शंख और कुमकुम का यह ज्योतिष उपाय है बेहद कारगर, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत: Shankh Vastu
Shankh Vastu Tips

Shankh Vastu: हिंदू धर्म में शंख को बहुत ही पवित्र वस्तु माना गया है। सनातन धर्म के सभी परिवारों में शंख का विशेष स्थान है। शंख को मां लक्ष्मी का भाई भी कहते हैं, क्योंकि शंख की उत्पत्ति भी मां लक्ष्मी के जैसे आठवें रत्न के रूप में समुद्र मंथन से हुई थी। किसी भी मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान शंखनाद करना बेहद शुभ माना जाता है। विज्ञान के अनुसार, शंखनाद हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा होता है। ज्योतिष शास्त्र में आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए शंख के वास्तु उपाय बताए गए हैं। मां लक्ष्मी का प्रिय होने के कारण शंख से जुड़े वास्तु उपाय अपनाने से आर्थिक संकट जल्दी दूर होता है। क्योंकि, शंख की पूजा से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती है और धन प्राप्ति का आशीर्वाद देती है। आइए जानते हैं शंख से जुड़े वास्तु उपाय।

Shankh Vastu: शंख और कुमकुम का उपाय

Shankh Vastu
Kumkum and Shankh Vastu

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शंख का संबंध मां लक्ष्मी से है। शास्त्रों में देवी लक्ष्मी का एक नाम ‘श्री’ भी बताया गया है, इसलिए हमेशा पूजा करते समय शंख पर ‘श्री’ लिखना चाहिए। उसके बाद शंख को घर के मंदिर और तिजोरी में रखना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी जल्दी अपनी कृपा करती है। शंख के ऊपर कुमकुम, चंदन और सिंदूर से ‘श्री’ लिखना बहुत ही अच्छा होता है। साथ ही शंख को गंगाजल से स्नान कराना चाहिए और लक्ष्मी मंत्र का जाप करते हुए पूजा करनी चाहिए। शंख का यह वास्तु उपाय करने से घर की आर्थिक तंगी दूर होती है। कर्ज से मुक्ति मिलती है और घर में सुख-समृद्धि आती है।

शंख पर केसर से तिलक

सनातन धर्म में केसर का उपयोग पूजा सामग्री के रूप में किया जाता रहा है। शंख पर केसर के तिलक का वास्तु उपाय धनलाभ के लिए श्रेष्ठ है। मान्यता के अनुसार, पूजा घर और तिजोरी में रखे जाने वाले शंख पर हमेशा केसर से तिलक लगाना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी के साथ-साथ श्रीहरि भी बहुत प्रसन्न होते हैं। इसके बाद श्रीहरि की पूजा और आरती करनी चाहिए। इस उपाय को हर गुरुवार को करने से घर और व्यापार में धन से जुड़ी सभी तरह की समस्याओं से छूटकरा मिलता है। साथ ही गुरु ग्रह भी मजबूत होता है, जिससे व्यक्ति की तरक्की में आ रही सभी रुकावटें दूर होती है।

शंख में रखें तुलसी के पत्ते और जल

shankh ke upay
Tulsi and Ganga Jal on Shankh

धर्मग्रंथों में बताया गया है कि तुलसी, श्रीहरि को बहुत प्रिय है। इसलिए उनसे जुड़ी हर पूजा में तुलसी का उपयोग किया जाता है। ऐसे में घर के मंदिर और तिजोरी में रखे हुए शंख में तुलसी पत्ते और जल भरकर श्रीहरि और मां लक्ष्मी की साथ में पूजा करने से बुध ग्रह से जुड़ी सभी तरह की समस्या दूर होती है। घर में सुख- शांति आती है और ग्रह-क्लेश से छुटकारा मिलता है। जिस घर में परिवार के सदस्य मिलजुल कर प्रेम से रहते हैं, उस घर में मां लक्ष्मी निवास करती हैं।

यह भी पढ़ें: होली पर विवाहित महिलाएं अपनाएं ये उपाय, वैवाहिक जीवन में बनी रहेगी मिठास: Holi 2023 Vastu