हर लुक के साथ बेस्ट लगेंगे मल्टी-कलर के ये ब्लाउज, देखें नए डिजाइंस: Multicolor Blouse Designs
Multicolor Blouse Designs

Overview:हर लुक के साथ बेस्ट लगेंगे मल्टी-कलर के ये ब्लाउज, देखें नए डिजाइंस : Multi color blouse designs

आइए जानें कि मल्टी-कलर ब्लाउज किस तरह हर लुक के साथ बेस्ट लग सकते हैं और आजकल कौन से डिज़ाइंस ट्रेंड में हैं।

Multicolor Blouse Designs: फैशन की दुनिया में समय-समय पर नए ट्रेंड्स आते रहते हैं, लेकिन कुछ चीज़ें कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होतीं। जिसमें एक चीज़ है मल्टी-कलर ब्लाउज। मल्टी-कलर ब्लाउज का चार्म हमेशा से ही लोगों के बीच बरकरार रहा है। ये ब्लाउज आपके वॉर्डरोब में वर्सटाइल पीस के रूप में शामिल हो सकते हैं, जिन्हें आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं। आइए जानें कि मल्टी-कलर ब्लाउज किस तरह हर लुक के साथ बेस्ट लग सकते हैं और आजकल कौन से डिज़ाइंस ट्रेंड में हैं।

Also read: मल्टी कलर्ड साड़ी के साथ इन रंगों के ब्लाउज़ को करें स्टाइल

1. एम्ब्रॉएडर्ड मल्टी-कलर ब्लाउज:

Multicolor Blouse Designs
Embroidered Multi-Color Blouse (picture credit – salwar studio)

एम्ब्रॉएडर्ड ब्लाउज हमेशा से ही एलीगेंट और रिच लुक के लिए फेमस रहे हैं। इन दिनों मल्टी-कलर एम्ब्रॉएडर्ड ब्लाउज भी काफी ट्रेंड में हैं। इनमें खासियत होती है कि ये हैंडवर्क और ब्राइट कलर्स के कॉम्बिनेशन में आते हैं, जो किसी भी साड़ी या लहंगे के साथ बिलकुल परफेक्ट मैच हैं।

2. फ्लोरल प्रिंटेड मल्टी-कलर ब्लाउज:

Floral Printed Multi-Color Blouse
Floral Printed Multi-Color Blouse (picture credit – ajio)

फ्लोरल प्रिंट कभी भी काफी ट्रेंड में चल रहा है, ये ऐसा फैशन है जो आउट ऑफ फैशन नहीं होते। जब ये प्रिंट मल्टी-कलर ब्लाउज पर हों, तो इनका लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव  हो जाता है। ये ब्लाउज खासकर समर वेडिंग्स या डे फंक्शन्स के लिए बहुत ही खुबसुरत लगते हैं।

3. पैचवर्क मल्टी-कलर ब्लाउज:

Patchwork Multi-Color Blouse
Patchwork Multi-Color Blouse (picture credit – house of blouse)

अगर आप कुछ हटके कैरी करने का सोच रहे हैं, तो पैचवर्क मल्टी-कलर ब्लाउज ट्राई करें। ये ब्लाउज अलग-अलग फैब्रिक्स और पैटर्न्स के कॉम्बिनेशन से बने होते हैं, जो एक रॉयल लुक देता है, इस ब्लाउज ले साथ आप प्लेन साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। जिससे आपका लुक और भी अट्रैक्टिव लगेगा।

4. मिरर वर्क मल्टी-कलर ब्लाउज:

Mirror Work Multi-Color Blouse
Mirror Work Multi-Color Blouse (picture credit – indiamart)

मिरर वर्क का फैशन हमेशा से ही एथनिक वियर में एक खास स्पेस रखता है। मल्टी-कलर मिरर वर्क ब्लाउज का क्रेज भी इन दिनों काफी बढ़ता जा रहा है। ये ब्लाउज न सिर्फ आपकी साड़ी को एक नया लुक देते हैं, बल्कि आपको हर फंक्शन में सबसे अलग भी बनाते हैं।

5. जॉमेट्रिक पैटर्न:

Geometric Pattern
Geometric Pattern (picture credit – beatitude)

अगर आपको थोड़ा मॉडर्न और ट्रेंडी लुक चाहिए, तो जॉमेट्रिक पैटर्न वाला मल्टी-कलर ब्लाउज को चूज कर सकते हैं। जॉमेट्रिक पैटर्न वाले मल्टी-कलर ब्लाउज को आप किसी भी सिंपल साड़ी या लहंगा के साथ कैरी कर सकते हैं। जिसको वियर करने के बाद आप का लुक न सिर्फ स्टाइलिश लगेगा बल्कि आप सबसे अलग भी लगेंगे।

इस तरह करें स्टाइल:

मल्टी-कलर ब्लाउज को स्टाइल करना आसान है, लेकिन अगर आपको तरह से कैरी करना आता हो तो यकीन मानिये यह बहुत ही गुड लूकिंग लगेगा। जैसे कि अगर आपका ब्लाउज ब्राइट कलर्स का है, तो साड़ी या लहंगा थोड़ा सटल और सॉफ्ट शेड में चुनें, जिससे ब्लाउज का लुक हाईलाइट हो सके। इसके साथ ही, एक्सेसरीज़ का भी ध्यान रखें। हेवी ब्लाउज के साथ मिनिमल ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन बेस्ट रहेगा।

तो ये हैं मल्टी-कलर ब्लाउज जो न केवल एक पार्टी वियर ही नहीं है, बल्कि इन्हें आप कैजुअल आउटफिट्स के साथ भी कैरी कर सकती हैं। मल्टी-कलर ब्लाउज आपकी वॉर्डरोब में एक मास्टरपीस की तरह हैं, जिन्हें आप किसी भी मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। इनकी वर्सटिलिटी और ट्रेंडी डिज़ाइंस की वजह से ये हर लुक के साथ बेस्ट लगते हैं। अगर आप अपने फैशन गेम को अपग्रेड करना चाहती हैं, तो मल्टी-कलर ब्लाउज जरूर शामिल करें।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...