Overview: श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को मुंबई पुलिस ने भेजा समन
बॉलीवुड गलियारों में ड्रग्स और अंडरवर्ल्ड के कनेक्शन को लेकर बड़ी हलचल मच गई है। इस मामले में, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई का नाम आ रहा है।
Siddhanth Kapoor Summoned by Mumbai Police: बॉलीवुड गलियारों में एक बार फिर ड्रग्स और अंडरवर्ल्ड के कनेक्शन को लेकर बड़ी हलचल मच गई है। इस बार, यह जांच सीधे तौर पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की कथित ड्रग पार्टियों से जुड़ी है, जिसने कई बड़ी हस्तियों के नाम उजागर किए हैं। इस मामले में, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई और सपोर्टिंग डायरेक्टर सिद्धांत कपूर को मुंबई पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) ने पूछताछ के लिए तलब किया है।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धांत कपूर को 25 नवंबर को एएनसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। यह समन तब आया है जब इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किए गए एक ड्रग तस्कर ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि वह मशहूर हस्तियों के लिए आलीशान ड्रग पार्टियों का आयोजन करता था।
दाऊद इब्राहिम के सिंडिकेट से जुड़ा मामला
मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने हाल ही में एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसके तार कथित तौर पर ड्रग माफिया सलीम डोला से जुड़े हैं। सलीम डोला को अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम का करीबी माना जाता है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य संदिग्ध मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख को दुबई से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी फरवरी 2024 की एक छोटी गिरफ्तारी से शुरू हुई जांच में 15वीं गिरफ्तारी है, जो इस सिंडिकेट के फैलाव को दर्शाती है।
ड्रग पार्टी में शामिल होने वाले बड़े नाम
रिपोर्ट्स बताती हैं कि सलीम डोला के बेटे ताहिर ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले दावे किए हैं। उसका कहना है कि भारत और विदेशों में उनके द्वारा आयोजित ड्रग पार्टियों में बॉलीवुड के कई जाने-माने एक्टर्स, मॉडल, रैपर, फिल्ममेकर और यहां तक कि दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार भी शामिल होते थे।
जिन मशहूर हस्तियों के नाम इस मामले में सामने आए हैं, उनमें श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर, एक्ट्रेस नोरा फतेही, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी, दाऊद की बहन दिवंगत हसीना पारकर के बेटे अलीशाह पारकर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी, फिल्म निर्देशक अब्बास मस्तान और रैपर लोका शामिल हैं। इन नामों के सामने आने से पूरे फिल्म उद्योग में तनाव का माहौल है।
क्राइम ब्रांच और ईडी कर रही है संयुक्त जांच
इन सनसनीखेज दावों के बाद, मुंबई क्राइम ब्रांच अब इस मामले में शामिल सभी मशहूर हस्तियों को तलब करने की तैयारी कर रही है, ताकि उनके बयान दर्ज किए जा सकें। खबर है कि ओरी को भी पहले तलब किया गया था, हालांकि वह पेश नहीं हुए और उन्होंने कुछ और समय मांगा है। इस हाई-प्रोफाइल मामले की गंभीरता को देखते हुए, अब इसकी जांच मुंबई क्राइम ब्रांच और प्रवर्तन निदेशालय (ED) मिलकर कर रहे हैं।
इस संयुक्त जांच का मतलब है कि अब सिर्फ ड्रग्स के लेन-देन ही नहीं, बल्कि इसमें शामिल मनी लॉन्ड्रिंग के पहलुओं पर भी गहन छानबीन की जाएगी। बॉलीवुड और राजनीति से जुड़े बड़े नामों के शामिल होने से इस मामले ने देशव्यापी सुर्खियां बटोर ली हैं और आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
