prabhas
prabhas

Summary: "प्रभास की ‘द राजा साब’ का नया पोस्टर वायरल: रिबेल स्टार के क्लासिक अंदाज़ की धमाकेदार वापसी"

प्रभास की आने वाली फिल्म द राजा साब के नए पोस्टर और पहले गाने ‘रिबेल साब’ की घोषणा ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है, जहां फैंस उनके पुराने रिबेल स्टार वाले अंदाज़ की वापसी से बेहद उत्साहित हैं। कल्कि 2898 एडी के बाद यह फिल्म प्रभास को एक शरारती, मस्तीभरे स्पेक्ट्रल किरदार में पेश करेगी, जो हॉरर, कॉमेडी और मास एंटरटेनमेंट का पावरफुल मिक्स बनने वाली है।

The Raja Saab First Song: साउथ सुपरस्टार प्रभास एक बार फिर से सुर्खियों में हैं और इस बार वजह है उनकी आने वाली फिल्म द राजा साब का नया पोस्टर, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। फिल्म का नया पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है और फैंस उनकी इस नई झलक को बेहद पसंद कर रहे हैं। प्रभास का यह लुक उनके शुरुआती फिल्मों की याद दिलाता है, जहां उनका कैज़ुअल अंदाज़, एनर्जी और स्टार प्रेज़ेंस दर्शकों का दिल जीत लेती थी। पोस्टर के साथ मेकर्स ने पहला अपडेट भी शेयर किया है, जिसके बाद फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है।

पोस्टर में प्रभास बिल्कुल उस पुराने रिबेल स्टार अंदाज़ में नजर आ रहे हैं, जिसे फैंस ने ‘डार्लिंग’ के शुरुआती दौर से बेहद प्यार दिया है। कलरफुल शर्ट, ब्लैक जीन्स और एनर्जेटिक डांस मूव्स… बस इतना ही काफी था इंटरनेट को एक्साइटमेंट मोड में डालने के लिए। लेकिन असली सरप्राइज तब सामने आया जब प्रभास ने इंस्टाग्राम पर यह भी घोषणा कर दी कि फिल्म का पहला गाना ‘रिबेल साब’ 23 नवंबर 2025 को रिलीज़ होने वाला है। यह गाना प्रभास की स्टारडम, उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस और उस सिग्नेचर स्टाइल का जश्न मनाने वाला है, जिसने उन्हें लाखों दिलों का हीरो बनाया।

कल्कि 2898 एडी की ऐतिहासिक सफलता के बाद द राजा साब उनकी दूसरी रिलीज़ होगी। यहां प्रभास अपने हाल के इंटेंस, सीरियस और भारी-भरकम किरदारों से बिल्कुल उलट दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनका किरदार शरारती, मस्तीभरा और एक नए ट्विस्ट के साथ स्पेक्ट्रल अंदाज़ में होगा, जो फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज है। यह फिल्म प्रभास की ऑन-स्क्रीन इमेज को फिर से एक नई दिशा देने की कोशिश कर रही है और पहला पोस्टर देखकर साफ समझ आता है कि यह फिल्म एक एंटरटेनमेंट-पैकेज होने वाली है जहां हॉरर, कॉमेडी, रोमांस और मास अपील का तगड़ा मिक्स मिलेगा।

डायरेक्टर मरुथी तेलुगु हॉरर-कॉमेडी जॉनर के सबसे भरोसेमंद नामों में से एक हैं और उनके स्टाइल में एक खास टाइमिंग और मनोरंजन का फॉर्मूला होता है, जो फैमिली ऑडियंस को भी थिएटर तक खींच लाने का दम रखता है। फिल्म पीपल मीडिया फैक्टरी के विश्‍वा प्रसाद प्रोड्यूस कर रहे हैं, और इसके संगीत की जिम्मेदारी साउथ के मशहूर कंपोजर थमन एस के कंधों पर है। उनके बीट्स और बैकग्राउंड संगीत ने हमेशा से बड़े स्केल की फिल्मों को और प्रभावशाली बनाया है और फैंस इस फिल्म के लिए भी वैसी ही उम्मीदें रख रहे हैं।

फिल्म में प्रभास अकेले ही नहीं बल्कि एक भव्य कलाकारों की टोली के साथ नजर आएंगे, जिसमें मलविका मोहनन (तेलुगु डेब्यू), निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार जैसे चेहरे शामिल हैं। साथ ही इसमें संजय दत्त और बोमन ईरानी भी अहम किरदार में दिखाई देंगे, जबकि नयनतारा इस फिल्म में एक स्पेशल सॉन्ग के साथ ग्लैमर का तड़का लगाने वाली हैं। दिलचस्प बात यह भी है कि प्रभास इस फिल्म में डुअल रोल निभाते नजर आएंगे और यह बात पहले से ही फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा चुकी है।

फिल्म पांच भाषाओं तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालममें रिलीज़ की जाएगी, जिससे यह साफ है कि निर्माताओं की नजरें फिर से पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर क्लास पर हैं। अब जबकि फिल्म की रिलीज़ डेट भी तय हो चुकी है 9 जनवरी 2026 फैंस के बीच काउंटडाउन शुरू हो चुका है।

द राजा साब की पहली झलक सिर्फ एक पोस्टर नहीं, बल्कि प्रभास की उस स्टारडम के क्लासिक युग में वापसी का संकेत है, जिसे दर्शक बस स्क्रीन पर फिर से महसूस करने का इंतज़ार कर रहे थे। और अब जब ‘रिबेल साब’ गाना भी बस आने ही वाला है, एक बात तय है थिएटर एक बार फिर प्रभास के नाम होने वाला है।

राधिका शर्मा को प्रिंट मीडिया, प्रूफ रीडिंग और अनुवाद कार्यों में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा पर अच्छी पकड़ रखती हैं। लेखन और पेंटिंग में गहरी रुचि है। लाइफस्टाइल, हेल्थ, कुकिंग, धर्म और महिला विषयों पर काम...