Fitkari Vastu Tips
Fitkari Vastu Tips

Overview: बुरी नजर, बाधा और कलह से मुक्ति दिलाते हैं फिटकरी के चमत्कारी प्रयोग

फिटकरी सिर्फ सफाई और स्वास्थ्य में नहीं, बल्कि जीवन की हर कठिनाई से निजात दिलाने में मदद करती है। यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है, आत्मविश्वास बढ़ाती है, धन, स्वास्थ्य और रिश्तों में सुधार लाती है। ज्योतिष और वास्तु में इसके उपाय अत्यंत प्रभावशाली माने जाते हैं।

Fitkari Vastu Tips: भारतीय घरों में फिटकरी का इस्तेमाल आमतौर पर पानी को साफ करने, घाव भरने या शेविंग के बाद किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही साधारण सी दिखने वाली फिटकरी ज्योतिष और तंत्र शास्त्र में भी बेहद प्रभावशाली मानी जाती है? अगर इसे सही तरीके से और सही दिन पर इस्तेमाल किया जाए, तो यह आपकी किस्मत तक बदल सकती है। आइए जानते हैं फिटकरी के ऐसे चमत्कारी उपाय जो जीवन की समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकते हैं।

आत्मविश्वास बढ़ाए और इंटरव्यू में सफलता दिलाए

अगर आप मेहनत करने के बावजूद हर बार असफल हो जाते हैं या बार-बार इंटरव्यू में रिजेक्ट हो जाते हैं, तो फिटकरी आपकी मदद कर सकती है।

क्या करें?

हर मंगलवार या शनिवार को फिटकरी का एक छोटा टुकड़ा अपने पास रखें। यह उपाय आत्मबल बढ़ाता है और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है, जिससे आप अधिक कॉन्फिडेंट महसूस करते हैं।

आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा

आपकी आय तो ठीक है लेकिन पैसा टिकता नहीं या खर्चे जरूरत से ज्यादा हो जाते हैं? इसका एक सरल उपाय फिटकरी के साथ जुड़ा है।

क्या करें?

रोज़ नहाने के पानी में थोड़ा सा फिटकरी पाउडर मिला लें और इससे स्नान करें। इससे न सिर्फ मानसिक तनाव कम होता है बल्कि घर की नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है। इससे धन का प्रवाह बना रहता है।

वास्तु दोष दूर करने का उपाय

घर में क्लेश, तनाव या बिना बात की बहसें हों तो यह संकेत हो सकता है कि वहां नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव है।

क्या करें?

गुरुवार को छोड़कर हफ्ते के बाकी दिनों में पोछे के पानी में थोड़ा नमक और फिटकरी मिलाएं। यह उपाय वातावरण को शुद्ध करता है और शांति बनाए रखता है।

बुरी नजर और बाधाओं से रक्षा

अगर आपको लगता है कि आपके घर में बुरी नजर का असर है या कोई अवांछित बाधा बनी हुई है, तो फिटकरी से इसका समाधान संभव है।

क्या करें?

रात को कमरे के किसी कोने में फिटकरी का टुकड़ा रख दें और सुबह उसे बहते पानी में प्रवाहित कर दें। यह उपाय नजर दोष और नकारात्मकता को दूर करता है।

दुकान या व्यापारिक स्थल की बरकत लौटाए

व्यापार में घाटा हो रहा है या दुकान की कमाई लगातार घट रही है?

क्या करें?

एक काले कपड़े में फिटकरी बांधकर अपनी दुकान या ऑफिस के मुख्य द्वार पर टांग दें। यह टोटका व्यवसाय में फिर से बरकत लाने में मदद करता है।

बच्चों को डरावने सपनों से छुटकारा

बच्चे बार-बार डर कर उठते हैं या उन्हें रात में बुरे सपने आते हैं?

क्या करें?

मंगलवार या शनिवार को 50 ग्राम फिटकरी बच्चे के सिरहाने रखें। यह उपाय नींद को शांत करता है और डर से राहत दिलाता है।

रिश्तों की खटास दूर करे

अगर पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आ गई है और रोज़ लड़ाई-झगड़े होते हैं, तो ये उपाय मदद कर सकता है।

क्या करें?

फिटकरी को एक काले कपड़े में बांधकर बिस्तर के नीचे रख दें। माना जाता है कि इससे वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियां कम होती हैं।

कर्ज से मुक्ति का उपाय

अगर आप लंबे समय से कर्ज में डूबे हैं और पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं, तो फिटकरी आपकी सहायता कर सकती है।

क्या करें?

बुधवार को फिटकरी के एक टुकड़े पर सिंदूर लगाएं, उसे पान के पत्ते में लपेटकर कलावा से बांध लें और शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे पत्थर से दबा दें। यह उपाय कर्ज मुक्ति में कारगर माना गया है।

नकारात्मकता मिटाए और धन आकर्षित करे

फिटकरी में नकारात्मक ऊर्जा को सोखने की अद्भुत क्षमता होती है। अगर आप नियमित रूप से इसके पानी से स्नान करें या पोछा लगाएं, तो घर की नेगेटिव एनर्जी खत्म होती है और धन संबंधी बाधाएं दूर होती हैं।

मैं आयुषी जैन हूं, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, जिसने बीते 6 वर्षों में मीडिया इंडस्ट्री के हर पहलू को करीब से जाना और लिखा है। मैंने एम.ए. इन एडवर्टाइजिंग और पब्लिक रिलेशन्स में मास्टर्स किया है, और तभी से मेरी कलम ने वेब स्टोरीज़, ब्रांड...