घर की निगेटिविटी को दूर करती है फिटकरी, दांपत्य जीवन रहता है खुशहाल, ऐसे करें उपाय: Home Positivity
Home Positivity Tips

Home Positivity: घर में सुख—शांति हो तो जीवन सरल हो जाता है। लेकिन, घर में आए दिन झगड़े, किचपिच, तनाव रहता हो तो अच्छी खासी जिंदगी भी बोझिल लगने लगती है। इससे व्यक्ति जीवन का आनंद नहीं ले पाता है। घर परिवार में अशांति की प्रमुख वजहों में से एक नकारात्मक ऊर्जा भी होती है। घर में नकारात्मक ऊर्जा रहने से जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है और मानसिक तनाव, दुख, परेशानी आदि से जूझना पड़ता है।

वास्तु शास्त्र में घर की नकारात्मकता को दूर करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। जिसमें से एक उपाय फिटकरी का भी है। फिटकरी का उपाय अपनाकर आप घर से नेगेटिव एनर्जी को दूर सकते हैं, जिससे घर परिवार और दांपत्य जीवन में सुख—शांति बनी रहेगी। तो चलिए जानते हैं फिटकरी के ऐसे ही कुछ चमत्कारी उपाय जो जीवन को सरल बनाने में कारगर होते हैं।

Home Positivity: दांपत्य जीवन में बनी रहेगी मधुरता

Home Positivity
Fitkari for Home Positivity

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर पति पत्नी में बहुत समय से अनबन चल रही है तो इसका मतलब है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव ज्यादा है। इससे बचने के लिए आपको नहाने के पानी में फिटकरी का टुकड़ा डालकर स्नान करना चाहिए। ऐसा करने से पति पत्नी के रिश्ते में सुधार आना शुरू हो जाता है और उनके बीच की अनबन दूर होने लगती है। इसी तरह अगर आपका पति आपसे प्रेम नहीं करता है या फिर किसी अन्य स्त्री की ओर आकर्षित, जिस वजह से रिश्ता टूटने की कगार पर है तो फिटकरी का एक टुकड़ा रुमाल या कपड़े में बांधकर उसे पति के तकिए के नीचे रख दें। वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस उपाय से पति के मन में आपके प्रति प्रेम फिर से उमड़ने लगेगा। जिससे पति—पत्नी के बीच रिश्ता पहले की तरह मजबूत होगा।

नकारात्मकता दूर करने में कारगर है फिटकरी

Vastu Tips
Vastu Tips for Home

वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर की नकारात्मकता और वास्तुदोष दूर करने के लिए फिटकरी बेहद कारगर होती है। इसके लिए एक कांच की प्लेट में फिटकरी के टुकड़े खिड़की या दरवाजे के पास रख दें और इसे हर महीने बदलते रहें। इस उपाय से घर की नकारात्मकता दूर होगी और घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होगा। साथ में घर के वास्तुदोष भी दूर होंगे। इसी तरह अगर आपका मन भयभीत रहता है या फिर सोते समय भय बना रहता है तो आप बिस्तर के सिरहाने कांच की प्लेट में फिटकरी रख सकते हैं, इससे आपका डर समाप्त हो जाएगा।

इसी तरह अगर बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता या फिर याद करने के बाद भूल जाते हैं तो उनकी स्टडी टेबल पर एक फिटकरी का टुकड़ा रख दें। इससे स्टडी रूम से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा। जिससे बच्चे का पढ़ाई में मन लगने लगेगा। आप दफ्तर में भी फिटकरी रख सकते हैं, इससे आप मन लगाकर काम कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें: बदलना चाहती हैं किस्मत तो घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक ही नहीं और भी बातों का रखें ध्यान: Main Door Vastu