Fitkari Vastu Upay: ज्योतिष शास्त्र में घर की रसोई में पाए जाने वाली कई चीजों के उपाय बताए गए हैं। इन्हीं चीजों में से एक है फिटकरी। ज्यादातर घरों में फिटकरी को पानी साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, कई लोग त्वचा की कटी-छिली जगह पर खून को रोकने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल करते हैं।
इतना ही नहीं फिटकरी का इस्तेमाल चेहरे की झुर्रियां और पसीने की बदबू को दूर करने के लिए भी किया जाता है। लेकिन आज हम आपको इस लेख के द्वारा फिटकरी के कुछ ज्योतिष उपाय बताने जा रहे हैं, जिनको करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है साथ ही आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलता है तो चलिए जानते हैं।
Also read : Fitkari: फिटकरी के पानी से कुल्ला करने से दूर होंगी ये परेशानियां
सकारात्मक ऊर्जा के लिए यहां रखें फिटकरी

अपने घर की बाथरूम में एक कटोरी में फिटकरी भर कर रखें। 1 महीने तक ऐसा ही रहने दें। फिर उस फिटकरी को पानी में बहा दें, और दूसरी फिटकरी भर कर रख दें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है।
झगड़ों को दूर करने के लिए यहां रखें फिटकरी
अगर हर कभी घर में लड़ाई झगड़े होते रहते हैं या छोटी-छोटी बातों पर अनबन होती रहती है तो ऐसे में घर के मुखिया को रात में सोने से पहले अपने पलंग के नीचे एक लोटा पानी में फिटकरी रखें और सुबह गुरु मंत्र अथवा इष्ट देव के नाम का उच्चारण करें और लोट के जल को पीपल के पेड़ पर अर्पित करें।
आर्थिक तंगी दूर करने के लिए यहां रखें फिटकरी

तमाम कोशिशें के बाद भी तरक्की नहीं मिल पा रही है या कमाया हुआ पैसा ज्यादा समय तक टिकता नहीं है, तो फिटकरी के इस उपाय से जल्द ही आर्थिक तंगी को दूर किया जा सकता है। इस उपाय को करने के लिए एक लाल कपड़े में फिटकरी का छोटा सा टुकड़ा बांधे और उसे अपने पर्स या फिर जहां पर भी आप पैसे रखते हैं वहां रख दें।
बुरे सपनों से छुटकारा पाने के लिए यहां रखें फिटकरी
कई लोगों को बुरे सपने आने की समस्या रहती है। अगर बच्चों को बुरे सपने आते हैं तो वे नींद में उठकर रोने लगते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए डार्क नीले या काले कपड़े में फिटकरी बांधकर तकिए के नीचे रख दें। इस उपाय को करने से बुरे सपने आना बंद हो जाएंगे।
पति-पत्नी के झगड़े को रोकने के लिए यहां रखें फिटकरी
अगर आए दिन पति-पत्नी के बीच झगड़े होते रहते हैं या छोटी-छोटी बातों पर अनबन होती रहती है तो ऐसी स्थिति में बेडरूम की खिड़की पर एक कपड़े में फिटकरी बांधकर टांग दें। इस उपाय को करने के लिए आप किसी भी रंग का कपड़ा लें सकते हैं। ध्यान रखें कि हर हफ्ते फिटकरी बदलते रहें कुछ ही दिनों में आपको असर दिखने लगेगा।
