यार संभव है

मनुष्य का जीवन हर पल बदलता रहता है और ना चाहते हुए भी कभी-कभी ऐसी स्थिति सामने आकर खड़ी हो जाती है जिसमें इंसान खुद भी नहीं समझ पाता कि वह क्या करें और क्या ना करें l उस स्थिति में ना वो रह पाता है और ना ही बाहर निकल पाता है l क्या ठीक है और क्या गलत इस पर विचार डाले बगैर वह उसी जीवन की तरफ आगे बढ़ता ही जाता है l

एक समय पर दो लोगों से प्यार करना या दों लोगों के लिए भावनाएं होना भी ऐसी ही स्थिति है l हमारे आस पास भी बहुत से लोगों ने अपने जीवन में ऐसी ही किसी ना किसी स्थिति का सामना किया हो सकता है l कई बार सुनने में आता है कि कुछ लोग एक ही समय में दो लोगों से डेट कर रहे हैं l हमारे समाज में ऐसी भावनाओं को करैक्टर के साथ जोड़ा जाता है I

आप उन्हें जज ना करें

how to deal this situation

क्योंकि यह होना असंभव नहीं है इसलिए उन लोगों के बारे में गलत राय ना बनाएं जो ऐसा महसूस कर चुके हैं या कर रहे हैं I आप यकीन करें या ना करें ऐसे बहुत से लोग हैं जो एक ही समय में दो अलग-अलग लोगों के लिए प्यार की भावना रखते हैं l इसका मतलब यह नहीं है कि आपको अपने पहले प्यार से अब प्यार नहीं रहा बल्कि अब एक और व्यक्ति आपको अच्छा लगने लगा है lइस प्यार का इजहार करना या ना करना एक अलग बात है l

मनोवैज्ञानिकों का मत

psychologist say yes to such feelings

पुराने समय में इस तरह की स्थिति को लोग स्वीकार नहीं करते थे और इसे गलत मानते थे लेकिन आधुनिक दौर में जब नए लोगों से जुड़ने मिलने के अवसर हमें सहज ही मिलते रहते हैं इसलिए आज की पीढ़ी में इस तरह की दुविधा होने की संभावना ज्यादा रहती है lइंसान में भावनाएं काफी जटिल होती हैं मन बहुत चंचल होता है l यह मुमकिन है कि दो अलग-अलग लोगों की दो अलग अलग खूबीयां हमें एक साथ पसंद हों l

इस विषय में मनोवैज्ञानिक कहते हैं कि यह सौ फीसदी संभव है l उनका कहना है कि आकर्षण काफी सामान्य अनुभव होता है आप पहले से ही किसी रिश्ते में क्यों ना हो इसके बावजूद ऑफिस में, क्लब में, पार्टी या कॉलेज में आप किसी ऐसे शख्स से मिल सकते हैं जिनके लिए आपकी भावनाएं उमड़ने लगती हैं l इसके लिए कभी आप अपने को गुनहगार ना माने क्योंकि आप अकेले नही हैँ l

यह भी पढ़ेंः किस दिन कौनसा काम करने से मिलती है सफलता? जानें शास्त्रों में दर्ज ये बातें: Vastu Shastra

क्या करें ऐसी परिस्थिति में

feelings for two persons is normal

ऐसी स्थिति से कैसे निपटा जाए इसके लिए मनोवैज्ञानिक बताते हैं कि यह अनुभव उलझन भरा और भावात्मक रूप से थका देने वाला हो सकता है l lध्यान रखने वाली बात यह है कि इस तरह के रिलेशन में जितने लोग भी जुड़े हुए हैं किसी की भी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए l हम प्यार में जोश और भावनाओं के जाल में फस जाते हैं l प्यार के इस जुनून भरे एहसास में आखिर में उसी का प्यार जीतेगा जिसकी भावनाएं शुद्ध और सच्ची होंगी तथा आपको धीरे धीरे अपने आप ही अहसास होगा कि दूसरी तरफ सिर्फ आपका कुछ समय का अट्रैक्शन था l

