Vastu Shastra: सनातन धर्म में सभी नए कार्यों को शुभ वार और तिथि देखकर शुरू किया जाता है, ताकि सभी शुरू किए हुए कार्यों में सफलता मिले। हर शुभ दिन का अपना एक अलग प्रभाव होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सकारात्मक परिणाम और प्रगति के लिए व काम की रुकावटों को दूर करने लिए विशेष दिन को देखकर काम शुरू करना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को उसकी मेहनत का पूरा फल प्राप्त होता है और व्यक्ति के मान सम्मान में वृद्धि होती है। ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है कि गलत दिन और गलत समय पर शुरू किए गए कार्य में बहुत सारी बाधाएं आती हैं। इसलिए कार्य में उन्नति के लिए सही दिन का चुनाव बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं कौनसे दिन में किस कार्य को करना व्यक्ति की तरक्की और उन्नति के हिसाब से शुभ माना गया है।
Vastu Shastra: सोमवार, मंगलवार और बुधवार को शुरू करें ऐसे काम

सोमवार का दिन चंद्र ग्रह से जुड़ा है। यदि हम किसी काम को जल्दी पूरा करना चाहते हैं तो उसे सोमवार के दिन शुरू करना चाहिए। नए कपड़े, गाड़ी खरीदने और खाने पीने से जुड़ी वस्तुओं का कार्य भी सोमवार को शुरू करने से बेहतर परिणाम मिलते हैं। हनुमान जी की पूजा अर्चना के साथ भवन निर्माण, जमीन खरीदने बेचने से संबंधित काम, नए चिकित्सालय का निर्माण और टेक्नोलॉजी से जुड़े काम मंगलवार को करने से सकारात्मक परिणाम मिलते हैं। बुधवार के दिन धन के लेन देन और धन के निवेश संबंधी कार्य करना और लौहा खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। साथ ही यात्रा की दृष्टि से भी यह दिन बहुत ही उत्तम होता है।
गुरुवार और शुक्रवार ऐसे कार्यों के लिए बेहतर

गुरुवार के दिन शिक्षा संबंधी, संतान की तरक्की और अनाज की खरीद से जुड़े हुए कार्य शुरू करने चाहिए। क्योंकि गुरुवार का दिन गुरु ग्रह से जुड़ा है। विवाह के लिए मंगल गीतों और अन्य कार्यक्रमों की शुरुआत गुरुवार के दिन करने से घर में खुशहाली बनी रहती है। साथ ही किसी मूल्यवान धातु को खरीदने के लिए गुरुवार का दिन श्रेष्ठ है। यदि किसी कारण हम किसी कार्य को उसके तय दिन पर शुरू नहीं कर पाते हैं, तो उस कार्य को हम शुक्रवार को शुरू कर सकते हैं। साथ ही किसी तरह के कला संबंधी कार्य को शुक्रवार के दिन करने से सफलता प्राप्त होती है।
शनिवार और रविवार को शुरू करें इस तरह के कार्य

यदि किसी काम को हम लंबे समय तक चलाना चाहते हैं तो उसे शनिवार के दिन शुरू करना चाहिए। किसी वस्तु विशेष से जुड़े व्यापार को शनिवार के दिन शुरू करने से अधिक लाभ प्राप्त होता है। सूर्य ग्रह का संबंध शासन और सत्ता से होता है। इसलिए किसी सम्माननीय पद प्रतिष्ठा को ग्रहण करने के लिए रविवार का दिन बेहद ही शुभ होता है। साथ ही घर के लिए लकड़ी का फर्नीचर रविवार को खरीदने से घर में बरकत बनी रहती है।
यह भी पढ़ें: शंख और कुमकुम का यह ज्योतिष उपाय है बेहद कारगर, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत: Shankh Vastu