Zareen Khan
Zareen Khan revealed aksar 2 director

Overview: अनंत महादेवन पर जरीन खान का आरोप

ज़रीन खान ने 'अक्सर 2' के डायरेक्टर और निर्माताओं पर बिना बताये बोल्ड सीन करने का दबाव डालने का आरोप लगाया। फिल्म के प्रीमियर से भी उन्हें दूर रखा गया।

Zareen Khan Revealed Aksar 2 Director: बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री ज़रीन खान ने फिल्म “अक्सर 2” को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने उन्हें जो बताया था, असल में शूटिंग के दौरान वो कुछ और ही निकला। ज़रीन खान, जो साल 2010 में सलमान खान के साथ फिल्म “वीर” से घर-घर में मशहूर हो गईं। तब से लेकर अब तक वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, यह फिल्म तब चर्चा का विषय बन गई जब जरीन ने फिल्म निर्माताओं पर उन्हें बोल्ड सीन करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। 

YouTube video

पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में ज़रीन ने बताया कि जब उन्हें फिल्म “अक्सर 2” की स्क्रिप्ट सुनाई गई थी, तब डायरेक्टर अनंत महादेवन ने साफ कहा था कि यह फिल्म “हेट स्टोरी” जैसी नहीं होगी और इसमें ज्यादा बोल्ड या किसिंग सीन नहीं होंगे। ज़रीन को लगा कि ये एक रोमांटिक थ्रिलर है, जिसमें सीमित बोल्ड कंटेंट रहेगा, इसलिए उन्होंने फिल्म के लिए हामी भर दी।

ज़रीन खान ने बताया कि जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो हर दूसरे दिन कोई न कोई बोल्ड या किसिंग सीन उनको करने के लिए कहा जाता। उन्होंने कहा कि इससे वह काफी अनकंफर्टेबल हो गईं, क्योंकि उन्हें फिल्म साइन करते वक्त ऐसी किसी बात का अंदाजा भी नहीं दिया गया था। उन्होंने साफ कहा कि, “हर दिन शूटिंग पर जाकर कोई न कोई सरप्राइज़ मिल जाता था। कभी कहा जाता था कि यह कपड़े पहनने हैं, अगले दिन कुछ और ही कहा जाता था। उन्होंने कहा कि यह सब उनके लिए झटका देने वाला था।”

इसके साथ ही ज़रीन ने निर्देशक अनंत महादेवन के रवैये पर भी कई सवाल खड़े किए। उन्होंने बताया कि निर्देशक निर्माताओं के सामने कुछ नहीं बोलते थे, लेकिन पीछे से आकर कहते थे कि प्रोड्यूसर उन पर प्रेशर डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि, “वो मेरे सामने कुछ और बोलते थे, लेकिन निर्माता के पास जाकर मेरी शिकायत करते थे।” इससे ज़रीन और प्रोडक्शन टीम के बीच दूरियां बन गईं।

इस कंट्रोवर्सी के बाद ज़रीन खान और फिल्म के निर्माताओं के रिश्ते इतने खराब हो गए कि उन्हें “अक्सर 2” के प्रीमियर पर तक नहीं बुलाया गया। उन्होंने कहा कि, “मैं इस फिल्म की हीरोइन थी, लेकिन मुझे ही फिल्म के प्रीमियर से बाहर कर दिया गया। मेरी इमेज को गलत तरीके से पेश किया गया।”

ज़रीन खान ने साफ बताया कि उन्हें झूठ और जबरदस्ती बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है। उनका कहना है कि सेट पर बिना जरूरत के सीन जोड़े गए, उन्हें बिना परिशन के ही कपड़े और सीन चेंज कर दिए गए, और जब उन्होंने इन सब का विरोध किया तो उन्हें गलत साबित करने का प्रयास किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन दृश्यों में जरूरत नहीं थी वहां भी उनको किस करने के लिए बोला गया।

साल 2017 में रिलीज़ हुई फिल्म अक्सर 2 में ज़रीन खान के साथ गौतम रोडे और अभिनव शुक्ला भी मेन रोल में नजर आए थे। फिल्म को कुछ खास सफलता तो नहीं मिल पाई हालांकि अब ज़रीन के इस खुलासे ने फिल्म को फिर से चर्चा में ला दिया है।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...