Overview: ज़रीन खान का चौंकाने वाला खुलासा: क्यों नहीं बनेंगी 'बिग बॉस 19' का हिस्सा?
ज़रीन खान ने पारिवारिक ज़िम्मेदारियों और बदतमीज़ी बर्दाश्त न कर पाने के कारण सलमान खान के 'बिग बॉस 19' का ऑफर ठुकरा दिया। उन्हें अजनबियों के साथ रहने में भी असहजता होती है।
Why Did Zarine Refuse To Go to Bigg Boss : बॉलीवुड अभिनेत्री ज़रीन खान ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19′ का ऑफर क्यों ठुकरा दिया। कई सालों से मेकर्स उन्हें शो में लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ज़रीन ने अपने कुछ स्पष्ट कारणों के चलते इस शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है।
पारिवारिक जिम्मेदारियां
ज़रीन खान ने बताया कि उनके ऊपर घर और परिवार की बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं। वह तीन महीने के लिए खुद को सबसे अलग करके घर में नहीं रह सकतीं। उनका कहना है कि उनके बिना घर नहीं चल पाएगा, और यह केवल आर्थिक रूप से नहीं, बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी सच है। वह अपनी मां की सेहत और बाकी चीजों का ध्यान रखती हैं, और एक दिन के लिए भी बाहर जाने पर उन्हें कई बार फोन करना पड़ता है।
बदतमीज़ी बर्दाश्त न कर पाना
यह सबसे बड़ा कारण है। ज़रीन ने साफ तौर पर कहा कि वह किसी भी तरह की बदतमीज़ी या गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं कर सकतीं। उन्होंने कहा कि अगर कोई उनसे ‘उल्टी बात’ करेगा या दुर्व्यवहार करेगा, तो उनका ‘हाथ उठ जाएगा’। उनका मानना है कि इससे बेहतर है कि वह शो में जाएं ही नहीं, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो उन्हें शो से बाहर कर दिया जाएगा।
अजनबियों के साथ रहने में असहजता
ज़रीन ने यह भी बताया कि उन्हें इतने सारे अनजान लोगों के साथ एक घर में रहने में असहजता महसूस होती है। भले ही उन्हें दोस्त बनाने में समय नहीं लगता, लेकिन उन्हें नहीं पता कि वह ऐसी स्थिति में कितनी सहज रह पाएंगी।
शो को पसंद करना, फिर भी दूर रहना
भले ही ज़रीन ने ‘बिग बॉस’ को ठुकरा दिया है, उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें यह शो बहुत पसंद है और उन्होंने इसके लगभग सभी सीज़न देखे हैं, शायद सिर्फ दो-तीन सीज़न ही मिस किए हों। इसके बावजूद, अपने व्यक्तिगत स्वभाव और जिम्मेदारियों के कारण वह इसका हिस्सा नहीं बन सकतीं।
जरीन खान ने स्पष्ट किया कि उन्हें ‘बिग बॉस’ शो पसंद है और उन्होंने इसके लगभग सभी सीजन देखे हैं, लेकिन व्यक्तिगत कारणों और अपने स्वभाव के चलते वह इस शो का हिस्सा नहीं बन सकतीं।