Two Time Dating: मनुष्य का जीवन हर पल बदलता रहता है और ना चाहते हुए भी कभी-कभी ऐसी स्थिति सामने आकर खड़ी हो जाती है जिसमें इंसान खुद भी नहीं समझ पाता कि वह क्या करें और क्या ना करें l उस स्थिति में ना वो रह पाता है और ना ही बाहर निकल पाता है l क्या ठीक है और क्या गलत इस पर विचार डाले बगैर वह उसी जीवन की तरफ आगे बढ़ता ही जाता है l

एक समय पर दो लोगों से प्यार करना या दों लोगों के लिए भावनाएं होना भी ऐसी ही स्थिति है l हमारे आस पास भी बहुत से लोगों ने अपने जीवन में ऐसी ही किसी ना किसी स्थिति का सामना किया हो सकता है l कई बार सुनने में आता है कि कुछ लोग एक ही समय में दो लोगों से डेट कर रहे हैं l हमारे समाज में ऐसी भावनाओं को करैक्टर के साथ जोड़ा जाता है I

आप उन्हें जज ना करें

Two Time Dating
It is possible to have feelings for two persons at the same time


क्योंकि यह होना असंभव नहीं है इसलिए उन लोगों के बारे में गलत राय ना बनाएं जो ऐसा महसूस कर चुके हैं या कर रहे हैं I आप यकीन करें या ना करें ऐसे बहुत से लोग हैं जो एक ही समय में दो अलग-अलग लोगों के लिए प्यार की भावना रखते हैं l इसका मतलब यह नहीं है कि आपको अपने पहले प्यार से अब प्यार नहीं रहा बल्कि अब एक और व्यक्ति आपको अच्छा लगने लगा है lइस प्यार का इजहार करना या ना करना एक अलग बात है l

मनोवैज्ञानिकों का मत

एक समय पर दो लोगों से प्यार करना
psychologist say yes to such feelings


पुराने समय में इस तरह की स्थिति को लोग स्वीकार नहीं करते थे और इसे गलत मानते थे लेकिन आधुनिक दौर में जब नए लोगों से जुड़ने मिलने के अवसर हमें सहज ही मिलते रहते हैं इसलिए आज की पीढ़ी में इस तरह की दुविधा होने की संभावना ज्यादा रहती है lइंसान में भावनाएं काफी जटिल होती हैं मन बहुत चंचल होता है l यह मुमकिन है कि दो अलग-अलग लोगों की दो अलग अलग खूबीयां हमें एक साथ पसंद हों l

इस विषय में मनोवैज्ञानिक कहते हैं कि यह सौ फीसदी संभव है l उनका कहना है कि आकर्षण काफी सामान्य अनुभव होता है आप पहले से ही किसी रिश्ते में क्यों ना हो इसके बावजूद ऑफिस में, क्लब में, पार्टी या कॉलेज में आप किसी ऐसे शख्स से मिल सकते हैं जिनके लिए आपकी भावनाएं उमड़ने लगती हैं l इसके लिए कभी आप अपने को गुनहगार ना माने क्योंकि आप अकेले नही हैँ l

यह भी पढ़ेंः किस दिन कौनसा काम करने से मिलती है सफलता? जानें शास्त्रों में दर्ज ये बातें: Vastu Shastra

क्या करें ऐसी परिस्थिति में

एक समय पर दो लोगों से प्यार करना
feelings for two persons is normal


ऐसी स्थिति से कैसे निपटा जाए इसके लिए मनोवैज्ञानिक बताते हैं कि यह अनुभव उलझन भरा और भावात्मक रूप से थका देने वाला हो सकता है l lध्यान रखने वाली बात यह है कि इस तरह के रिलेशन में जितने लोग भी जुड़े हुए हैं किसी की भी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए l हम प्यार में जोश और भावनाओं के जाल में फस जाते हैं l प्यार के इस जुनून भरे एहसास में आखिर में उसी का प्यार जीतेगा जिसकी भावनाएं शुद्ध और सच्ची होंगी तथा आपको धीरे धीरे अपने आप ही अहसास होगा कि दूसरी तरफ सिर्फ आपका कुछ समय का अट्रैक्शन था l